खेलमंदसौर जिलासीतामऊ

“भारत के वर्ल्डकप फाइनल जीतने का जश्न खुशी में सीतामऊ में खेलप्रेमियो दिवानगी

 

सीतामऊ – भारत के पुनः विश्वकप में विश्वविजेता बनने का जश्न उत्साह छोटीकाशी सीतामऊ में देखने को मिला,नगर परिषद अध्यक्ष श्री मनोज शुक्ला, उपाध्यक्ष सुमित रावत, नगर परिषद टीम द्वारा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबले के लिए नगर क्षेत्र के खेलप्रेमियों नागरिकों के लिए नगर परिषद प्रांगण में एलईडी बड़ी स्क्रीन लगाकर लाइव प्रसारण किया गया, जिसमें सीतामऊ नगर के क्रिकेट खेलप्रेमियों में विश्वकप फाइनल मुकाबले के भारत के समर्थन में प्रत्येक चौके, छक्के,विकेट पर ताली बजाकर झूमकर नाचकर फटाखे फोड़कर,खुशी मनाई गई, मैच का रोमांच जैसे-जैसे बढ़ता जा रहा था खेल खिलाड़ियों एवं खेल दर्शकों की संख्या में वृद्धि होती जा रही थी अंत रोमांचक मुकाबले में भारत 7 रनों से विश्वविजेता बना, नगर परिषद प्रांगण में ही उपस्थित सभी खेल प्रेमियों द्वारा विश्व विजेता भारतीय टीम के बनने पर जबरदस्त उत्साह के साथ नाचकर,भव्य आतिशबाजी कर खुशी मनाई गई तत्पश्चात नगर परिषद तत्वाधान में भव्य बाइक वाहन रैली नगर परिषद प्रांगण से प्रारंभ होकर नगर के सदर बाजार, आजाद चोक,गणपति चौक, मोडी माताजी दरवाजा, सुवासरा चौराहा, लदुना चौराहा होकर नगर परिषद प्रांगण में समापन हुआ,

इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला, उपाध्यक्ष सुमित रावत, सभापति विवेक सोनगरा, विधायक प्रतिनिधि पुरणदास बैरागी, गोशाला अध्यक्ष संजय जाट,सभापति प्रतिनिधिदवय दिनेश वर्मा, विजय गिरोठिया, पार्षदगण अरुण सोनी,पार्षद प्रतिनिधि मुकेश चोरड़िया, भाजपा मंडल महामंत्री जितेंद बामनिया, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष नाहरसिंह सिसोदिया, राष्ट्रीय स्वयंसेवक पदाधिकारी गणेश वर्मा,पोरवाल समाज अध्यक्ष मुकेश कारा,जीनगर समाज अध्यक्ष संजय चौहान,युवा मोर्चा महामंत्री गोपाल जाट, पार्षदगण,जनप्रतिनिधी, संग्रामसिंह,सचिन जैन, धर्मेंद शर्मा, बाबू बोहरा, रोहित गुप्ता, नप. प्रशासन नगर के वरिष्ठजन,युवाओं,छोटे बच्चे,समस्त खेलप्रेमीगण उपस्थित रहे। उपस्थित समस्त खेलप्रेमियों को नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला ने भारत के विश्वविजेता बनने पर बधाई शुभकामनाएं दी एवं उक्त लाइव प्रसारण खेल कार्यक्रम का आभार नगर परिषद सभापति विवेक सोनगरा ने व्यक्त किया। इस अवसर पर नगर क्षेत्र से पधारे खेलप्रेमियों द्वारा भी सीतामऊ नगर परिषद द्वारा वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रेमियों के लिए एलईडी स्क्रीन लाइव प्रसारण लगाने की पहल एव खेल गतिविधियो में सक्रियता को लेकर सीतामऊ नगर परिषद की सराहना की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}