खेजडी़या में भव्य गरबा महोत्सव का हो रहा आयोजन, पोरवाल समाज अध्यक्ष का किया सम्मान

===============
खेजडिया।प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर नवदुर्गा गरबा उत्सव समिति द्वारा भव्य गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रतिदिन माताएं बहनों एवं युवाओं द्वारा गरबा नृत्य में भाग लेकर तथा उपस्थित ग्राम वासियों द्वारा मां दुर्गा की महा आरती कर आराधना की जा रही है। मां की आराधना की पर्वत के छठे दिवस अंबे मैया के दरबार में गांव के पोरवाल समाज अध्यक्ष धर्मेंद्र धनोतिया का पोरवाल युवा संगठन एवं गणमान्य जनों द्वारा साल श्री फल भेंट कर सम्मान किया गया। उल्लेखनीय के नवरात्रि के के नव दिवसीय माताजी कि आराधना महोत्सव के पश्चात दसवें दिवस दशहरे पर अध्यक्ष श्री धनोतिया कि और से विशाल भोज महा प्रसादी का आयोजन के साथ महोत्सव का विश्राम किया जाएगा।