समस्यामध्यप्रदेशमुरैना

देश के लिए मर मिटने वाले जवान को दो गज जमीन नसीब नहीं, झाड़ियों में अंतिम संस्कार

===================

 

मुरैना। जिले से आई एक तस्वीर ने सबको झकझोर दिया बिमारी के चलते सेना के जवान की मौत हो गई थी गांव में मुक्तिधाम न होने की वजह से झाड़ियों के बीच सेना के जवान का अंतिम संस्कार करना पड़ा अंतिम संस्कार की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कलेक्टर ने मामले की जांच करने की बात कही है।

बीएसएफ जवान का अंतिम संस्कार झाड़ियों के बीच हुआ

मुरैना जिले के पचोखरा पंचायत निवासी बीएसएफ जवान उदयवीर सिंह जादौन की मौत हो गई उदयवीर सिंह लंबे समय से बीमार चल रहे थे इलाज के दौरान चंदीगड़ में उनकी मौत हो गई उनके अंतिम संस्कार के लिए परिजन उनका शव पैतृक गांव नरसिंह पुरा लेकर आए लेकिन पंचायत में मुक्तिधाम की व्यवस्था नहीं होने की वजह से परिजन को झाड़ियों के बीच अंतिम संस्कार करना पड़ा ग्रामीणों ने बताया कि गांव में एक मुक्तिधाम के नाम से जमीन है। लेकिन उसपर सरपंच ने कब्जा किया हुआ है सेना के जवान का झाड़ियों के बीच अंतिम संस्कार की तस्वीरे सोशल मीडिया पर शेयर की जाने लगीं।

इस मामले को लेकर मुरैना अपर कलेक्टर चंद्रभूषण प्रसाद का कहना है कि, यह मामला मेरे संज्ञान में आया है। बहुत दुर्भाग्यपूर्ण मामला है। मैं जिला पंचायत सीईओ से कहकर इसकी जांच करवाता हूं और अगर मुक्तिधाम नहीं है तो मुक्तिधाम बनवाया जाएगा अगर जमीन पर कब्जा है तो उसकी भी जांच कराई जायेगी अगर सरपंच दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}