समाचार मध्यप्रदेश नीमच 14 सितंबर 2024 शनिवार
////////////////////////////////
एक शाम गोपाल लाल प्यारे के नाम
नीमच। परिवर्तिनी एकादशी के पावन उपलक्ष्य में नगर के प्रसिद्ध श्री बिचला गोपाल जी मंदिर सराफा बाजार नीमच पर भव्य कीर्तन आज 14 सितम्बर 2024 शनिवार को रात्रि 8.30 बजे से रखा गया है। इस अवसर पर भगवान गोपाल जी महाराज का अलौकिक शृंगार दर्शन एवं बाबा श्याम का भव्य शृंगार किया जाएगा और फलिहारी प्रसाद भगवान को अर्पित कर भक्तों में वितरित किया जाएगा। मधुर भजनों की प्रस्तुति देने बाबा नवीन वैष्णव प्रतापगढ़ (राज.) और संजय गोस्वामी प्रतापगढ़ से पधारेंगे। अगले दिन 15 सितम्बर 2024 रविवार को प्रातः9.00 बजे से श्याम बाबा की ज्योत ली जावेगी। उक्त जानकारी मंदिर पुजारी श्री ओम प्रकाश जी शर्मा (लाला जी) पुजारी ने दी।
==================
जिले में नेशनल लोक अदालत के लिये 19 खण्डपीठें गठित
जिले में आज नेशनल लोक अदालत का आयोजन
नीमच 13 सितम्बर 2024, जिले में 14 सितम्बर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत को लेकर 19 खण्डपीठों का गठन किया गया है। म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सुशांत हुद्दार के मार्गदर्शन में जिला एवं तहसील स्तर पर इस वर्ष की तीसरी नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। लोक अदालत में आपराधिक, दीवानी, एन.आई. एक्ट के चैक बाउंस के प्रकरण, विद्युत अधिनियम एवं मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण से संबंधित प्रकरणों के अतिरिक्त कुटुम्ब न्यायालय में भरण-पोषण, दत्तक, दाम्पत्य संबंधों की पुर्नस्थापना, भरण-पोषण की वसूली आदि से संबंधित प्रकरणों का निराकरण करने के लिये जिला न्यायालय, नीमच, तहसील न्यायालय मनासा एवं जावद के लिये कुल 19 खण्डपीठों का गठन किया गया है। नेशनल लोक अदालत में शासन की ओर से विद्युत आदि से संबंधित प्रकरणों में विशेष छूट भी दी जावेगी। इस अवसर पर सम्पत्तिकर, जलकर एवं बैंकों की रिकवरी से संबंधित प्रकरणों का भी प्रीलिटिगेशन स्तर पर निराकरण किया जाएगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्रीमती नज़मा बेगम ने जिले के नागरिकों से आज 14 सितम्बर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत का लाभ लेने की अपील की है। जिला न्यायाधीश द्वारा जिले के सभी न्यायाधीशगणों को नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए है तथा संबंधित अधिवक्तागणों से भी चर्चा की गई है।
=======================
सर्पदंश से पीड़ित परिवार को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत
नीमच 13 सितम्बर 2024, जिला कलेक्टर नीमच के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जावद श्री राजेश शाह ने राजस्व पुस्तक परिपत्र भाग6(4) के तहत सिंगोली तहसील के ग्राम बडी निवासी सर्पदंश से मृतक सुगनाबाई के वारिस पति छोटूलाल गुर्जर को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। तहसीलदार सिंगोली व्दारा ग्राम बडी निवासी सुगनाबाई पति छोटूलाल गुर्जर की 7 जुलाई 2024 को सुबह सांप के काटने से उपचार के दौरान मृत्यु हो जाने पर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता का प्रकरण तैयार कर, स्वीकृति के लिए एसडीएम जावद को प्रस्तुत किया था। तदानुसार पीड़ित परिवार को एसडीएम जावद व्दारा 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
===========
तीन पीड़ित परिवारों को चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत
नीमच 13 सितम्बर 2024, जिला कलेक्टर नीमच के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नीमच डॉ.ममता खेडे ने राजस्व पुस्तक परिपत्र भाग6(4) के तहत उपखण्ड क्षेत्र नीमच के तीन पीडित परिवारों को चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। एसडीएम नीमच व्दारा तहसील नीमच के ग्राम छायन निवासी सर्पदंश से मृतक रविना पिता भारतलाल भील के वारिस भारतलाल भील को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। तहसीलदार नीमच ग्रामीण व्दारा ग्राम छायन निवासी रविना पिता भारत लाल भील की 22 अगस्त 2024 को सांप के काटने से उपचार के दौरान मृत्यु हो जाने पर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता का प्रकरण तैयार कर स्वीकृति के लिए एसडीएम नीमच को प्रस्तुत किया था। तदानुसार पीड़ित परिवार को एसडीएम नीमच व्दारा 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
एसडीएम नीमच व्दारा चीताखेड़ा निवासी संगीता सेन की 10 मई 2024 को आकाशीय बिजली से मृत्यु हो जाने पर, मृतक संगीता के वारिस पुत्र अभिषेक-विष्णुलाल सेन को भी 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। साथ ही ग्राम चल्दू निवासी निर्मलाबाई ओड की 10 अगस्त 2024 को पानी में डूबने से उपचार के दौरान मृत्यु हो जाने पर मृतक निर्मला बाई की वारिस पुत्री परी, नाना मांगीलाल ओड को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
================
उत्कृष्ट विद्यालय में अंग्रेजी विषय पर मासिक प्रशिक्षण सम्पन्न
नीमच 13 सितम्बर 2024, शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि.नीमच पर अंग्रेजी विषय पर मासिक प्रशिक्षण उप संचालक शिक्षा भोपाल श्री महेशचंद्र जैन की उपस्थिति में शुक्रवार को आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में जिले के सभी हाई स्कूल, हायर सेकेण्ड्री स्कूलों के 117 शिक्षकों ने भाग लिया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर श्री हसन अली सय्यद, श्री एसएन बैरागी ने अंग्रेजी विषय की कठिन अवधारणाओं पर विस्तार से चर्चा की तथा नोट बनाने, लेटर, राईटिंग एवं पिक्चर गाईडेड कम्पोजिशन आदि बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया।
प्रारंभ में श्री महेशचंद्र जैन ने मॉ सरवस्ती के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। इस मौके पर एडीपीसी श्री प्रलयकुमार उपाध्याय,शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि.के प्राचार्य श्री अनिल कुमार व्यास, उपस्थित थे।
=================
आई.टी.आई.मनासा में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ
नीमच 13 सितम्बर 2024, शासकीय आई.टी.आई. मनासा में प्रवेश-2024 के लिए‘‘पहले आओ, पहले पाओ’’राउंड शुरू हो गया है। प्रवेश के लिए शासकीय आई.टी.आई. में इलेक्ट्रोनिक्स मैकेनिक- 10, डीजल मैकेनिक- 3, स्टेनोग्राफी हिन्दी- 18, कोपा की 7 सीटें रिक्त है। इस राउंड में प्रवेश के लिए नवीन रजिस्ट्रेशन, च्वाईस फिलिंग, त्रुटि सुधार 30 सितम्बर 2024 तक किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए शासकीय आई.टी.आई मनासा में संपर्क किया जा सकता हैं।
================
प्लेसमेंट ड्राइव में 122 युवा चयनित
नीमच 13 सितम्बर 2024, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था(आई.टी.आई) रामपुरा मे गुरूवार को सुजुकी मोटर्स प्लांट गुजरात द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजित किया गया। इस प्लेसमेंट ड्राइव में 130 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमे से 122 प्रतिभागियों का प्राथमिक चयन किया गयाहै ।
=================
नीमच जिलेवासी स्वच्छता को आदत बनाएं,
जिले व शहर को स्वच्छता में नम्बर वन पर लाने में सहयोग करें- श्री चंद्रा
कलेक्टर ने स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से किया आव्हान
नीमच 13 सितम्बर 2024, नीमच जिले व नीमच शहर को स्वच्छता के मामले में नम्बर वन बनने की अपार सम्भावनाएं है। नीमच जिले के निवासी एवं सभी स्वयंसेवी संस्थाएं जिले में स्वच्छता के लिए वातावरण निर्माण के कार्य में सहयोग करें। लोग स्वच्छता को अपनी आदत बनाए तथा जिले व शहर को स्वच्छता के मामले में नम्बर 1 पर लाने में सहयोग करें। यह बात कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2024 तक आयोजित होने वाले स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के संबंध में विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, औद्योगिक संगठनों आदि से चर्चा करते हुए कही।
बैठक में एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़, जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी श्री चंद्र सिह धार्वे व जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ श्री अरविंद डामोर, एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री चंद्रा ने कहा, कि सभी लोग, स्वयं सेवी संस्थाए, शैक्षणिक संस्थान आदि सभी मिलकर नीमच शहर एवं जिले को स्वच्छता सर्वेक्षण में नम्बर 1 बनाने का प्रयास करें। लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें, स्वच्छता आमजनों की आदत बनें। उन्होनें कहा, कि जन सहभागिता से व्यापक स्तर पर 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान आयोजित किया जा रहा है। हम अपने कार्यालयों, घरों व उसके आसपास स्वच्छता के प्रति जागरूकता का कार्य करें। नगरीय निकाय तो अपनी जिम्मेदारी का निवर्हन करेगे ही, आमजनों को भी अपनी सहभागिता करनी होगी।
एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़ ने स्वच्छता ही सेवा 2024 पखवाडे के तहत दिन, प्रतिदिन आयोजित की जाने वाली स्वच्छता गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होने कहा, कि स्वयं सेवी संस्थाएं भी स्वच्छता के लिए श्रमदान के लिए निर्धारित स्थान पर कार्य करने की सहमति दे सकती है। बैठक में विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े में हर सम्भव सहयोग का विश्वास दिलाया।
स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत गतिविधियों का आयोजन
बैठक में बताया गया, कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा 2024 पखवाड़े की शुरूआत 17 सितम्बर को होगी। इस दिन शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता ही सेवा अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित होंगे। सभी शासकीय कार्यक्रमों में श्रमदान एवं साफ-सफाई की जावेगी। 18 सितम्बर को सभी शालाओं, कालेजों में स्वच्छता शपथ, पौधारोपण, श्रमदान एवं स्वच्छता रैली, साईकिल रैली, मानव श्रृंखला आयोजित की जावेगी।
19 सितम्बर को ग्राम पंचायतों की बैठक, सफाई मित्रों की पहचान, स्व सहायता समूहों की बैठक, ग्रामसभा स्वच्छता चौपाल, स्वच्छता पर चर्चा, की जावेगी। आंगनवाड़ी केंद्रों में 20 सितम्बर को स्वच्छता शपथ और साफ-सफाई, 21 सितम्बर को स्वास्थ्य संस्थाओं में साफ-सफाई, श्रमदान, स्वच्छता शपथ, 22 सितम्बर को ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर में प्लास्टिक कचरा संग्रहण कार्य, 23 सितम्बर को सी.टी.यू.(चिन्हित स्थानों पर) साफ-सफाई, 24 सितम्बर को ग्रामीण क्षेत्रों में एकत्रित प्लास्टिक कचरा, नगरीय निकायों के ट्रेचिंग ग्राउण्ड, निपटान सेंटर पर पहॅुंचाया जावेगा। जिले के धार्मिक पर्यटन स्थलों पर25 सितम्बर को साफ-सफाई, स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम रखे गये है। सफाई मित्रों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार के लिए 26 सितम्बर को स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे।
स्वच्छता ही सेवा 2024 पखवाड़े के तहत जिले में 27 सितम्बर को घर-घर सम्पर्क, सी.टी.यू. व ग्रामीण क्षेत्रों में मेगा स्वच्छता कार्यक्रम, 28 सितम्बर को ग्रामीण क्षेत्रों में पौधारोपण वाले स्थानों पर साफ-सफाई, 29 सितम्बर को ग्रामीण सी.एस.सी. का रख रखाव एवं संचालन, 30 सितम्बर को ग्रामीण पेयजल स्त्रोंतो की साफ-सफाई के कार्यक्रम एवं गतिविधियां आयोजित की जावेगी। एक अक्टूबर को उत्कृष्ट सी.टी.यू., कालेज, शाला प्रतिस्पर्धा, कार्यालय आदि पुरस्कार वितरण कार्यक्रम एवं 2 अक्टूबर को स्वच्छता दिवस पर कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण स्वच्छता सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इन सभी कार्यक्रमों में स्वयं सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों और आमजनों की सहभागिता का आव्हान किया गया हैं।
=================
मनासा में दस दिवसीय वार्षिक एन.सी.सी.प्रशिक्षण प्रारंभ
नीमच 13 सितम्बर 2024, मध्यप्रदेश स्वतंत्र कम्पनी एनसीसी, नीमच का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 12 सितंबर से 21 सितंबर तक मनासा में लगाया गया हैं। जिसमें नीमच, मंदसौर, रतलाम और इंदौर के विद्यालय व महाविद्यालय के 400 छात्र सैनिक हिस्सा ले रहे हैं। यह शिविर लेफ्टिनेंट कर्नल ज्योति प्रकाश के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। शिविर के दौरान, स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन, सायबर सतर्कता आदि विषयों पर गेस्ट लेक्चर आयोजित किए जाएंगे ताकि कैडेट्स को विभिन्न क्षेत्रों के बारें में जानकारी मिल सके। यह शिविर कैडेट्स के लिए एक अद्वितीय अवसर होगा जहां वे अपने कौशल को विकसित कर सकते हैं और अपने भविष्य के लिए तैयार होंगे। शिविर में दस दिन तक कैडेट्स फौजी जीवन से रूबरू होंगे और फौजी विषयों की प्राम्भिक जानकारी हासिल करेंगे। साथ ही खेल प्रतियोगिता आयोजित कर खेलों के प्रति प्रोत्साहित किया जाएगा।
शिविर के दौरान कैडेट्स के लिए सिकिल सेल थैलेसीमिया की जाँच एवं प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण शिविर का प्रबंध किया गया हैं। एनसीसी शिविर को इस प्रकार आयोजित किया गया हैं, कि बच्चें खेल-खेल में अपने सामाजिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक होंगे। शिविर के शुभारंभ अवसर पर कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल ज्योति प्रकाश ने कहा, कि एनसीसी केडेट्स विकासशील भारत को विकसित भारत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए।
=============