शामगढ़ में सब्जी मंडी हनुमान गली के निकट दिनदहाड़े चोरों ने बोला धावा, लाखों की चोरी होने का अंदेशा

==================
शामगढ़। जिले में चोरों की गेंग सक्रिय होती दिखाई दे रही है। जानकारी के अनुसार बुधवार को दिन में शामगढ़ में दिनदहाड़े सब्जी मंडी मजित चौराहा हनुमान गली के निकट गोविंद राम मांदलिया के सुने घर मे चोरी की वारदात हुई है। जन चर्चाओं के अनुसार यह चोरी लाखों रुपए की होने का अनुमान है। बताया जा रहा है कि जिन के घर चोरी हुई है वह पूर्व विधायक राधेश्याम मांदलिया के रिश्तेदार हैं। जन चर्चाओं कि माने तो जिले में बदमाश चोरों की गेंग सक्रिय होती जा रही है। यह गैंग मोटरसाइकिल लिया साइकिल पर कोई भी चीज बेचने के बहाने गलियों के अंदर तक जाते हैं उस दौरान रेकी करते हैं उसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। ऐसे ही चोरों द्वारा शामगढ़ में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले हो सकता हैं। इधर चोरी की घटना की खबर मिलते ही थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचें तथा चोरी की वारदात स्थल का मौका मुआयना कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस द्वारा खबर लिखे जाने तस्दीक की जा रही थी। वही चोरी की घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि बदमाश चोरों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।