पर्यावरणमंदसौरमंदसौर जिला
करजू में युवाओं ने पौधों के संरक्षण के संकल्प के साथ किया पौधारोपण
करजू। गांव करजू में पर्यावरण व स्वच्छता अभियान के अंतर्गत युवाओं ने पौधारोपण किया व वृक्षों की रक्षा का संकल्प लिया सफाई अभियान पूर्ण किया। युवाओं ने बताया कि वृक्षों की रक्षा करना भी एक महत्वपूर्ण पहलू है।
गांव के युवा जितेंद्रसिंह योजना ने बताया कि पौधारोपण करना फोटो खिंचवाना और इति श्री कर लेने से पर्यावरण नहीं सुधरेगा। हरियाली नहीं बनेगी जब तक वृक्षारोपण के पौधों की 3 साल से 4 साल तक देख देख और सेवा नहीं की जाती तब तक यह संकल्प पूर्ण नहीं होकर अधूरा ही रहेगा। हम सभी युवा साथी पौधारोपण के साथ-साथ वृक्षों की रक्षा का भी संकल्प ले रहे हैं। जो पौधे रोपे जा रहे हैं उनकी युवा टोली सतत देख देख करती रहेंगी। इस अवसर पर करजू पर्यावरण बचाओ समिति के सदस्य उपस्थित थे ।
गांव के युवा जितेंद्रसिंह योजना ने बताया कि पौधारोपण करना फोटो खिंचवाना और इति श्री कर लेने से पर्यावरण नहीं सुधरेगा। हरियाली नहीं बनेगी जब तक वृक्षारोपण के पौधों की 3 साल से 4 साल तक देख देख और सेवा नहीं की जाती तब तक यह संकल्प पूर्ण नहीं होकर अधूरा ही रहेगा। हम सभी युवा साथी पौधारोपण के साथ-साथ वृक्षों की रक्षा का भी संकल्प ले रहे हैं। जो पौधे रोपे जा रहे हैं उनकी युवा टोली सतत देख देख करती रहेंगी। इस अवसर पर करजू पर्यावरण बचाओ समिति के सदस्य उपस्थित थे ।