अवैध लकड़ी की चिरानं सिल्लीयो से भरा हुवा टैक्टर ट्रॉली किया तहसीलदार ने किया जप्त

\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\
जिला कलेक्टर के निर्देशन में लकड़ी माफिया पर एक ओर सख्त कार्यवाही
वन विभाग मंदसौर अभी भी सोया कुम्बकर्णीय नीद में,,पर्यावरण को नुकसान पहुँचाने वाले लकड़ी माफियाओं को दे रखी वन विभाग ने खुली छूट
मंदसौर। वन विभाग कि एक ओर बड़ी नाकामी मंदसौर 10 न. नाके से होते हुए अन्तराजीय लकड़ी माफिया इरशाद के यहां से राजस्थान ले जाते समय तहसीलदार मंदसौर ने अवेध लकड़ी कि चिरान सिल्लियो से भरा ट्रैक्टर ट्राली किया जप्त,जप्त कर वन विभाग को किया सुपुर्द ।
लगातार जिले में वन को नुकसान पहुंचाने वाले लकड़ी माफिया बे रोक-टोक अवैध परिवहन कर रहे हैं जिस पर वन विभाग की मोन स्वीकृति देखने को जगह-जगह मिल रही हैं वहीं इस मामले में अब जिला कलेक्टर महोदय के निर्देशन में लगातार लकड़ी माफिया पर कार्रवाई की जा रही हैं,,,पर्यावरण को अगर बचाना है तो ऐसे अवैध लकड़ी माफिया पर कार्यवाही होना बहुत जरूरी है,, कुछ दिन पहले सीतामऊ से हरे फलदार व्रक्ष की अवैध कटाई कर ले जाते हुवे लकड़ी माफिया पर सख्त कार्यवाही के बाद भी दुर्गा कॉस्ट कला केंद्र क्षेत्र से लगातार हरे पेड़ो को काटने का काम कर रहा है