सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर सैनिकों के कल्याण के लिए सहयोग के लिए अपार उत्साह

उपखण्ड नीमच के राजस्व अधिकारी कर्मचारियों ने जमा की एक लाख की सहयोग राशि
नीमच 30 नवंबर 2023, सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर सैनिकों के कल्याण के लिएजिलेवासियों में आर्थिक सहयोग के लिए अपार उत्साह देखने को मिल रहा है। विभिन्नस्वयंसेवी संस्थाएं अधिकारी, कर्मचारी, एवं संगठन सहयोग के लिए निरंतर आगे आकर, सहयोग राशि जमा कर रहे है। इसी क्रम में उपखण्ड नीमच के सभी राजस्व अधिकारी एवंकर्मचारियों ने सैनिक कल्याण कोष में एक लाख रूपये की राशि जमा की है।एसडीएम डॉ.ममता खेडे एवं समस्त तहसीलदारों ने गुरूवार को कलेक्टर श्री दिनेश जैन,एसपी श्री अमित कुमार तोलानी, एडीएम सुश्री नेहा मीना, को उपखण्ड नीमच के राजस्वअधिकारी कर्मचारियों व्दारा सैनिक कल्याण कोष में एकत्रित कर जमा की गई एक लाखरूपये की राशि की जमा स्लीप भेंट की।इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना, तहसीलदार श्री प्रेमशंकर पटेल, श्रीसंजय मालवीय, श्री नवीन गर्ग, सुश्री कविता कडेला भी उपस्थित थे।