नीमचमध्यप्रदेशराजनीति

सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों का गुणगान भाजपा सरकार की नाकामी – पार्षद रानी मसूदी

====================

संसदीय क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता का मंदसौर प्रेम हुआ उजागर, मामला पासपोर्ट कार्यालय का

नीमच 9 फरवरी। एक ओर जहां मध्यप्रदेष की सरकार पूरे प्रदेष में 5 फरवरी से लेकर 25 फरवरी तक बडे जोर-षोर औ गाजे-बाजे के साथ अपनी सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों का गुणगान करने के लिए विकास यात्रा निकाल रही है, वहीं ये कहना लाजमी है कि नीमच मंदसौर संसदीय क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता के द्वारा जो निरंतर रूप से नीमच के विकास के साथ दोगला रवैया अपनाते हुए नीमच से तमाम सुविधाएं छीनकर अपने गृहक्षेत्र मंदसौर को दी है, जिससे यह प्रतीत होता है कि ये विकास यात्रा का गुणगान भाजपा सरकार की नाकामी है। उपरोक्त बात कहते हुए कांग्रेस पार्षद रानी हाजी साबिर मसूदी ने एक प्रेस वक्तव्य के माध्यम से बताया कि नीमच का यह दुर्भाग्य रहा है कि जब जब भी मंदसौर संसदीय क्षेत्र में भाजपा के जनप्रतिनिधि चुनकर इस क्षेत्र का केन्द्र में नेतृत्व करने के लिए सांसद बने हैं, तब से लेकर अभी तक इतिहास गवाह है कि नीमच के साथ सौतेला व्यवहार करने के साथ ही इस षहर को सुविधा देने के बावजूद सुविधा छीनना भाजपा के जनप्रतिनिधियों का इतिहास रहा है।

रानी साबिर मसूदी ने अपनी बात को आगे बढाते हुए कहा कि पूर्व में दिवंगत हो चुके सांसद स्व.डॉ.लक्ष्मीनारायणजी पाण्डे ने भी अपने कार्यकाल में नीमच को कुछ सुविधा देने के बजाए नीमच रेल्वे स्टेषन का लोकोषेड उनके कार्यकाल में चित्तौड चला गया। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लहर में पहली बार सांसद बने मंदसौर निवासी सुधीर गुप्ता ने जबसे संसदीय क्षेत्र की कमान संभाली तब से लेकर अभी वर्तमान में निरंतर रूप से नीमच से सुविधाएं छीनकर अपने गृहक्षेत्र में लेकर जा रहे हैं और हमारे क्षेत्र के तीनों विधायक अपने सांसद के सामने चुप्पी साधे रहते हैं और अब जो विकास यात्रा निकाल रहे हैं, क्या हमारे जनप्रतिनिधियों की विकास यात्रा का यही है सच……..

श्रीमती मसूदी ने कहा कि उल्लेखनीय है कि अभी वर्तमान में भी हमारा नीमच जिला सिर्फ नाम का जिला है। आज भी ऐसे तमाम विभाग हैं जो मंदसौर से संचालित हो रहे हैं जहां यदि नीमच जिले के लोगों को उस विभाग में किसी कार्य की जरूरत होती है तो मंदसौर के चक्कर लगाने पडते हैं। वहीं नीमच से रेल सुविधाओं के मामले में भी सांसद सुधीर गुप्ता ने नीमच को कुछ देने के बजाए यहां नीमच रेल्वे स्टेषन के कई स्टापेज बंद करवाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है। वहीं कई ट्रेनों का रूख नीमच से समाप्त भी करवाने में इन्होंने अपनी अहम भूमिका का निर्वहन किया है। ताजा उदाहरण देते हुए श्रीमती मसूदी ने कहा कि अभी हाल ही में सांसद सुधीर गुप्ता ने मंदसौर की एक प्रेस वार्ता में रेल बजट के बाद मंदसौर में पासपोर्ट कार्यालय वहां के कलेक्टर कार्यालय में प्रारंभ करवाने की बात मीडिया के सामने कही है। जबकि सर्वविदित है कि नीमच में तीन साल पूर्व ही जिला कलेक्टर कार्यालय में पासपोर्ट कार्यालय के लिये भवन उपलब्ध होने की जानकारी सांसद को थी, बावजूद इसके अपना घोडा छांव में बांधने के नजरिए से या यूं कहा जाए कि अंधा बांटे रेवडी अपने अपने को देय…. यह कहावत हमारे संसदीय क्षेत्र के सांसद पर सटीक रूप से बैठती है।

श्रीमती मसूदी ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आडे हाथों लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चौहान के निर्देष पर भाजपा सरकार जो विकास यात्रा का बखान करने के लिए पांच फरवरी से लेकर आगामी पच्चीस फरवरी तक कर रही है वह सिर्फ सडकों तक ही सीमित है, धरातल पर कुछ नजर नहीं आ रहा है। श्रीमती मसूदी ने कहा कि यदि हमारे क्षेत्र के जनप्रतिनधियों में जरा भी मर्यादा बची है तो विकास यात्रा का ढकोसला करने के बजाए क्षेत्र की जनता को वे सुविधाएं प्रदान करवाने में अपनी सक्रियता बताएं जो उनके चहेते सांसद निरंतर रूप से नीमच से छीनकर मंदसौर लेकर जा रहे हैं।

श्रीमती मसूदी ने कहा कि नीमच हवाई पट्टी का इतिहास ब्रिटिष षासन के दौर का है। यह दुर्भाग्य है नीमच का कि जबसे भाजपा की सरकार मध्यप्रदेष में आई है, तबसे नीमच हवाई पट्टी को नजरअंदाज कर यहां से पहले मंदसौर में पायलट ट्रेनिंग सेन्टर षुरू हो गया, जबकि नीमच षहर की यह हवाई पट्टी आसपास के कई बडे ष्षहरों से बडी रनवे वाली हवाई पट्टी है। अब क्षेत्रीय विधायक ने आगामी चुनावों को देखते हुए आनन फानन में नीमच में पायलट ट्रेनिंग सेन्टर षुरू करवाने के अलावा करोडों के विकास कार्यों के फ्लेक्स बैनर चौराहों पर जो लगाए हैं, वे मात्र वाहवाही लूटने के जरिया कहा जाए तो कोई अतिष्योक्ति नहीं होगी। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नीमच जिले के केबिनेट मंत्री को चाहिए कि सांसद के प्रति इतना आत्मविष्वास नीमच को अपनी पहचान से नीचे गर्त में ले जाएगा, अभी भी समय है नीमच से जो सुविधाएं छीनकर मंदसौर को जो सांसद द्वारा दी जा रही है, उसे अपने हक में लेते हुए पुरजोर तरीके से प्रयास करें तो विकास यात्रा का सही विकल्प माना जाएगा अन्यथा नहीं। पासपोर्ट कार्यालय नीमच का अधिकार है, जिसके लिए रानी हाजी साबिर मसूदी को आन्दोलन के लिए भी उतरना पडा तो कदम पीछे नहीं हटेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}