मल्हारगढ़भ्रष्टाचारमंदसौर जिला

अजा बस्ती मांगलिक भवन का निर्माण कार्य चार सालो से पढ़ा काम अधूरा ,अधिकारीयों ने नहीं ली सुध

 

===========

मांगलिक भवन निर्माण एजेंसी संजीत पंचायत है

13 लाख 51 हजार पांच सो रूपये मे बनने वाले मांगलिक भवन चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट

मल्हारगढ़ -संजीत का जहाँ अजा बस्ती मांगलिक भवन जिसकी स्वीकृति 15 वा वित्त वर्ष 2021 मे लागत 13 लाख 51 हजार 500 रूपये हो चुकी थी मगर जनपद पंचायत के सहायक यंत्री व इंजिनियर पंचायत कर्मचारी के ढीले-ढाले रवैये के चलते सालो से अधूरा पढ़ा अजा बस्ती मांगलिक भवन बस स्टेण्ड संजीत का निर्माण कार्य ,खेर इसमें पंचायत का कोई दोष नहीं है ज़ब सहायक यंत्री व इंजिनियर की मिलीभगत से इनकी पंचायतो मे लाखो का घोटाला हो जाता है मनरेगा मे मजदूरों की जगह पोखलेंड जेसीबी के माध्यम से कार्य होता है जिसके बाद जिला पंचायत सीईओ सहायक यंत्री व इंजिनियर को कारण बताओ नोटिस चिपका देते है फिर भि इन भ्रष्ट अधिकारीयों पर कार्यवाही की जगह अभयदान दीया जाता है नेता नगरी के चलते

सूत्रों की माने तो पूर्व मे इस सहायक यंत्री के ट्रांसफर हो चूका था मगर मल्हारगढ़ जनपद से इन सहायक यंत्री महोदया को जनपद का मोह नहीं छूट रहा है अंगद की तरह पैर जमाये बैठे है जनपद मे मगर इनकी पंचायतो मे निर्माण कार्य की गति कछुआ चाल पर अटकी हुईं है

ज़ब इस अजा बस्ती मांगलिक भवन निर्माण कार्य के बारे मे सरपंच जुल्फीकर मेव व सचिव इश्वर लाला गवरी से इनके मोबाइल पर निर्माण कार्य की बात करनी चाही तो इनके द्वारा मोबाइल पर कॉल नहीं उठाया गया!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}