सीतामऊ में श्री जबरेश्वर महादेव प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं डॉ कृष्णानंद जी के आशीर्वचन

सीतामऊ ।धर्म की धारा छोटी एकादशी सीतामऊ में राष्ट्रीय संत श्री डॉ. कृष्णानंद जी महाराज के सानिध्य में 09 मार्च से 11 मार्च तक श्री जबरेश्वर महादेव प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन श्री जबरिया हनुमान सेवा समिति के तत्वाधान में धनोतिया परिवार रणायरा वाला सीतामऊ द्वारा श्री जबरिया हनुमान मंदिर प्रांगण बस स्टैंड सीतामऊ पर किया जा रहा हैं।
जिसमें 09 मार्च शनिवार को गणेश पूजन देव आहान हिमाद्री स्नान मंडप प्रवेश 10 मार्च रविवार को आवाहित देव पूजन अग्नि स्थापना हवन प्रातः 08 बजे से शाम 05 बजे तक रहेगा तथा रात्रि 08 बजे ओपेरा स्टार म्यूजिकल ग्रुप इंदौर के सुप्रसिद्ध गायिका संस्कृति इंदौर एवं जितेन शर्मा इंदौर के द्वारा भव्य भजन संध्या प्रस्तुति तथा अघोरी ग्रुप नई दिल्ली की आकर्षक झांकियों की प्रस्तुति होगी।
तीसरे दिवस 11 मार्च 2024 सोमवार को पूज्य राष्ट्रीय संत डॉ श्री कृष्णानंद जी महाराज के साहित्य में भव्य कलश यात्रा प्रात 08 बजे गोवर्धननाथ मंदिर आजाद चौक से प्रारंभ होकर श्री जबरिया हनुमान मंदिर पहुंचेगी जहां श्री जबरेश्वर महादेव मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समय प्रातः 11.48 बजे से दोपहर 12 तक किया जाएगा तत्पश्चात दोपहर 01 बजे गुरुदेव कृष्ण जी महाराज के आशीर्वचन तथा दोपहर 02 बजे से महा रुद्राभिषेक एवं 03.30 बजे पूर्णाहुति महा आरती एवं महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा।