कौशल किसी भी व्यक्ति में जन्म के साथ से ही नहीं होता है, बल्कि इसे सीखना पड़ता है – लाडिया

लायंस क्लब मंदसौर स्टार द्वारा लायंस इटरनेशनल में आने वाले कार्यक्रम लायंस क्वेस्ट के अन्तर्गत दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ
मंदसौर – शिक्षक शिक्षिकाओं की कार्य कुशलता में और निखार आये इसके लिए लायंस क्लब मंदसौर स्टार द्वारा श्री दलौदा पब्लिक स्कूल, दलोदा में टीचर्स ट्रेनिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ लॉयन्स क्लब के जनक मेलविन जोन्स के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रशिक्षण कार्यशाला की शुरुआत की गई ।
इस प्रशिक्षण कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पास्ट इंटरनेशनल डाइरेक्टर लॉयन वी. के. लाडिया जी ने कहा की बच्चों को हमें अच्छे संस्कार देना चाहिए । बच्चों में हमें राष्ट्रीयता की भावना विकसित करना चाहिए । शिक्षकों में स्कील यानि कोशल वह है जो व्यक्ति को किसी भी काम को बेहतर करने में सक्षम बनाता है । हालांकि, कौशल किसी भी व्यक्ति में जन्म के साथ से ही नहीं होता है, बल्कि इसे सीखना पड़ता है ।
इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्री श्यामसुंदर जी मंत्री ने कहा कि बच्चों को संस्कारी बनाना चाहिए ,सही जीवन जीने की पद्धति बच्चों को सिखाना चाहिए, हम देश व समाज मे कैसे भला कर सकते हैं यह संस्कार बच्चो में डालना चाहिए ।
लायन्स क्वेस्ट एडवाइजर श्री सुधीर सोगानी जी ने इस अवसर पर कहा कि जो भी काम हम करते हैं उसमें बेहतर होना ही स्किल डेवलपमेंट है । बच्चों में संस्कारों को भरना भी एक हुनर हे । शिक्षक प्रॉपर ट्रेनिंग और पढ़ाई से अपने हुनर को और बेहतर बना सकते है ।
इस अवसर पर विधायक श्री विपीन जी जैन ने शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षक प्रशिक्षण एक मजबूत शैक्षिक नींव की आधारशिला है, जो शिक्षकों को आवश्यक कौशल और ज्ञान के माध्यम से मार्गदर्शन करता है।
इस अवसर पर क्षेत्रीय समन्वक श्री सुदीप दास ने कहा कि लायंस क्लब ने शिक्षक शिक्षिका की प्रशिक्षण कार्यशाला रखी यह बहुत ही सराहनीय काम है ऐसे प्रशिक्षण समय-समय पर आयोजित होते रहने चाहिए । बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों का भी कौशल विकास होना चाहिए ।
उक्त कार्यशाला आयोजन में सीए श्री प्रतीक डोसी ने अपनी सहभागिता प्रदान की एवं सहयोग प्रदान किया।
उक्त टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट 12 व 13 अगस्त 2 दिन चलेगी l यह दो दिन का प्रशिक्षण लॉयन श्री योगेश पोटा द्वारा दिया जा रहा है जो कि अहमदाबाद(गुजरात) से है ।
टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में कुल 7 संकुल से 30 सरकारी स्कूल से 30 टीचर्स की ट्रेनिंग दी जा रही है।
दो दिवसीय कार्यक्रम प्रातः 09 बजे प्रारंभ होकर शाम 5 बजे तक ट्रेनिंग दी जायेगी। दो दिवसीय ट्रेनिंग में सभी को क्लब द्वारा स्वल्पाहार व लंच दिया जाएगा।
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत लायंस क्लब मंदसौर स्टार की अध्यक्ष सोनाली जैन ने माला व गुलदस्ता देकर किया गया । इस अवसर पर ज़ोन चेयरमैन पुष्पा चेलावत, डायनामिक की अध्यक्ष चित्त्रा मंडलोई, गोल्ड के अध्यक्ष सीए सिद्धार्थ अग्रवाल, लायंस क्लब मंदसौर स्टार की अध्यक्ष सोनाली जैन, सचिव रुचि कलरा, कोषाध्यक्ष शिखा कोठारी,पूर्व अध्यक्ष सोनिया नाहर, क्लब की संस्थापक अध्यक्ष कविता मिंडा,क्लब मेंबर मे अंतिम पोरवाल, वंदना जैन, अंजू पोरवाल,अंजलि शाह, हिमशिखा, प्रमिला पंवार व अन्य लायन साथी इस अवसर पर उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन लायंस क्लब मंदसौर स्टार कि संस्थापक अध्यक्ष कविता मिन्डा ने किया आभार रुचि कालरा ने माना ।