विधानसभा चुनाव की तैयारियां खेताखेडा मतदान केंद्रों का अधिकारीयों ने किया निरीक्षण

***************////*************
विधानसभा चुनाव से पूर्व प्रशासनिक तैयारियो में जुटे अधिकारी
खेताखेड़ा (ईश्वर सूर्यवंशी)। मध्य प्रदेश में नवंबर माह में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी गई है अगस्त से मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण और मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन होना है ऐसे में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों को देखने के लिए जानकारी के अनुसार उप निर्वाचन आयुक्त धर्मेंद्र शर्मा के नेतृत्व में चुनाव आयोग की टीम मध्यप्रदेश में जुलाई माह में पहला दौरा करने जा रही है।प्रदेश के साथ मंदसौर जिले के अधिकारी कर्मचारी विधानसभा चुनाव की तैयारी होने लग चुके हैं जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश में वर्तमान में 64 हजार 100 मतदान केंद्र हैं
बुधवार को सीतामऊ नायब तहसीलदार सुनील अग्रवाल पटवारी नितेश घटिया ने संबंधित कर्मचारियों के साथ खेताखेड़ा मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया एवं मतदान केंद्रों की स्थिति को देखा
सीतामऊ नायब तहसीलदार सुनील अग्रवाल ने बताया कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव कुछ समय बाद होने हैं ऐसे में चुनाव आयोग के साथ स्थानीय प्रशासन में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है टीम के साथ खेताखेड़ा मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया मतदान केंद्रों पर लाइट पेयजल शौचालय की व्यवस्था क्षतिग्रस्त मतदान भवन को देखा अग्रवाल ने बताया कि चुनाव से पूर्व आवश्यक तैयारियां करना जरूरी है ।



