मनोरंजनमंदसौरमंदसौर जिला
पशुपतिनाथ महादेव मेला के रंगमंच पर हुई अलबेला की शानदार प्रस्तुति
सुरेश अलबेला नाइट्स कार्यक्रम का खूब आनन्द लिया श्रोताओं ने
मन्दसौर। भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव मेला के सांस्कृतिक रंगमंच पर प्रतिदिन रात्रि 8.30 बजे से देर रात्रि तक विविध कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। कल रविवार की रात्रि को नगरपालिका परिषद मंदसौर के द्वारा सुरेश अलबेला नाईट्स का आयोजन किया गया। सुरेश अलबेला हास्य व्यंगकार ने रात्रि 9.30 बजे जैसे ही मंच पर आमद दी चहूं और तालियां गूंज उठी। उन्होंने कहा कि ‘‘टेंशन की बात मैं नहीं करता हूॅ क्योंकि इसमें दिमाग पर लोड पड़ता है।’’ उन्होनंे कम पढ़े लिखे लोग भी प्रतिभावान हो सकते है उसे सिद्ध करने के लिये कहा ‘‘आज पढ़े लिखे लोग मेरे जैसे पांचवी पास को सुन रहे है’’। उन्होंने कहा कि अमीर का घर वहीं है जहां बुजुर्ग एवं बच्चे मुस्करा रहे हो’’
सुरेश अलबेला ने शराबियों पर व्यंग करते हुए कहा कि शराबियों के कारण ही कोरोना काल में देश की अर्थव्यवस्था उपर उठी थी। सरकार को भी सबसे ज्यादा भरोसा शराबियों पर था इसलिए उसने दारू की दुकाने सबसे पहले खोलने की अनुमति दी। शराबियों ने भ्ज्ञी एक ही दिन में करोड़ों की दारू पी ली इससे कोरोना काल में देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई। उन्होंने कहा कि भारतीय ट्रेनों में चोरी रोकने के लिये ही रेल्वे अपने शौचालय में डिब्बे को चेन से बांध देते है लेकिन चेन इतनी छोटी रखते है कि वह डिब्बा सही मुकाम तक नहीं जा पाता’’। उनके इस व्यंग पर खूब ठहाके लगे। उन्होंने हकलाने वाले व्यक्ति की भी खुब मिमिक्री की जिसे सभी ने सराहा। सुरेश अलबेला ने दिल्ली सरकार के द्वारा आतिशबाजी पर प्रतिबंध पर भी व्यंग किया और कहा कि मुख्यमंत्री का नाम आतिशी है लेकिन जनता आतिशबाजी नहीं कर सकती। उन्होंने देश की नायिका व नायक कैसे हो उस पर कहा कि ‘‘विमल गुटखे का प्रचार करने वाले हमारे देश के नायक नहीं है बल्कि देश का नायक किसान व जवान है जो खेत में और सीमा पर अपने कर्तव्य का पालन करता है। उन्होंने सेल्फी लेने वाली लड़कियों पर व्यंग किया कि बीड़ी पीने वाले का मुहं और सेल्फी लेने वाले का मुंह एक जैसा होता है।
कार्यक्रम में जितेन्द्र चौहान रतलाम, टीना राव कोटा ने भी एक के बाद एक गीतों की प्रस्तुतियां दी। भोपाल के आरबीएम डांस ग्रुप ने रात्रि 9 बजे गणेश वंदना के गीत पर मनमोहक नृत्य करके कार्यक्रम की शुरूआत की। इससे पूर्व कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पधारे महिला नेत्री सुषमा आर्य, श्रीमती सुनीता पालीवाल, भाजपा नेता पारस मावर, गोपाल पटवा, पूर्व पार्षद सुरेश भावसार, पत्रकार नरेन्द्र अग्रवाल, महेश जैन तहलका, संजय वर्मा, सिंधी समाज के प्रमुख दृष्टानंद नैनवानी, प्रमोद ककनानी, डॉ. कमल संगतानी, वासुदेव सेवानी, राजेश चाहूजा, मनोहर नैनवानी, दयाराम जैसवानी, वासुदेव खेमानी, गिरीश भगतानी, ताराचंद जेठवानी के द्वारा माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इनका सभी अतिथियों का स्वागत नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, मेला सभापति भावना जयप्रकाश पमनानी, मेला समिति सदस्यगण रेखा राजेश सोनी ऐरावाला, ईश्वरसिंह चौहान एडवोकेट, दीपक गाजवा, माया भावसार, दिव्या अनूप माहेश्वरी, संगीता शेलेन्द्र गोस्वामी, नपा सभापति दीपमाला मकवाना, निलेश जैन, पार्षद कमलेश सिसौदिया, गोवर्धन कुमावत, राकेश भावसार, नरेन्द्र बंधवार, नंदलाल गुजरिया, अनूप माहेश्वरी, बब्बू पमनानी आदि के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन चन्द्रशेखर नागदा व संजय चौधरी ने किया।