सड़कों पर घूम रही गौ माता कि वजह से वाहन चालकों को हो रही परेशानी,एक्सीडेंट जैसे हादसों का शिकार, जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन

राष्ट्रीय गो रक्षक रक्षक विभाग के द्वारा गौ माता को सुव्यवस्थित स्थान और आमजनता कि रक्षा कि पहल
पिपल्या जोधा सुरेश डांगी
सड़कों पर घूम रही गौ माता कि वजह से वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी हो रही, इसमें बचाव के प्रयासों में वाहन चालक आम जन यात्री एक्सीडेंट जैसे हादसों का शिकार हों जाते हैं इसी समस्या को लेकर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन का वाचन किया गया जिसमें मंदसौर शहर में सड़कों पर घूम रही गौ माता कि वजह से सड़कों पर वाहन चालकों को एक्सीडेंट जैसे हादसों का शिकार होना पड़ रहा है ।और साथ-साथ में गौ माताएं भी एक्सीडेंट जैसे हादसों का शिकार बन रही है सभी गौ माता को व्यवस्थित गौशाला तक छोड़ा जाए।
साथ में मंदसौर जिले की हरेक गौशालाओं में सीसी टीवी कैमरे लगाए जाए क्योंकि बहुत सारी जगह से यह भी सुनने में आ रहा है कि गौशालाओं के कर्मचारियों से मिलकर गौशालाओं से गो तस्करी के लिए ट्रक के भराई जा रही है ताकि वह सब सीसी कैमरे में आ सके साथ में सीसी कैमरे में यह भी आ सके कि किसी गौशाला में गाय किस स्थिति से अपना जीवन ज्ञापन कर रही है
इन्हीं हालात को देखते हुए राष्ट्रीय गौरक्षक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय आदरणीय डॉ भंवर लाल जी चौधरी राष्ट्रीय संत श्री सुरेशानंद जी गिरी राष्ट्रीय सहयोजक गजराज सिंह जी देवड़ा बेहपुर निवासी के संगठन द्वारा राष्ट्रीय गौरक्षक विभाग के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी मुकेश शर्मा झिरकन निवासी के आदेश अनुसार एवं प्रदेश अध्यक्ष शुभम जी कुमावत इंदौर निवासी, संभाग अध्यक्ष बापु लालजी निपानिया निवासी, के मार्गदर्शन में एवं उज्जैन संभाग प्रभारी मनोज परिहार, एवं ग्रामीण जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण जी खिंचीं मंदसौर जिला संयोजक अनिल कुमार श्रोत्रिय महिला जिला अध्यक्ष राम कन्या मालवीय जिला उपाध्यक्ष सविता केथवास जिला प्रभारी संगीता खिंची सभी की नेतृत्व में