मध्य प्रदेश ‘रुक जाना नहीं’ 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के नतीजे घोषित, इस लिंक से करें चेक

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश रुक जाना नहीं की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित हुए लाखों छात्र-छात्राओं के लिए मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (MPSOS) ने राज्य सरकार की ‘रुक जाना नहीं’ योजना के अंतर्गत कक्षा 10 और कक्षा 12 के पंजीकृत छात्र-छात्राओं के लिए जून सत्र की आयोजित परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए। बोर्ड द्वारा दोनों की कक्षाओं के नतीजे आज यानी शुक्रवार, 19 जुलाई को घोषित किए गए। इसके साथ ही MPSOS ने परिणाम को आधिकारिक वेबसाइट, mpsos.nic.in पर एक्टिव कर दिया है।
इन स्टेप में देखें परिणाम
ऐसे में जो छात्र-छात्राएं मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जून 2024 सत्र के लिए 20 मई से 7 जून तक आयोजित 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे, वे अपना परिणाम देखने के लिए MPSOS की वेबसाइट पर विजिट करें। इस वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके स्टूडेंट्स रिजल्ट पेज पर जा सकते हैं। रिजल्ट पेज पर उम्मीदवारों को अपना अपना रोल नंबर भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद परीक्षार्थी अपना परिणाम स्क्रीन पर देख सकेंगे, जिसका प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी स्टूडेंट्स को सेव कर लेनी चाहिए।
बता दें कि MPSOS द्वारा ‘रुक जाना नहीं’ योजना के अंतर्गत कक्षा 10 और कक्षा 12 के पंजीकृत छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार – जून और दिसंबर में किया जाता है। इस क्रम में बोर्ड द्वारा आयोजित की गई जून 2024 सत्र की परीक्षा के लिए 5.5 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण किया था। हालांकि, इनमें से 2.5 लाख स्टूडेंट्स ही एग्जाम में सम्मिलित हुए।