पर्यटन एवं दार्शनिक स्थलमंदसौर जिलासीतामऊ

तीन दिवसीय साहित्य महोत्सव 14 जनवरी को लव सागर लदुना में

तीन दिवसीय साहित्य महोत्सव 14 जनवरी को लव सागर लदुना में

छोटी काशी सीतामऊ – कलेक्टर के निर्देशन में तीन दिवसीय साहित्य महोत्सव 14 जनवरी कोशाम 5.30 बजे  लव सागर लदुना में होगा आगाज एसडीएम शिवानी गर्ग सहित स्थानीय प्रशासन आयोजन को अमलीजामा पहनाने लगा

नगर में तीन दिवसीय साहित्य महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है जिसमें सीतामऊ की धरोहर सहित संस्कृति सीतामऊ का साहित्य सीतामऊ का इतिहास शिक्षा के क्षेत्र में सीतामऊ की उपलब्धि सीतामऊ के ऐतिहासिक गढ़ संगीत में उपलब्धि यहां की प्रकृति यहां की चंबल नदी तथा यहां आने वाले विदेशी पक्षी चंबल नदी के मगर मच्छ ऊद बिलाव कछुए लदुना का ऐतिहासिक तालाब इसमें बना पानी के बीच बीच सेवाकुंज श्री राम विद्यालय की ऐतिहासिक सो साल पुरानी बिल्डिंग यहां की फसल जिसमें मुख्य रूप से अफीम की फसल आदि के अनछुए पहलू पर कलेक्टर अदिति गर्ग के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी शिवानी गर्ग मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभांशु कुमार सिंह नायब तहसीलदार प्रतिभा भाभर के मार्गदर्शन में तीन दिवसीय सीतामऊ साहित्य महोत्सव दिनांक 30 जनवरी से 1 फरवरी तक तीन दिवसीय सीतामऊ लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है यह फेस्टिवल इसलिए भी खास होगा कि इसमें देश की जानी-मानी हर क्षेत्र की हस्तियां पार्टिसिपेट करेगी जिन लोगों को देखने सुनने के लिए हम हजारों रुपए खर्च करते हैं वह हमें सुलभ उपलब्ध होंगे इसके साथ ही क्षेत्र में जो प्रतिभाएं छुपी हुई है उन्हें मंच देकर आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होगा

इस विषय को लेकर अनुविभागीय अधिकारी शिवानी गर्ग मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभांशु कुमार सिंह नायब तहसीलदार प्रतिभा भाभर ने सभी स्कूलों के संचालक गणों तथा पत्रकारों की एक बैठक ली है जिसमें जानकारी दी की कलेक्टर की सोच के अनुसार हमने तीन दिवसीय सीतामऊ साहित्य महोत्सव के आयोजन कि योजना बनाई है इस संदर्भ में शिवानी गर्ग ने बताया की हमने बहुत बड़ा सोच लिया है परंतु यह आप लोगों के सहयोग के बिना संभव नहीं है

इस आयोजन का 14 जनवरी को विधिवत शुभारंभ करके फेस्टिवल का शुभंकर के भी विधिवत घोषणा की जाएगी यह फेस्टिवल ऐसा यादगार होगा की आने वाले समय में इसे निरंतर जारी रखने के लिए मांग की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}