ग्राम पंचायत पालसोड़ा के प्रयास से बाघ वाले हनुमान मंदिर का रास्ता हुआ सुलभ
पालसोडा -भादवा माता रास्ता भी सुलभ बनाया जाएगा

ग्राम पंचायत पालसोड़ा के प्रयास से बाघ वाले हनुमान मंदिर का रास्ता हुआ सुलभ
पालसोडा -भादवा माता रास्ता भी सुलभ बनाया जाएगा
पालसोड़ा -ग्राम पंचायत पालसोड़ा के निवासियों के लिए कई वर्षों से एक सामान्य-सी दिखने वाली लेकिन अति गंभीर समस्या ने उनके जीवन को प्रभावित कर रखा था ।गांव के मुख्य रास्ते में से एक सार्वजनिक मार्ग जो खेतों एवं मंदिर तक पहुंचाने के लिए उपयोग किया जाता था ।वह रास्ता कई वर्षों से अवैध अतिक्रमण का शिकार हो गया था ।धीरे-धीरे अतिक्रमण इतना बढ़ गया कि वहां जाना भी दुर्लभ हो गया हो गया ।ग्रामीणों को अपने खेतों पर दैनिक कार्य के एवं मंदिर जाने के लिए पगड़ियों से होकर गुजरना पड़ता था ।जहां पर बारिश के समय में कीचड़ होने के कारण आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था ।पूर्व में भी कई बार पंचायत द्वारा इसके लिए प्रयास किए गए मगर वह विफल रहे ।जी हम बात कर रहे हैं ग्राम पंचायत पालसोड़ा के वर्षों पुरानी मांग की गांव के मुख्य मार्ग से लगा हुआ रास्ता जो गांव से बाघ वाले बालाजी मंदिर तक पहुंचता है जिस ग्राम पंचायत ने अपने प्रयासों से आसपास खेत खलियानों के ग्रामीण जनों को बैठकर समस्या के बारे में अवगत कराया तो अपनी स्वेच्छा से सभी ने रास्ता छोड़ दिया ।जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है ।ऐसे आपसी प्रयास से ही वर्षों पुरानी रास्ते की सफल हुई है ।1 वर्ष पूर्व में ग्राम पंचायत द्वारा आधे रास्ते को सही किया था ।और आधे बचे रास्ते को रास्ते को ग्राम पंचायत के प्रयास से सभी की सहमति से रास्ता सुलभ हुआ ।अब ग्रामीणों को आने-जाने में किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा ।मंदिर एवं खेत पर आने जाने में परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी ।इस अवसर पर ग्राम पंचायत पालसोड़ा सरपंच प्रतिनिधि रामनारायण गुड्डू जाट, सचिव महेश कुमार शर्मा,पटवारी राजमल नागदा ग्राम पंचायत पंच,ग्रामवासी,एवं आसपास खेत के खेत मालिक उपस्थित थे ।
भादवा माता मंदिर पहुंच मार्ग का भी होगा रास्ता सुलभ -ग्रामीणों की एक और वर्षों पुरानी मांग जिसके लिए ग्रामीण एवं आमजन रास्ता बनाने हेतु ग्राम पंचायत से मांग कर रहे हैं ।जिसके लिए ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि रामनारायण गुड्डू जाट ने बताया कि गांव से भादवा माता मंदिर तक जाने के रास्ते को भी शीघ्र ही सभी के प्रयास से पूरा किया जाएगा एव रास्ते को आने जाने के लिए सुलभ बनाया जाएगा ।