नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 02 अक्टूबर 2024 बुधवार

==========

प्रभारी मंत्री द्वारा हरखियाखाल विद्युत उपयंत्री चौधरी निलंबित

नीमच- ज़िला योजना समिति की बैठक में प्रभारी मंत्री महोदया के समक्ष नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार को विधानसभा क्षैत्र में भ्रमण के दौरान हरकियाखाल वितरण केंद्र प्रभारी कनिष्ठ यंत्री धनराज चौधरी द्वारा कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही बरतने विद्युत प्रदाय में उदासीनता बरतने, आम उपभोक्ताओं के मोबाइल अटेंड नहीं करने, समय से कनेक्शन जारी नहीं करने, गांव में झूलते तार, टूटे पोल बदलने के कार्य में समय से सुनवाई नहीं करने इत्यादि शिकायते बहुतायत में प्राप्त होने पर अधीक्षण यंत्री नीमच द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुऐ शाजापुर अटैच किया गया।

===========

संस्था सुर कीर्ति के गीत गुलदस्ता ने छोडी अमिट छाप

नीमच। क्षेत्र की नवोदित गायन प्रतिभा के साथ अन्य अनुभवी कलाकारों को मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से संस्था सुर कीर्ति द्वारा गीत गुलदस्ता की प्रस्तुति स्थानीय टाउनहॉल नीमच में रविवार 29 सितम्बर की शाम आयोजित की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन से हुआ। तत्पश्चात् अतिथियों का स्वागत गुलदस्ता भेंटकर किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में नपाध्यक्ष श्रीमति स्वाति चौपडा, सोश्यल इंफ्लुऐंसर तथा मोटिवेशनल स्पीकर परिधि भटनागर, समाजसेवी श्रीमती संगीता जारोली, ज्ञानोदय यूनिवर्सिटी डायरेक्टर अनिल चौरसिया, ज्ञानोदय यूनिवर्सिटी चांसलर श्रीमती डॉ.माधुरी चौरसिया, एड.मुकेश भटनागर, श्रीमती आशा सांभर, कृति संयोजक किशोर जेवरिया, समाजसेवी शिव माहेश्वरी, समाजसेवी ब्रजेश सक्सेना, श्रीमती वीणा सक्सेना, कृति अध्यक्ष बाबूलाल गौड, श्रीमती उर्मिला गौड, धन्वन्तरि पौधा बैंक अध्यक्ष श्रीमती पुश्पलता सक्सेना, रचना वुमन्स फाउण्डेशन की श्रीमती संध्या नायर, संस्कृति ग्रुप की प्रत्याशा दुबे व नूतन प्लास, संगीता शर्मा, म.प्र.पाराशर समाज के पूर्व अध्यक्ष रघुनंदन पाराशर, थैलेसीमिया वेलफेयर सोसायटी के सत्येन्द्रसिंहसिंह राठौड, पार्शद श्रीमती किरण शर्मा, पार्शद श्रीमती मीना जायसवाल, आईएनओ जिला सचिव रूद्र पाराशर, जे.एस.संगत उपस्थित थे।
कार्यक्रम में महेश शर्मा ने गणेशवंदना की प्रस्तुति दी। पश्चात् मनीश उपाध्याय ने मैं हूं झूम झूम झूम झूमरू……, डॉ.स्वप्निल वधवा ने है अपना दिल तो आवारा…..,माही श्रीवास्तव ने तू इस तरह से मेरी जिंदगी में शामिल है और ये मेरा दिल प्यार का दीवाना……, राहुल गंधर्व ने मेरे ढोलना सुन……, आर्ची सक्सेना ने मैं तेनुं समझावां की और संवार लूं….., श्रीमती कीर्ति श्रीवास्तव की तूने ओ रंगीले कैसा जादू किया……, रिया शर्मा ने गुन गुना रे और अंबर सरिया….., नरेन्द्र सागोरे ने सोचेंगे तुम्हें प्यार….., श्रीमती पूनम सक्सेना नेनो में बदरा छाए…. सत्येन्द्र सक्सेना ने पहला पहला प्यार है….., आलोक श्रीवास्तव ने अरे दीवानों मुझे पहचानों……. मुकेश पंचोली का पल पल दिल के पास….. जैसी शानदार प्रस्तुतियां दीं। संगीत निशा में एक से बढकर एक प्रस्तुतियों ने सुधी श्रोताओं को अंतिम प्रस्तुति तक बांधे रखा। कार्यक्रम निरंतर ऊंचाईयां लिए रहा।
लाइव ऑर्केस्ट्रा रतलाम के जितेंद्रसिंह चौहान एवं साथियों ने गीतों को धुन दी। साथ ही स्थानीय प्रतिभाओं को लेकर बनी वेब सीरीज काला बाजारी जो ओटीटी प्लेटफार्म पर आने वाली है, उसकी थीम प्रस्तुत की गई, जिसका टाइटल म्युजिक विनोद परमार (बूंद स्टूडियो) ने दिया, साथ ही फिल्म डायरेक्ट अनुराग रामावत ने फिल्म के बारे में विस्तार से बताया।
सुर कीर्ति प्रमुख अजय भटनागर, कीर्ति आलोक श्रीवास्तव एवं सत्येन्द्र सक्सेना ने सुर कीर्ति संस्था का परिचय प्रस्तुत करते हुए कहा कि क्षेत्र की नवोदित गायन प्रतिभा के साथ अन्य अनुभवी कलाकारों की प्रतिभागियों को मंच मिले यह प्रयास है। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन सत्येन्द्र सक्सेना के साथ सुश्री प्रीत छाबड़ा ने किया तथा आभार सुरेश राव जाधव ने किया।

==========

समर्थन मूल्‍य पर सोयाबीन उपार्जन की सभी आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं पूर्ण करें- श्री चंद्रा

कलेक्‍टर ने की उपार्जन तैयारियों की विस्‍तार से समीक्षा

नीमच 01 अक्‍टूबर 2024, जिले में सोयाबीन उपार्जन की सभी आवश्‍यक तैयारियां एवं प्रबंध 20 अक्‍टूबर तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उपार्जन केंद्रों पर 25 अक्‍टूबर से खरीदी कार्य प्रारंभ होगा। जिले में लगभग 1.25 लाख हेक्‍टेयर से अधिक सोयाबीन रकबा है और 1.69 लाख मैट्रिक टन सोयाबीन का उत्‍पादन संभावित है। सोयाबीन उपार्जन के लिए किसानों के पंजीयन का कार्य प्रारंभ हो गया है। पंजीयन केंद्रों की संख्‍या वर्तमान में 28 है। जिसे बढ़ाया जाए। पंजीयन केंद्रों, पंजीयन की तिथि आदि के बारे में व्‍यापक प्रचार प्रसार किया जाए। उपार्जन एवं पंजीयन से संबंधित बेनर, फ्लेक्‍स तैयार करवारकर, ग्राम पंचायतों एवं सोयायटियों में लगाया जाए। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में सहकारिता, वेयर हाउस कार्पोरेशन, कृषि, मार्कफेड, विपणन संघ के अधिकारियों, पंजीयन केंद्र प्रभारियों और सभी राजस्‍व अधिकारियों की संयुक्‍त बैठक में सोयाबीन उपार्जन तैयारियों की समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड, सभी एसडीएम एवं अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर ने उपार्जन केंद्रों पर सोयाबीन खरीदी के लिए आवश्‍यक तौल काटों, बारदानों, वैईंग मशीनों और छाया, पानी, भण्‍डारण एवं परिवहन की आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं 20 अक्‍टूबर के पहले सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने सभी सोसायटियों में उपार्जन के लिए किसानों के पंजीयन कार्य की सुविधा उपलब्‍ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही उपार्जन केंद्रों पर आवश्‍यक इंटरनेट , कम्‍प्‍यूटर ऑपरेटर, ग्रेडिंग, क्लिनिंग एवं प्रकाश की व्‍यवस्‍था तथा पर्याप्‍त संख्‍या में बारदाना की व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्‍होने उर्पाजित सोयाबीन के भण्‍डारण एवं खरीदी केंद्र से वेयरहाउस तक परिवहन एवं किसानों को उनकी उपज का समय पर भुगतान करने की पुख्‍ता व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। कलेक्‍टर ने सभी राजस्‍व अधिकारियों को खरीदी केंद्रो का भ्रमण कर, उपार्जन की बेहतर व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करने एवं किसानों के लिए खरीदी केंद्रों पर आवश्‍यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में उप संचालक कृषि श्री बीएस अर्गल, सहायक आयुक्‍त सहकारिता श्री राजू डाबर, जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री आरपी नागदा, एवं अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

=======================

जिले के नगरीय निकायों में स्‍वच्‍छता ही सेवा 2024 पखवाडे़ का समापन आज

स्‍वभाव स्‍वच्‍छता . संस्‍कार स्‍वच्‍छता की थीम पर आयोजित हुआ स्‍वच्‍छता ही सेवा अभियान

नीमच 1 अक्‍टूबर 2024, भारत सरकार एवं मध्‍यप्रदेश सरकार के निर्देशानुसार प्रत्‍येक वर्ष स्‍वच्‍छ भारत मिशन अंतर्गत देश में स्‍वच्‍छता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में नीमच जिले की नगरीय निकायों ने भी अपनी सहभागिता करते हुए निकायों में विभिन्‍न गतिविधियों का आयोजन किया गया । स्‍वच्‍छता ही सेवा अभियान 17 सितंबर 2024 से 2 अक्‍टूबर 2024 तक आयोजित किया गया है। जिसकी थीम स्‍वभाव स्‍वच्‍छता . संस्‍कार स्‍वच्‍छता रखी गई। इसी के साथ सभी निकायों में 2 अक्‍टूबर को स्‍वच्‍छ भारत दिवस समारोह भी आयोजित किया जाकर अभियान का समापन होगा ।

नीमच जिले की निकायों द्वारा बडे कचरा स्‍थल केन्‍द्र ;ब्‍लैक स्‍पॉट का चयन कर उन्‍हें गंदगी मुक्‍त किया गया। निकायों द्वारा सफाई कर्मचारियों का सम्‍मान किया गया उनके स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण के लिए शिविर आयोजित किए गये । नगर में स्‍कूलों, महाविद्यालयों,खेल मैदानों, नदियों एवं खाली प्‍लॉटों की सफाई की गई। बच्‍चों एवं नागरिकों को जागरूक करने हेतु स्‍वच्‍छता की शपथ दिलाई गई। रैली का आयोजन, साईकिल रैली का आयोजन, स्‍वच्‍छता प्रतियोगिता एवं वार्डों में स्‍वच्‍छता सभा आदि का आयोजन निकायों द्वारा किया गया ।

मनासा,जावद,नयागांव द्वारा स्‍कूली विद्यार्थीयों के साथ शहर के मुख्‍य चौराहों पर मानव श्रृंखला बनाकर नागरिकों को स्‍वच्‍छता का संदेश दिया गया एवं विद्यार्थियों को फिल्‍ड विजि़ट करवा कर एफएसटीपी सीएंडडी प्‍लांट एवं 3डी गार्डन का अवलोकन करवाया । पॉलिथिन प्रतिबंध की कार्यवाही भी की गई । नगर पालिका परिषद नीमच द्वारा ब्‍लेक स्‍पाट पर सफाई कार्य कर वार्ड में नागरिको की समस्‍या भी सुनी।नगर परिषद कुकडेश्‍वर द्वारा सफाई मित्रों का स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण कर मंगल वाटिका में एक पेड मॉ के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया।

====================

राजस्‍व अधिकारी स्‍वयं मौके पर जाकर अतिक्रमण हटवाएं-श्री चंद्रा

राजस्‍व अमला नियमित रूप से क्षेत्र में भ्रमण करें

कलेक्‍टर ने राजस्‍व अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश

नीमच 01 अक्‍टूबर 2024, जिले के सभी राजस्‍व अधिकारी नियमित रूप से क्षेत्र का भ्रमण करें, राजस्‍व अधिकारी स्‍वयं राजस्‍व अमले के साथ मौके पर जाकर, अतिक्रमण से संबंधित शिकायतों का निराकरण करें और मौके से अतिक्रमण हटवाएं। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में राजस्‍व अधिकारियों की बैठक में विभागीय समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, सभी डिप्‍टी कलेक्‍टर, सभी एसडीएम एवं तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे।

बैठक में भू-राजस्‍व की विभिन्‍न मदों में बकाया वसूली की प्रगति की समीक्षा में कलेक्‍टर ने निर्देश दिए, कि सभी राजस्‍व अधिकारी इस माह अंत तक निर्धारित लक्ष्‍य का 40 प्रतिशत से अधिक भू-राजस्‍व की वसूली सुनिश्चित करें। वसूली के लिए शिविर आयोजित करें और नोटिस जारी कर, शिविर में ही वसूली करवाएं। कलेक्‍टर ने सभी राजस्‍व अधिकारियों को न्‍यायालयीन प्रकरणों में समय-सीमा में जवाब दावा, प्रस्‍तुत करने के निर्देश दिए। उन्‍होने पूजारियों के रिक्‍त पदों पर नियुक्ति करने और पूजारियों का समय पर मानदेय भुगतान करने के निर्देश भी दिए।

कलेक्‍टर ने सभी राजस्‍व अधिकारियों को कोटवार नियुक्ति के लिए रिक्‍त पदों की पूर्ति करनें और कोटवारों के नये पदों के सृजन के लिए प्रस्‍ता तैयार कर भिजवाने के निर्देश भी दिए। कलेक्‍टर ने सभी राजस्‍व अधिकारियों को अपने साथी पुलिस अधिकारियो के साथ अपने-अपने क्षेत्रों का सतत भ्रमण करने और कानून व्‍यवस्‍था की स्थिति पर कड़ी निगरानी रखने, साथ ही अपने सूचना तंत्र को मजबूत करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में कलेक्‍टर ने आदेशों का अनुपालन, प्रतिवेदन प्रस्‍तुत करने, समग्र खसरा, ई-केवायसी कार्य पूर्ण करने, नामांतरण प्रकरणों का 90 प्रतिशत से अधिक निराकरण करने, स्‍वामित्‍व योजना में ग्राउण्‍ड ट्रूथिंग का शेष कार्य पूर्ण करने, पीएम किसान सम्‍मान निधि के ईकेवायसी एवं आधार से बैंक खाता लिंक करवाने के लिए कार्य को पूरा करवाने के निर्देश दिए।

=================

न्‍यूनतम वेतन की नई दरें लागू

नीमच 01 अक्‍टूबर 2024, श्रम विभाग द्वारा न्‍यूनतम वेतन की नवीन दरें जारी की गई, जो 1 अक्‍टूबर 2024 को लागू है। इसके अनुसार 67 अनुसूचित नियोजनों हेतु अकुशल श्रमिक को 393 रूपये प्रतिदिन, अर्द्धकुशल को 426 रूपये प्रतिदिन, कुशल को 479 रूपये प्रतिदिन तथा उच्‍च कुशल को 529 रूपये प्रतिदिन वेतन देय होगा। इसी प्रकार कृषि मजदूरों को 278 रूपये प्रतिदिन देय होगा। यह जानकारी श्रम कार्यालय नीमच द्वारा दी गई है।

==================

सभी अधिकारी सीएम हेल्‍पलाईन शिकायतों को स्‍वयं देखकर, निराकरण करवाएं-श्री चंद्रा

कलेक्‍टर ने जिला अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश

नीमच 01 अक्‍टूबर 2024, सभी विभागों के जिला अधिकारी अपने विभाग से संबंधित सभी सीएम हेल्‍पलाईन शिकायतों, को एक-एक कर, स्‍वयं देख लें। उनमें निराकरण, प्रतिवेदन दर्ज कर, शिकायतों को संतुष्टि के साथ बंद करवाए। यदि किसी शिकायत पर कोई कार्यवाही शेष नहीं है, तो उसे फोर्स क्‍लोज करवाएं। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिला अधिकारियों की साप्‍ताहिक समीक्षा बैठक में सीएम हेल्‍पलाईन में दर्ज शिकायतों के निराकरण की समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, सभी एसडीएम, डिप्‍टी कलेक्‍टर एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर ने जननी सुरक्षा योजना में लंबित भुगतान से संबंधित सीएम हेल्‍पलाईन की समीक्षा के दौरान मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी को निर्देश दिए, कि अनमोल पोर्टल पर दर्ज हितग्राहियों की जानकारी एवं लंबित भुगतान का कारण, एक्‍सल शीट में तैयार कर, प्रस्‍तुत करें और हर एक शिकायत का निराकरण करें। अनमोल पोर्टल पर हितग्राहियों की जानकारी में जिला स्‍तर से संशोधन संभव ना हो, तो शासन को एक्‍सल शीट भेजकर, भुगतान सुनिश्चित करवाएं। जिससे, कि सीएम हेल्‍पालाईन शिकायतों का निराकरण हो सके। उन्‍होने श्रम अधिकारी को निर्देश दिए, कि नॉन इपीओ से संबंधित एक भी शिकायत लंबित ना रहे। सभी शिकायतों का निराकरण करवाएं और जिन शिकायतों में जिला स्‍तर से कोई कार्यवाही शेष नहीं हो, उन्‍हें फोर्स क्‍लोज करने की कार्यवाही करें। कलेक्‍टर ने खाद्य अधिकारी को नवीन राशन दुकान आवंटन के प्रकरणों का तत्‍काल निराकरण कर, दुकानों का आवंटन करने के निर्देश भी दिए।

कलेक्‍टर ने स्‍वास्‍थ्‍य त‍था महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले के सभी पोषण पुर्नवास केंद्रों में निर्धारित सीटों के अनुरूप सभी सीटों पर मेम एवं सेम श्रेणी के बच्‍चों को भर्ती करवाए। कोई भी सीट खाली ना रहे। यदि एनआरसी में कोई सीट खाली रहती है, तो संबंधित सीडीपीओ की जवाबदेही तय की जावेगी। कलेक्‍टर ने उप संचालक कृषि‍ को नीमच, जावद एवं मनासा में बडे स्‍तर पर प्राकृतिक खेती, जैविक खेती, नैनो, डीएपी, नैनो यूरिया, के उपयोग को प्रोत्‍साहित करने के लिए वृहद स्‍तर पर कृषि संगोष्‍ठी आयोजित करने, तथा औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए निवेशकों के साथ जिला स्‍तर पर परिचर्चा इसी माह आयोजित करने के निर्देश महाप्रबंधक उद्योग एवं एम.पी.आई.डी.सी. को दिए।

===============

वृद्धजन स्‍वास्‍थ्‍य शिविर सम्‍पन्‍न – 88 वृद्धजनों की जांच एवं उपचार

नीमच 01 अक्‍टूबर 2024, अंर्तराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर एक अक्टूबर 2024 को जिला चिकित्सालय नीमच द्वारा निःशुल्क वृद्धजन स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 85 वृद्धजनों ने शिविर का लाभ लिया। सिविल सर्जन डॉ.महेन्द्र पाटिल, डॉ.मनीष यादव, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.संगीता भारती,मनो रोग विशेषज्ञ डॉ.स्वाति वधवा मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ डॉ. भानप्रताप अहीरवार, डॉ.विनय वर्मा डॉ.मनीष पाटीदार, डॉ.निरुपा झा ने पुष्‍पहारों से वृध्दजनों का सम्मान किया।

जिला चिकित्सालय एव मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञों की मेडिकल टीम द्वारा शिविर में आने वाले वृध्दजनों की जांच कर, उपचार किया और निःशुल्क दवाई वितरण की एवं वृद्धजनों की फिजियोथेरपी भी की गई।

===============

रतनगढ़ में 3.22 करोड़ की जलापूर्ति परियोजना का वर्चुअली भूमिपूजन आज

नीमच 1 अक्‍टूबर 2024, अमृत-2.0 योजना अन्तर्गत नगर परिषद् रतनगढ़ में जल आपूर्ति प्रणाली विस्तार कार्य परियोजना का प्रधानमंत्री जी एवं मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव के कर कमलों द्वारा आज 2 अक्‍टूबर को वर्चूअली भूमिपूजन किया जा रहा है। रतनगढ़ अमृत 2.0 योजना में जलापूर्ति प्रणाली विस्तार कार्य के तहत 3.22 करोड़ की राशि स्वीकृत हैं। इस परियोजना के तहत रतनगढ़ में 500 नल कनेक्शन, तथा गुन्दीखेड़ा में पानी की टंकी, गुंजालिया में पानी की टंकी, वार्ड नं 12 पानी की टंकी, निकाय क्षेत्र में 03 बड़ी पानी की टंकी बनाई जाएगी। जिसकी क्षमता 50000 लीटर प्रति टंकी की होगी। इस परियोजना से पेयजल व्यवस्था सुचारू रूप से क्रियान्वित होगी। इसके साथ ही विभिन्न वार्डों में 820 कि.मी.पाईपलाईन बिछाई जावेगी। यह परियोजना इस्काडा सिस्टम द्वारा संचालित होगी। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण 2 अक्टूबर 2024 को प्रातः10 बजे से सामुदायिक भवन रतनगढ़ में किया जावेगा।

====================

कलेक्‍टोरेट में सामुहिक राष्‍ट्रगॉन, म.प्र.गॉन एवं वन्‍दे मातरम का गायन हुआ

नीमच 01 अक्‍टूबर 2024, कलेक्‍टर कार्यालय नीमच में सामुहिक राष्‍ट्रगॉन एवं वंदेमातरम के गायन से अक्‍टूबर माह में कार्यो की शुरूआत हुई। राष्‍ट्रगॉन एवं वन्‍देमातरम का गायन ए.डी.एम. श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ की उपस्थिति में हुआ।

इस मौके पर संयुक्‍त कलेक्‍टर सुश्री प्रीति संघवी, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री संजीव साहू, श्री चंद्रसिंह धार्वे एवं कलेक्‍ट्रेट भवन स्थित सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने सामुहिक रूप से राष्‍ट्रगॉन, वंदे मातरम एवं म.प्र गॉन का गायन किया। तत्‍पश्‍चात शासकीय कार्यों की शुरूआत हुई। कलेक्‍टोरेट, राजस्‍व, भू-अभिलेख, श्रम, आदिम जाति कल्‍याण, आबकारी, खनिज, शिक्षा, कोषालय, पुलिस विभाग, जनसंपर्क, शहरी विकास अभिकरण सहित विभिन्‍न विभागों के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।

=================

इंदिरा नगर नीमच में कम्‍युनिटी भू-खण्‍ड पर जनसुविधा के लिए

सामुदायिक हॉल का निर्माण करवाए – ए.डी.एम.

ए.डी.एम. ने की जनसुनवाई, 92 लोगों की सुनी समस्‍याएं

नीमच 01 अक्‍टूबर 2024, इन्दिरा नगर नीमच के कम्‍यूनिटी भू-खण्‍ड पर जनसुविधाओं को ध्‍यान में रखते हुए, वहां सामुदायिक हॉल का निर्माण करवाए। हाउसिंग बोर्ड इस भूखण्‍ड को विक्रय करने की बजाय सामुदायिक भवन, हॉल निर्माण करने पर विचार करे। यह निर्देश अपर कलेक्‍टर श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ ने सोमवार को कलेक्‍टोरेट नीमच में इंदिरा नगर की पार्षद श्रीमती सुमीत्रा मुकेश पोरवाल एवं रहवासियों के आवेदन पर हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में एस.डी.एम. डॉ. ममता खेड़े, संयुक्‍त कलेक्‍टर श्रीमती प्रीती संघवी, जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री अरविंद डामोर व अन्‍य जिला अधिकारी उपस्थित थे।

जनसुनवाई में अपर कलेक्‍टर श्रीमती गामड़ ने 92 आवेदकों की समस्‍याएं सुनकर उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित जिला अधिकारियों को दिए।

जनसुनवाई में डिकेन की हीना पंवार, इन्दिरा नगर की ललिताबाई, बागपिपलिया की नसीम, जमुनियाखुर्द के गणपतलाल, कनावटी की कैलाशीबाई, डीकेन के बगदीराम, कानका की पुष्‍पाबाई, इन्दिरा नगर की ललिता जैन, झालरी के मुकेश, नीमच के सलीम खां, सरवानिया मसानी के भैरूलाल, बघाना के पूनमचंद, चीताखेड़ा के चौथमल, मोहनलाल, बांगरेड़ के अजीतसिंह, रतनगढ़ की कमलाबाई, हुडको कॉलोनी नीमच की मोनिका, हरवार के पप्‍पुलाल आदि ने भी अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत किए।

============

हाउसिंग बोर्ड को भूमि आवंटन के सम्‍बध में दावे आपत्तियां आंमत्रित

नीमच 01 अक्‍टूबर 2024, एसडीएम डॉ. ममता खेडे ने बताया, कि ग्राम हिंगोरिया तहसील नीमच जिला नीमच की भूमि ग्राम हिंगोरिया सर्वे नं.382, 385, 394/2 कुल रकबा 5.92 हेक्‍टयर म.प्र. गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्‍डल संभाग कार्यालय नीमच द्वारा आवासीय योजना के क्रियान्‍वयन हेतु नजूल निर्वतन नियम 2020 के अंतर्गत नजूल भूमि हस्‍तांतरण/आबंटन के लिए चाही गई है।

एसडीएम ने बताया उक्‍त भूमि आवंटन के संबंध मे यदि किसी व्‍यक्ति, विभाग या संस्‍था को कोई आपत्ति हो, तो वह 4 अक्‍टूबर 2024 तक कार्यालयीन समय में प्रस्‍तुत कर सकता है, बाद अवधि प्राप्‍त किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जावेगा।

==============

अस्पृश्‍यता समाज के लिए कलंक है, विषय पर भाषण प्रतियोगिता संपन्न

नीमच 01 अक्‍टूबर 2024, शासकीय महात्मा गांधी महाविद्यालय जावद के प्राचार्य डॉ.आर.सी. मेघवाल के निर्देशन में गांधी जयन्ती के अवसर पर ‘‘अस्पृश्‍यता समाज के लिए कलंक है‘‘ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजित की गई। कॉलेज के विद्यार्थियों ने इस विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजू लाल पिता गोपाल (बी.ए. तृतीय वर्ष), द्वितीय स्थान, धापू धनगर गोपाल धनगर (बी.ए. प्रथम वर्ष) एवंव तृतीय स्थान संकल्प श्रीवास्तव पिता पंकज श्रीवास्तव (बी.एस-सी द्वितीय वर्ष) ने प्राप्त किया। निर्णायक दल में डॉ. आर. के. पेन्सिया, डॉ. पिंकी कौर, डॉ. निशा शर्मा शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. कविता शर्मा ने किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. राजेश मुजाल्दा, श्री रवीन्द्र राठौर, डॉ. संध्या डूंगरवाल, डॉ. मैना मालवीय, श्रीमती सविता पुरोहित, डॉ. धर्मेन्द्र कुमार, डॉ. गोपाल तिवारी, सुश्री भारती तिवारी, डॉ. अंतिमबाला कन्नौज, श्रीमती टीना लक्षकार, श्रीमती लोकेश कुमारी प्रजापत, श्री मुकेश गुर्जर, श्री पुरूषोत्तम नामदेव, डॉ. गुलरेज खान व समस्त महाविद्यालयीन स्टॉफ, एन.सी.सी. कैडेटस, एन.एस.एस. स्वयं सेवक ओर बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

==============

मंदसौर में मासिक सैनिक सम्मलेन 9 अक्‍टूबर को होगा

नीमच 1 अक्‍टूबर 2024, नीमच मंदसौर जिले के सभी पूर्वसैनिकों, वीरनारियो, विधवाओ और आश्रितों के लिए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा समस्याओं के निराकरण एवं शासकीय, विभागीय कल्याणकारी योजनाओ के बारे में जानकारी देने हेतु जिला सैनिक कल्याण कार्यालय (एच डी एक्स 33 दुमंजिला किटीयानी) मंदसौर में मासिक सैनिक सम्मलेन 9 अक्टूबर 2024 को दोपहर 12.00 बजे आयोजित किया जा रहा है।

जिला सैनिक कल्‍याण अधिकारी श्री संजय दीक्षित ने सभी पूर्व सैनिकों, वीरनारियों, विधवाओं और आश्रितों से आग्रह है, कि सैनिक सम्मेलन के लिए एजेंडा, पॉइंट, सुझाव, समस्याएँ आदि (पूरे विवरण के साथ) जिला सैनिक कल्याण कार्यालय मंदसौर में 7 अक्टूबर 2024 तक लिखित में डाक द्वारा या dswomas@mp.gov.in पर email कर, पहुंचा सकते है। सभी संबंधितयों से इस सम्‍मेलन का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आगृह किया गया है। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष क्रमांक 07422-299117 पर सम्‍पर्क किया जा सकता हैं।

==============

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}