ताल युवा उत्सव में छात्रा कु. जैनी ने बेटी बचाओ पर ऊकेरी तस्वीर, रासेयो के गजट पुस्तिका के मुख पृष्ठ पर छपेगी
ताल में युवा उत्सव में छात्रा कु. जैनी ने बेटी बचाओ पर ऊकेरी तस्वीर, रासेयो के गजट पुस्तिका के मुख पृष्ठ पर छपेगी
ताल –ब्यूरो चीफ शिवशक्ति शर्मा
मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार एवं कैलेंडर के अनुसार शासकीय महाविद्यालय ताल में तीन दिवसीय युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है l जिसमें विद्यार्थी बड़ी संख्या में सहभागिता कर रहे है। सर्वप्रथम रांगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l जिसमें अनेक विद्यार्थियों ने भागीदारी की l आवंटित क्रमांक 05 की छात्रा कु जैनी खान बी ए प्रथम ने थीम आधारित सर्वश्रेष्ठ रांगोली बेटी बचाओ पर ऊकेरित की l मध्यप्रदेश राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य प्रमुख डॉ आर के विजय ने राज्य स्तर पर उसकी तारीफ करते हुए उस रांगोली चित्र को मध्यप्रदेश रासेयो गजट पुस्तिका के मुख्य पृष्ठ पर छापने का निश्चय किया हैं l वहीं कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर भारत सिंह मईड़ा ने छात्रा को इनामी राशि 501 से पुरुस्कृत भी किया l इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर राजेश मईड़ा कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर भारत सिंह मईड़ा क्रीड़ा अधिकारी रघुवीर सिंह राणा संयोजक श्रीमती मनस्विनी मुकुल सहित महाविद्यालय परिवार ने हर्ष व्याप्त किया हैं l और छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की है l