समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 2 मई 2023
.प्र. सेंट्रल कमेटी ऑफ पेंशनर्स एसोसिऐशन (अपेक्स बॉडी) का 18वां प्रांतीय अधिवेशन दतिया में सम्पन्न
श्रवण कुमार त्रिपाठी मंदसौर फिर प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष चयनित
इस अवसर पर प्रथम सत्र में प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक कार्यकारी अध्यक्ष श्री श्रवण कुमार त्रिपाठी मंदसौर की अध्यक्षता में हुई जिसमें महासचिव श्री हरिहर शर्मा उज्जैन द्वारा पूर्व बैठक भोपाल की कार्यवाही का विवरण का वाचन किया गया। तय कार्यक्रम के अनुसार अध्यक्ष श्री त्रिपाठी द्वारा पूर्व कार्यकारिणी को भंग कर नवीन प्रांतीय कार्यकारिणी हेतु पद अनुसार नामों का प्रस्ताव व पैनल आमंत्रित किये गये। तद्नुसार अध्यक्षता हेतु उजागरसिंह मुरैना का नाम प्रस्तावित एवं समर्थन किया गया। इनके नाम के अतिरिक्त अन्य नाम इस पद हेतु नहीं आने से इन्हें प्रांतीय अध्यक्ष चयनित मना गया। इसी प्रकार महामंत्री पद हेतु हरिहर शर्मा उज्जैन तथा कार्यकारी अध्यक्ष पद हेतु पुनः श्रवण कुमार त्रिपाठी को नामित किया गया। इस बैठक में अन्य पदों के साथ मंदसौर के नन्दकिशोर राठौर को विशेष सदस्य के रूप में तथा विष्णुलाल भदानिया को कार्यालयीन मंत्री पद पर नामांकित किया गया।
द्वितीय सत्र कर्मचारी कल्याण आयोग के अध्यक्ष रमेश शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं नवीन अध्यक्ष उजागरसिंह मुरैना की अध्यक्षता में शुरू हुआ। जिसमें नवीन कार्यकारिणी की घोषणा एवं अनुमोदन किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए श्री शर्मा ने कहा कि, अपेक्स बॉडी पेंशनरों एवं वरिष्ठ नागरिकों का पुराना एवं प्रख्यात संगठन है। जो स्वर्गीय दौलतराम पटेल के जमाने से पेंशनरों एवं वरिष्ठ नागरिकों के हित की बात राज्य शासन से संगठन, सेवा एवं संघर्ष के माध्यम से करता रहा है। इस संगठन की वरिष्ठ नागरिकों के हित का एक नारा ‘‘ आम बुढ़ापा पेंशन चाहता है’’ आज भी समसामयिक है। पेंशनरों एवं वरिष्ठ नागरिकों के हित में संगठन जब भी सघर्ष करेगा मैं आपके साथ हूूं। धारा 49 (6) के बारे में म.प्र. एवं छत्तीसगढ़ के अधिकारियों को मेरे द्वारा भी पत्र लिखे गये तथा डी.आर. की सहमति हेतु भी दोनों सरकार के समन्वय का प्रयास मैं कर रहा हूूॅ। पेंशनरों की स्वास्थ्य बीमा योजना पर भी सरकार से सहमति पर बातचीत चल रही है। जैसा कि आप जानते है यह चुनावी वर्ष है सरकार भी यह समझती है। यथाशीघ्र सुखद समाचार मिलने के संकेत है।
इस अवसर पर नवीन प्रांताध्यक्ष ने कहा कि अब समय आ गया है कि हमारा संघर्ष आरपार का होना चाहिये। सरकार को यह बताना होगा कि प्रदेश में साढ़े चार लाख पेंशनरों के वोट भी महत्वपूर्ण है। ‘‘ जो हमारी सुनेगा हम उसको चुनेंगे।’’
सम्मेलन का शुभारंभ अतिथियों के सरस्वती एवं मॉ पीताम्बरा के चित्र पर माल्यार्पण एवं नंदकिशोर राठौर के द्वारा संगठन गीत ‘‘जीवन में कुछ पाना है तो मन को मारे मत बैठो’’ से हुई। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मंजू श्रीवास्तव ने किया। आभार जी.एस. उदेनिया दतिया ने माना।
प्रांतीय अधिवेशन में मंदसौर के श्रवण कुमार त्रिपाठी, नंदकिशोर राठौर, चन्द्रकांत शर्मा, श्रीमती शर्मा ने सहभागिता की।
इस अवसर पर कर्मचारी कल्याण आयोग के अध्यक्ष श्री रमेशचन्द्र शर्मा को म.प्र. के मुख्यमंत्री के नाम नवीन कार्यकारिणी द्वारा पेंशनरों एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिये मांगों का पत्र भी श्री शर्मा को सौंपा गया।
नन्दकिशोर राठौर
लो.ज.पा. ने मजदूर दिवस मनाया
इस अवसर पर लोजपा मजदूर सभा प्रदेश अध्यक्ष नईम शाह व प्रदेश सचिव भवानीशंकर सेन व अन्य पदाधिकारियों व मजदूरों के बीच जाकर फल व बिस्किट के पैकेट का वितरण किया तथा मजदूरों को उनके हक अधिकार के बारे में अवगत कराया। तथा किसी भी तरह की परेशानी आने पर समस्या का निदान करने का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव भवानीशंकर सेन ने कहा कि दिल्ली की हाईकमान हमारे साथ है, हमें आपको डरने व घबराने की जरूरत नहीं है। यदि किसी मजदूर व असहाय व्यक्ति का मध्यप्रदेश में शारीरिक व मानसिक शोषण होता है तो लो.ज.पा. द्वारा शासन-प्रशासन से उचित कार्यवाही करवाई जाएगी। मजदूरों के मानव अधिकार उन्हें दिलवाये जायेंगे। राष्ट्रीय लोकजन शक्ति पार्टी सदैव गरीब, मजदूर, असहाय लोगों के हक की लड़ाई लड़ती रहेगी।
इस अवसर पर इरफान शाह, नाहरू खान, फारूख खा, गायत्री जैन, शकील खा, हेमा पाण्डे सहित पार्टी के अनेक पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
दिनेश डिया
मेव सोश्यल वेलफेयर सोसायटी ने गैब शाह वली दरगाह सोनगरी में आयोजित किया शादी सम्मेलन
मेव वेलफेयर सोसायटी के सदर असगर खां मेव व इस्तेमाई शादी सम्मेलन के सदर शरीफ खां हाजी बशीर खां पटवारी ने बताया कि फिजुल खर्ची की रस्मों से बचने व गरीब बालिकाओं के विवाह करने के उद्देश्य से सोसायटी द्वारा हर वर्ष शादी सम्मेलन आयोजित किये जाते है। जिसमें जिले के साथ बाहर के जोड़े भी शादी करने आते है। सम्मेलन में दुल्हन को उसके गृहस्थी हेतु बर्तन, आलमारी, मसेरी, बिस्तर सेट, पंखा आदि सामान भी दिये गये। नव जोड़ों को मरहुम वहिद खां साजिद खां रायल ढाबे वाला द्वारा कुरान शरीफ, जानमाज, रेल तोहफे में दी गई।
नव जोड़ों को अपना आशीर्वाद व मुबारकबाद देने पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह, पूर्व मंत्री नरेन्द्र नाहटा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन जैन, पूर्व जिलाध्यक्ष नवकृष्ण पाटील, युवा कांग्रेस नेता सोमिल नाहटा, अशरफ खां गुड्डूभाई सिंगोली, नाहरू खां एन के. इंजीनियर, मेव वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष मो. असगर, अजहर हयात मेव, इस्माइल सेठ, कल्लू खां सोनगरी, हाजी मम्मु खां सरपंच, हाजी मो. हुसैन रिसालदार, मोबिन खां, युनुस भाई नेता, हाजी हफीज खां, असरफ पहलवान, अनिल खां कोठड़ी, मोहम्मद पटेल, इदुभाई सरपंच देवास, अब्दुल सलाम सरपंच खिमच, गुड्डूभाई बंुदी, वहीद भाई, जाकीर भाई, असलम भाई, सईद खां तराना उज्जैन, शौकत भाई देवास, आसीफ भाई मक्सी ने शिरकत की। अतिथियों ने हर वर्ष आयोजित होने वाले इस शादी सम्मेलन की सराहना करते कहा कि इस तरह के आयोजन एकता कायम करते है।
अतिथियों का स्वागत तोहफा भेंटकर असलम भाई सदर,सईद खां खेड़ेवाले, हाजी साबिर भाई पानवाले, साजिद खां मेव, इमरान उर्फ भुराभाई, इमरान भाई मिनाक्षी, राजा उस्मान सेठ, इरफान फीट एण्ड फीट, फिरोज खां, गफ्फार पहलवान, अलीमुद्दीन हजरत, मकबुल भाई हवलदार, अय्युब खां लकड़ी वाले, नाहर खां किलालिया, शब्बीर खां, तोफीक भाई सरपंच जेपुरा, उस्मान मुकाती, जाकीर भाई, पोरूभाई खाजपुरा, आमीन खां संजीत नाका, चांद खां, बबलु खां, गुड्डू मास्टर आदि ने नव जोड़ों के खुुशहाल जीवन की दुआएं की। मेव वेलफेयर कमेटी द्वारा सभी मेम्बर, सभी साथी, सभी समाजजन का सम्मेलन को सफल बनाने हेतु शुक्रिया अदा किया।
सईद खां खेडे़वाले
110 रोगी हुए लाभान्वित
इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार डॉ. घनश्याम बटवाल ने कहा कि हम भारत माता के सपूत है गांव भारत में बसता है, आज इस छोटे से गांव मेनपुरिया में श्री राम सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने यह कदम उठाया जो हर गांव के लिये प्रेरणादायी है। शिविर जब सफल होता है जब स्थानीय व्यक्तियों की सहभागिता हो। हृदय रोगों से मृत्यु दर बढ़ रही है। इसलिये 40 वर्ष के बाद हमें नियमित परीक्षण कराते रहना चाहिये।
विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश जोशी ने कहा कि इस पवित्र पावन धरती पर सेवा का यह पुण्य कार्य निश्चित ही सफल होगा। आज हम सब सेवा प्रकल्प में इकट्ठे हुए है। निश्चित ही इसका लाभ ग्रामीणों को मिलेगा। इस धरती से ऊर्जा मिलती है क्योंकि यहां पुण्यात्माओं की समाधि एवं निवास स्थान है।
डॉ. शुभम चेलावत ने कहा कि हृदय रोग को समय से पहचान कर इसकी चिकित्सा लेना हृदय रोग से बचा सकता है। इसके कुछ सामान्य लक्षण है जैसे सांस फूलना, धड़कन बढ़ जाना, पैरो में सूजन आना, बाई तरफ दर्द होना। इन लक्षणों को टालना नहीं चाहिये।
डॉ. प्रीति मानावत ने कहा कि बिमारियों के प्रति जागरूक रहे, समय पर परीक्षण करावे, ताकि गंभीर बीमारियों से बचा जा सके।
कार्यक्रम के प्रारंभ में भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया। सेवा समिति के सदस्यों ने अतिथियों एवं चिकित्सकों का स्वागत किया। स्वागत भाषण लायन अध्यक्ष सुनील विजयवर्गीय ने दिया। संचालन एवं आभार प्रदर्शन सचिव नेमकुमार गांधी ने किया।
इस अवसर पर डॉ. अशोक सौलंकी, प्रोजेक्ट चेयरपर्सन सीए विकास भण्डारी, डॉ. देवेन्द्र पुराणिक, सुभाष बग्गा, शैलेन्द्र चौरड़िया, संदीप गुप्ता, रिजन चेयरपर्सन लोकेन्द्र धाकड़, पंकज पोरवाल, विजय सुराणा, विवेक माथुर आदि उपस्थित थे।
देवेन्द्र पुराणिक
उद्घाटन अवसर पर प्राचार्य श्री मिश्रा ने बताया कि बालक के सर्वांगीण विकास से ही सुदृढ़ व सक्षम समाज की परिकल्पना साकार की जा सकती है।
मनीष बैरागी ने बताया कि यह समर कैम्प 1 मई से 13 मई तक चलेगा जिसमें अनेक प्रकार की गतिविधियां सिखाई जा रही है। प्रमुख रूप से योगा, आर्ट एण्ड क्राफ्ट, म्यूजिक एवं डांस, स्टोरी टेलिंग व व्यक्तित्व विकास है। कार्यक्रम का संचालन दशरथ पाटीदार द्वारा किया गया।
मन्दसौर। मंदसौर से 37 कि.मी दूर ग्राम झांगरिया के समीपस्थ सुरम्य प्राकृतिक वातावरण में जंगल में विराजित अति प्राचीन महाशक्ति दही माता मंदिर परिसर में स्थापित होने जा रहे भव्य नवनिर्मित नवग्रह मंदिर में नवग्रह एवं अन्य भव्य आकर्षक, देव श्री विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा एवं शिवक्ति पंच कुण्डात्मक यज्ञ महोत्सव आयोजन के उपलक्ष्य में साहित्याचार्य भागवत प्रवक्ता पं. कमलेश शास्त्री डोराना वाले की संगीतमय भागवत कथा के समुद्र मंथन प्रसंग में जब शुरू में निकले हलाहल विष जिसकी लपटों से देवता राक्षस सब घबरा गये थे जिसे भगवान शिव ने सहज पापन कर लिया और उन्हे कुछ नहीं हुआ तब देवताओं के यह पूछने पर की इतना भयंकर जहर से महादेव आप कैसे बच गये तो भगवान शिव ने कहा कि विष के प्रभाव से पहले मैंने अपने हृदय में राम को विराजित कर रखा था इसलिये मुझे विश्राम मिल गया और विष मेरा कुछ भी नहीं बिगाड़ सका। इससे यही शिक्षा मिलती है कि समाज में अच्छे काम करने पर भी निन्दा कटू आलचनाओं का विष पान तो हमें करना पड़ेगा परन्तु यदि हमने हृदय से पहले से राम को बिठाये रखा तो संसार की निंदा आलोचना दुर्भावना रूपी विष से हम उद्वेलित अशांत नहीं होगा और हमें पूर्ण शांति विश्राम मिलेगा।
मोबाईल बच्चों से दूर रखे- वर्तमान में जहां मोबाईल युग का दौर बढ़ चढ़ कर जोरो पर है। दो-ढाई साल के बच्चों से लेकर युवा बुजुर्ग सभी के हाथों में मोबाईल देखा जा सकता है। जहां जिन्हें शिशु कहा जाता है पहले माता-पिता रोते हुए बालक को चुप करने अथवा खेलने के लिये उसके हाथों में कई प्रकार के खिलौने देते थे। अब खिलौने के स्थान पर मोबाइल थमा देते है। और बालक-बालिकाएं मोबाइल में विदेशी कार्टून देखने में इतने तल्लीन मशगूल हो जाते हैं कि चाहे नाश्ता भोजन नहीं मिले तो कोई हर्ज नहीं परन्तु कोमल हाथों में मोबाइल जरूर होना चाहिये।
मोबाईल से हेल्लो-हाय, बाय-बाय की संस्कृति विरूद्ध है- मोबाईल से बात करते समय सबसे बड़ी विसंगति विशेषकर पढ़े लिखे शिक्षित युवा वर्ग में देखी जा रही है वह यह कि अपने इष्ट मित्रों से मोबाईल पर बात करने से पहले जो हाय-हलो बाय-बाय करते है यह हमारी भारतीय मान्यता-संस्कृति के सर्वथा विपरित है। परन्तु इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या हागा कि अंग्रेजों की गुलामी से तो मुक्त हो गये परन्तु बोलचाल में एक दूसरे से फोन पर सम्बोधन में हम अभी भी विदेशी भाषा के गुलाम बने हुए है। जो मोबाईल पर जय श्री कृष्ण, जय श्री राम, जय जनुमान, जय मातादी, जय महादेव, वाहे गुरू की फतह आदि पवित्र नाम जिनके उच्चारण मात्र से हमारी वाणी तो पवित्र होती ही है। मन में शांति आनन्द की अनुभूति होती है छोड़कर हलो हाय, बाय-बाय जैसे विकृत विदेशी शब्दों से अपनी वाण्ी को दूषित कर देते है। इसलिये प्रत्येक सनातन धर्मावलम्बी को यह संकल्प लेना चाहिये कि वह फोन पर जब भी बात करेंगे पहले जो भी उसका ईष्ट हो उसके नाम का उच्चारण से फोन पर चर्चा प्रारंभ करेगें।
धर्म को अपने अनुसार नहीं बल्कि धर्म के अनुसार अपने को चलाना चाहिये- जहां जो धर्म को अपने अनुसार अपनाना चलाना चाहता है समझो वह रावण, कंस है और जो अपने शास्त्र मर्यादा में रहकर धर्म के अनुसार प्रत्येक कार्य करता है वही राम-कृष्ण का अनुयायी है।
हमें फेशन से दूर रहना चाहिये- दूसरों के समान फैशन के चक्कर में आकर पैसा-समय और स्वास्थ्य को बर्बाद करने से बचना चाहिये।
दक्षिणा-सच्ची दक्षिणा वह है जिसके देने घर की दरिद्रता दूर हो।
पूर्वजों के नामों की स्मृति बनी रहना चाहिये- पहले जिन्हें चारण-भाट कहा जाता था प्रत्येक जाति- समाज के होते थे जो हमारी कई पीढ़ियों के नाम अपनी पौथी में अंकित रखते थे और समय-समय पर घर पर आकर हमें सुनाया करते थे परन्तु अब वह समय नहीं रहा और हम दादा और परदादा से पहले कौन थे याद नहीं रहे स्मृति बनी रहना चाहिये।
कलियुग केवल नाम आधार– गौस्वामी तुलसीदासजी के अनुसार वर्तमान कलियुग में जप-तप आदि कोई साधन सहज-सरल सुलभ नहीं है। केवल एक मात्र भगवान के नाम का सहारा सबसे बड़ा संबल है। जिस प्रकार धरती पर बीज बोते समय चाहे वह सीधे पड़े अथवा उल्टा पड़े पौधा सीधा ही निकलेगा। इसी प्रकार ‘‘भाव कुप्रभाव अनख-आलस हूं। नाम जपत मंगल दिसि दशाहूं’’ । भगवान का नाम चाहे अनख आलस्य से भी लिया जाये हमेशा कल्याण ही करता है। चतुर्थ दिवस भगवान कृष्ण जन्म प्रसंग पर उपस्थित श्रोताओं ने झूमते गाते भक्ति नृत्य किया
पतंजलि योग पीठ बंशीलाल टांक एवं पत्रकार पृथ्वीराज भदानिया ने भी संबोधित किया।
बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामों के श्रद्धालु कथा श्रवण यज्ञ दर्शन का लाभ ले रहे है। 3 मई को नवग्रह प्राण प्रतिष्ठा, यज्ञ, भागवत कथा समापन होकर प्रसादी भण्डारा होगा।
बंशीलाल टंाक
आइसना पत्रकार संगठन मंदसौर इकाई की ओर से पानी की प्याऊ लगाने के बारे में सभी पदाधिकारी द्वारा निर्णय लिया गया। संगठन द्वारा आगामी कार्यक्रम के आयोजन के बारे में चर्चा की गई।
बैठक में संभाग उपाध्यक्ष मुकेश आर्य, जिला प्रभारी दिलीप आर्य, जिला अध्यक्ष इरशाद खान, उपाध्यक्ष दुर्गेश शर्मा, अकरम अंसारी, जिला सचिव वकार खान, मोहम्मद साबिर नीलगर संगठन मंत्री राहुल तलेरा, कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध गुप्ता प्रमोद भावलकर मीडिया प्रभारी, अजय मारू एडवोकेट सलाहकार, एवं सभी जिला आइसान पत्रकार संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
मुकेश आर्य
संस्कृत भारती का आठ दिवसीय प्रबोधन वर्ग प्रारम्भ
उक्त बात विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने कही। वे संस्कृत भारती के प्रबोधन वर्ग के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे। आपने उपस्थित शिक्षार्थीयो को संबोधित करते हुए श्री सिसोदिया ने कहा कि संस्कृत के प्रभाव के कम होने से भारत मे संस्कारों का पतन हुआ यद्यपि हमारे समाज का कोई भी कार्य संस्कृत के बिना नहीं होता जन्म से लेकर मृत्यु पर्यंत जो भी संस्कार होते है यज्ञ हवन हो,गरुड़ पुराण हो या अन्य धार्मिक कार्य हो संस्कृत के बिना सम्पन्न नहीं होते। संस्कृत के प्रचार प्रसार के लिए संस्कृत भारती ने अभिनंदनीय कार्य किया है उनके इस कार्य मंे हम सभी को सहयोग करना चाहिए।
इस दौरान प्रांत शिक्षण प्रमुख प्रवेश वैष्णव भी मंचासीन थे। अतिथि स्वागत संस्कृत भारती जिला मंत्री दिलीप दुबे द्वारा किया गया तथा वर्ग की रूपरेखा रखते हुए श्री दुबे ने कहा संभागीय संस्कृत प्रबोधन वर्ग आठ दिवसीय है जिसमें आगर,उज्जैन, मंदसौर,देवास,नीमच,शाजापुर जिले के शिक्षार्थी भाग ले रहे है जिन्हें संस्कृत भाषा का दैनिक जीवन मे कैसे उपयोग किया जाए ऐसा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम माँ सरस्वती व भारतमाता के चित्र पर पुष्पमाला चढ़ाकर व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का संचालन लोकेश जोशी ने किया व संस्कृत भारती जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम मोड़ ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
प्रहलाद पिंटू शर्मा
भोपाल विकास प्राधिकरण अध्यक्ष ने पत्रकारों को दी जानकारी
मंदसौर। विगत दिनों भोपाल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष केबीनेट मंत्री दर्जा प्राप्त कृष्णमोहन सोनी अल्प प्रवास पर स्वर्णकार समाज के निमंत्रण पर एक कार्यक्रम में भाग लेने मंदसौर आयें। इस दौरान स्वर्णकार समाज के अग्रणी प्रमुख समाजसेवी कारूलाल सोनी के निवास स्थान पर आपने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि लम्बे संघर्ष के बाद स्वर्णकला बोर्ड का गठन हुआ इससे प्रत्येक स्वर्णकार को लाभ प्राप्त होगा। आपने बताया कि स्वर्णकला हमारे देश की ्रप्राचीनतम विधाओं में से एक है। लेकिन धीरे – धीरे एक विलुप्त होती जा रही है क्योंकि एक लायसेंसी प्रक्रिया के तरह इसे बांध दिया गया और सुनार दुकान के बाहर बैठकर मजदूरी करने वाला मात्र बनकर रह गया। ऐसे विकट समय में स्वर्णकला बोर्ड के गठन से सुनारो और इस कला दोनों को नया जीवन मिलेगा।
आपने बताया कि इसके साथ ही हमने मुख्यमंत्रीजी से यह भी मांग रखी थी प्रदेश के मुख्य शहरों में स्वर्णकला प्रशिक्षण केन्द्र खोला जायें एवं इसमें ट्रेनिंग ले रहें स्वर्णकार समाज के युवाओं को 8 हजार रूपये प्रतिमाह आर्थिक सहायता दिया जायें जिसे भी मुख्यमंत्री ने सहर्ष स्वीकार किया है।
आपने बताया कि हमारी प्रमुख मांग यह भी थी स्वर्णकार लोगों को हमेशा जान माल का खतरा रहता है इसलिए शस्त्र लायसेंस को भी स्वर्णकला बोर्ड के माध्यम से जोडा जायेंगा। वहीं जां स्वर्णकार समाज के युवा व्यापार करना चाहते है उन्हें भी शासन की योजनाओं के तहत ऋण राशि उपलब्ध कराई जायेगी।
आपने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि इन योजनाओं से निश्चित रूप से स्वर्णकार समाज को लाभ प्राप्त होगा। आपने स्वयं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वे स्वयं जनसंघ एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुडे रहे और वर्तमान में भोपाल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष है पहली बार मंदसौर आयें है
संगीतकार विपिन पोरवाल ने बांधा संमा, भजनों पर झूम उठें भक्त
मंदसौर। रविवार 30 अप्रैल को नगर की सामाजिक संस्था श्री जैन श्वेताम्बर सोश्यल गु्रप द्वारा विधि महाविद्यालय प्रांगण में श्री नाकोडा पार्श्व भैरव भक्ति का आयोजन किया गया। जिसमे बडी संख्या में भक्तजन पधारें और भक्ति का आनंद लिया। भक्ति में प्रसिद्ध संगीतकार विपिन पोरवाल ने अपने भजनों से संमा बांध दिया और हर कोई प्रभु की भक्ति में झूमने को मजबूर हो गया। श्री पोरवाल के साथ संगीतकार लाला मस्ताना और महिला संगीतकार अभिलाषा बांठिया ने अपने सुमधुर भजनों की प्रस्तुत दी।
आयोजन समिति ने बताया कि श्री नाकोडा पार्श्व भैरव भक्ति के लिए विगत कई दिनों से तैयारियां चल रही थी जो रविवार को संपन्न हुई। इस अवसर पर विशेष रूप से क्षेत्रीय सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक यशपालसिंह सिसौदिया, जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप फेडरेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्र संचेती, मालवा रिजन अध्यक्ष संदीप भंडारी, मंदसौर सकल जैन समाज अध्यक्ष प्रदीप कीमती, महेन्द्र गुर्जर, मुकेश काला, भाजपा नेता अरविन्द सारस्वत, गौरव अग्रवाल, धीरज पाटीदार, डॉ भानुप्रतापसिंह सिसौदिया, राजेश गुर्जर, संजय लोढा, कमलेश सोनी लाला आदि विशेष रूप से उपस्थित थे। भक्ति संध्या में कोटा से पधारें जगदीश भाटी (छोटा भैरव) विशेष आर्कषण का केन्द्र रहें हर कोई इनके साथ सेल्फी लेना चाह रहा था वहीं प्रसिद्ध नृत्य कलाकार मोहनजी का दीप नृत्य भी आर्कषण का केन्द्र रहा। भगवान के दरबार के साथ सेल्फी जोन भी प्रांगण में बनाया गया था वहीं बच्चों के लिए किड्स जोन भी रखा गया था जिसका बच्चों ने भी खूब आनंद लिया।
भक्ति संध्या में भव्य नाकोडा दरबार में आर्कषण रांगोली ग्रुप की सदस्य हीनाजी ने बनाई जिसकी सभी ने सराहना कीं। कार्यक्रम में श्रीजैन श्वेताम्बर सोशयल ग्रुप की महिलाओं ने सुंदर नृत्य एवं पुरूषों ने आर्कषक गरबा नृत्य की प्रस्तुति दी। सम्पूर्ण आयोजन के प्रबंधन में श्रीजैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष सीए प्रतिक डोसी, वर्तमान अध्यक्ष विकास पामेचा, सचिव अंकुश कोठारी, संदीप धींग, विनोद कुकडा का विशेष सहयोग रहा।
यह थे लाभार्थी परिवार
भव्य भैरव भक्ति आयोजन के लाभार्थी परिवार श्रीजैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष सीए प्रतिक डोसी, हिम्मत लोढा, स्व श्री पारसमलजी हिंगड की स्मृति में राजेश हिंगड, विशाल हिंगड, श्रीजैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप के अध्यक्ष विकास पामेचा, सचिव अंकुश कोठारी, विजय चपरोत, अभिनंदन भाचावत, उपेन्द्र रिंकू भुता, अंशुल कोचट्टा, संदीप धींग, अर्पित नाहटा, पिंकेश जैन, विनोद कुकडा, भावेश जैन, उज्जवल मेहता, दीपक जैन, भव्य संघवी, हनी अग्रवाल और मोहित मारू परिवार रहें।
हुआ वर्षीतप के 50 तवस्वियों का सम्मान
कार्यक्रम में भक्ति संध्या के पूर्व नगर में हुए 50 वर्षीतप के आराधकों का सम्मान श्रीजैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा सभी आराधकों को अभिनंदन पत्र सौंप मोतियों की माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इसमें रौनक कर्नावट, उज्जवल मेहता, गुणवंत जैन, अर्पित नाहटा, मोनू चौरडिया, पिंकेश जैन, पंकज जैन, अमित पंचोली, आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन चंद्रप्रकाश नागदा ने किया एवं आभार संदीप धींग ने माना।
लक्की ड्रॉ भी रहा आर्कषण का केन्द्र, महाआरती के लाभार्थी को भी लक्की ड्रॉ से चुना गया
भक्ति संध्या में आने वाले सभी भक्तों के लिए लक्की ड्रॉ भी रखा गया था। जिसमें पधारें सभी भक्तों को लक्की ड्रॉ का कूपन दिया गया जिसमें एक भाग्यशाली को सोने की गिन्नी एवं चार अन्य को चांदी के सिक्को से सम्मानित किया गया। जिसमें सोने की गिन्नी के भाग्यशाली विजेता राजेश पालीवाल एवं चांदी के सिक्को के भाग्यशाली विजेता नितिन कुमावत, मनीष कांकरिया एवं शैलेष पोरवाल रहें। वहीं भक्ति संध्या के अंत में नाकोडा भैरव की महाआरती की गई जिसके लिए भी आयोजको ने अनूठा तरीका निकाला जिसकी सभी ने खूब सराहना की। सामान्यतः महाआरती के लिए बोली बोली जाती है लेकिन इस बार ऐसा नहीं करते हुए लक्की ड्रॉ के कूपन में से ही महाआरती के लाभार्थी को चुना गया जिससे सामान्य व्यक्ति को भी महाआरती का लाभार्थी बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
मंदसौर l भावसार सखी ग्रुप मंदसौर द्वारा भीषण गर्मी से राहगीरों को राहत दिलाने के उद्देश्य से जिला जेल मंदसौर के सामने श्री चैतन्य हनुमान मंदिर परिसर में जल मंदिर का शुभारम्भ किया गया l
इस अवसर पर वार्ड पार्षद श्रीमती सुनीता भावसार मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे l भावसार सखी ग्रुप सदस्य श्रीमती अर्चना, शशि, किरन, राधिका, शालिनी, सपना, उमा, रश्मि, संतोष, नेहा, बिना आदि उपस्थित रहीं l यह जानकारी ग्रुप सदस्य श्रीमती सोनू भावसार ने दी
लाडली बहना योजना के हितग्राहियों की सूची शाम तक सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा करें : कलेक्टर
लाडली बहना उत्सव का आयोजन भव्य तरीके से हो
मंदसौर 1 मई 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने सभी जनपद सीईओ, नगर परिषद सीएमओ को निर्देश देते हुए कहा कि शाम तक सभी सार्वजनिक स्थानों पर लाडली बहना योजना के अंतर्गत जितने भी आवेदन प्राप्त हुए हैं। उसकी सूची चस्पा करें। सूची को देखकर अगर कोई व्यक्ति आपत्ति दर्ज करना चाहता है, तो वह ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कर सकता है। लाडली बहना उत्सव का आयोजन होगा इसकी आवश्यकता तैयारी करें तथा उत्सव का भव्य आयोजन हो। लाडली लक्ष्मी फ्रेंडली पंचायतों का चयन करें। चयन करने के लिए पांच मापदंड बनाए गए हैं। उसका पालन सुनिश्चित करें। सभी नगर परिषद, एसडीएम, तहसीलदार खुले बोरवेल एवं खुले कुएं पर कार्यवाही करें। पीएचई, जल निगम पेयजल के लिए चल रहे जिले में कार्यों का समय-समय पर निरीक्षण करते रहे। आगामी 10 मई से 25 मई तक जनसेवा अभियान का द्वितीय चरण शुरू होगा। इस अवधि में कोई भीअधिकारी कर्मचारी अवकाश पर न जाए। इसके लिए आवश्यक तैयारियां अभी से शुरू करें। सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत प्राप्त शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण करें। जिला आपूर्ति विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि, सभी राशन दुकान सुबह से शाम तक खुली रहे। इस तरह की व्यवस्था बनाएं। अगर कोई दुकान नहीं खुलती है, तो उसके विरुद्ध कार्यवाही करें। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर श्री
आरपी वर्मा, एडिशनल एसपी श्री गौतम सिंह, सभी एसडीएम, सभी जिला अधिकारी मौजूद थे।
============================
उप पंजीयक सीतामऊ का रजिस्ट्रीकरण केम्प प्रति मंगलवार को सुवासरा में लगेगा- कलेक्टर
मंदसौर 1 मई 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा आदेशित किया गया कि उप पंजीयक, सीतामऊ का रजिस्ट्रीकरण केम्प प्रत्येक मंगलवार को तहसील कार्यालय सुवासरा में लगाया जाएगा। रजिस्ट्रीकरण केम्प 2 मई 2023 से तहसील कार्यालय परिसर सुवासरा में लगाया जाएगा।
======================
लाड़ली बहना योजना में 30 अप्रैल तक 2 लाख 57 हजार 479 आवेदन दर्ज
मंदसौर 1 मई 23/ मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत जिले में 30 अप्रैल तक 2 लाख 57 हजार 479 आवेदन दर्ज हुए हैं। जिले में 25 मार्च से लगातार कार्य चल रहा था।
नगर निकाय वार बात की जाए तो जनपद पंचायत भानपुरा में 18 हजार 294 आवेदन दर्ज, जनपद पंचायत गरोठ में 45 हजार 846 आवेदन दर्ज, जनपद पंचायत मल्हारगढ़ में 35 हजार 854 आवेदन दर्ज, जनपद पंचायत मंदसौर में 59 हजार 156 आवेदन दर्ज, जनपद पंचायत सीतामऊ में 50 हजार 670 आवेदन दर्ज, नगर पालिका मंदसौर में 21 हजार 131 आवेदन दर्ज, नगर परिषद भानपुरा में 3 हजार 140 आवेदन दर्ज, नगर परिषद भैंसोदा में 2 हजार 527 आवेदन दर्ज, नगर परिषद गरोठ में 3 हजार 385 आवेदन दर्ज,
नगर परिषद मल्हारगढ़ में 1 हजार 711 आवेदन दर्ज, नगर परिषद नगरी में 1 हजार 460 आवेदन दर्ज, नगर परिषद नारायणगढ़ में 2 हजार 236 आवेदन दर्ज, नगर परिषद पिपलिया मंड़ी में 2 हजार 941 आवेदन दर्ज, नगर परिषद शामगढ़ में 4 हजार 334 आवेदन दर्ज, नगर परिषद सीतामऊ में 2 हजार 213 आवेदन दर्ज एवं नगर परिषद सुवासरा में 2 हजार 581 आवेदन दर्ज किये गए।
============================
सभी किसान खेतों में गेहूं फसल के अवशेषों पर वेस्ट डी कंपोजर का घोल बनाकर छिड़काव करें
किसान भाईयों के लिए समसामयिक सलाह
मंदसौर 1 मई 23/ वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विकास केंद्र मंदसौर द्वारा बताया गया कि सभी किसान भाइयों इस समय हो रही बारिश का लाभ लेने के लिए खेतों में गेहूं फसल के अवशेषों पर वेस्ट डी कंपोजर का घोल बनाकर छिड़काव कर सकते हैं। जिससे फसल अवशेष जल्दी से खाद के रूप में परिवर्तितहोकर मृदा को उपजाऊ बनाएंगे साथ ही खेतों में आग लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। वेस्ट डी कंपोजर के गोल को तैयार करने के लिए 200 लीटर पानी में 2 किलो गुड़ का गोल बनाकर के अच्छी तरह से मिला देवे,
उसके बाद में वेस्ट डी कंपोजर की 20 ग्राम की सीसी का संपूर्ण पदार्थ प्लास्टिक के ड्रम में डालकर अच्छी तरह ये मिक्य करे और गोल को तीन-चार दिन पश्चात एकड़ गेहूं की फसल अवशेष पर पंप की सहायता से छिड़काव कर मिट्टी पलटने वाले हल से खेत की गहरी जुताई करें, ताकि फसल अवशेष (नरवाई) मिट्टी में अच्छी तरह दब जावे एवं खाद में जल्दी परिवर्तित हो सके।
बैंगन एवं मिर्ची पर लाल मकड़ी नामक कीट का प्रकोप हो रहा है इसके नियंत्रण के लिए फैनाक्वीन 10
प्रतिशत इसी की 1 मिलीलीटर मात्रा या एजाडिरेक्टीन 1500 पीपीएम की 3 मिलीलीटर मात्रा या
मेटारहिजियम एनीसोप्लिए की 5 ग्राम मात्रा प्रति लीटर पानी की दर से गोल बनाकर के छिड़काव किया जा
सकता है तथा आवश्यकता पड़ने पर 10 से 12 दिनों के अंतराल पर मकडीनाशक बदलकर छिड़काव किया जा
सकता है। साथ ही भिंडी में फल एवं कोपलों में छेद करने वाले कीट भी देखने में आ रहा है अतः किसान
भाइयों इसके नियंत्रण के लिए निम्नलिखित उपाय कर सकते है। सभी ग्रसित फल एवं कोपलों को एकत्रित
करके नष्ट कर देवे। भिंडी में इरविटल्यूर नामक फेरोमोन के 12 ट्रैप प्रति हेक्टेयर की दर से लगावे । बीटी की
1 ग्राम मात्रा या वेवेरिया बेसियाना की 5 से 10 ग्राम मात्रा या क्लोरऐन्ट्रनिलीपरोल 18.5 प्रतिशत एससी
की 0.25 मिली लीटर मात्रा या साइपरमैथरीन की 10 प्रतिशत इ.सी. की 1 मिलीलीटर मात्रा या इमामेक्टिन
बेंजोएट की 5 प्रतिशत डब्ल्यू जी की 0.3 ग्राम मात्रा प्रति लीटर पानी में गोल बनाकर के छिड़काव
करें।अधिक जानकारी के लिए कृषि विज्ञान केंद्र से संपर्क कर सकते हैं।
==========================
समलैंगिक विवाह धर्मशास्त्रों और ऋषि मुनि परम्पराओं के विपरीत
विश्व हिंदू परिषद मालवा प्रांत ने सांसद श्री गुप्ता को दिया ज्ञापन
ज्ञापन में कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जिस प्रकार से राज्यों को सुनवाई का अवसर दिए बगैर दिन प्रतिदिन आधार पर सुनवाई प्रारंभ करके समलैंगिक विवाहों को मान्यता देने के दिशा में कार्यवाही की जा रही है उसका हम विरोध करते है। माननीय न्यायालय को समलैंगिक कानून बनाने जैसे विषय को चर्चा तक स्वीकार नहीं करना चाहिए। समलैंगिक विवाह जैसी बात हमारे धर्म शास्त्रों और ऋषि मुनि परंपराओं के बिलकुल ही विपरीत है, इसे किसी भी रूप में मान्य नहीं किया जा सकता। कानून बनाने का काम संसद का है। अतः यह कार्य संसद और विधायिका पर छोड़ देना चाहिए। ऐसे निर्णय से देश का प्रत्येक वर्ग और समाज प्रभावित होगा और इससे सभी समाज को इसका नुकसान होगा ।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद मालवा प्रांत के सह प्रमुख श्री गुरु चरण बग्गा, सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश श्री रघुवीर सिंह चुंडावत और श्री प्रवीण कुमार मंडलोई, श्री हेमंत कुमार बुलचंदानी आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी कन्हैयालाल सोनगरा ने दी।
वक्ताओं ने प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि 137 साल पहले 1 मई 1886 को अमेरिका के शिकागो शहर में 8 घंटे कार्य दिवस की मांग को लेकर हजारों मजदूरों ने लड़ते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया था। उसके परिणाम स्वरुप ही मजदूरों ने 8 घंटे कार्य दिवस की मांग हासिल करने में सफलता प्राप्त की थी। उसके बाद हुए अंतर्राष्ट्रीय श्रम सम्मेलन में लिए गए निर्णय के अनुसार 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के रूप में मनाने का जो निर्णय लिया गया था उसे दुनिया भर के मजदूर, ’दुनिया के मजदूरों एक हो’ का नारा लगाते हुए, पूरी शिद्दत के साथ मनाते आ रहे हैं। इस दिन शिकागो के अमर शहीदों एवं उनके द्वारा किए गए संघर्षाे को याद किया जाता है। यह दिन ट्रेड यूनियनों के सामने आ रही वर्तमान एवं भविष्य की चुनौतियों से निपटने के कारगर उपाय तलाश करने एवं श्रमिक संगठनों की एकता को और अधिक मजबूत बनाने का दिन है।
देश में वर्तमान हालात ठीक नहीं है। कामगारों एवं ट्रेड यूनियनों पर हमले हो रहे हैं। संघर्षों से प्राप्त 44 श्रम कानून को समाप्त कर 4 श्रम संहिताओं (लेबर कोडस) में इन्हें बदल दिया गया है। इन लेबर कोडस् के लागू होने से अधिकांश मजदूर कानूनी सुरक्षा प्रावधानों के दायरे से बाहर हो जाएंगे। मालिकों/प्रबंधन को बेरोकटोक छटनी, ले – ऑफ़, क्लोजर व लॉकआउट करने का हक मिल जाएगा। जो कि कामगार एवं ट्रेड यूनियन विरोधी है। महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी के कारण लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। सरकार निजीकरण के एजेंडा को तेजी से आगे बढ़ा रही है और नेशनल मॉनिटाइजेशन पाइपलाइन पॉलिसी के माध्यम से करीब करीब सारी सार्वजनिक संपत्तियों को देसी विदेशी पूंजी पतियों को सौंपने की कोशिश में जुटी हुई है।
हम देख रहे हैं आक्रमण बहु स्तरीय हैं और यह हमले संपूर्ण ट्रेड यूनियनों पर हो रहे हैं । केंद्र सरकार जनविरोधी आर्थिक सुधारों, मजदूर विरोधी श्रम सुधारों,आम जनता विरोधी बैंकिंग सुधारों और किसान विरोधी भूमि सुधारों के एजेंडा को एक साथ आगे बढ़ा रही है। इसलिए हमें इन एजेंडा के खिलाफ केंद्रीय श्रमिक संगठनों, किसानों एवं अन्य ट्रेड यूनियनों द्वारा किए जा रहे आंदोलनों में सक्रिय रूप से भाग लेकर इन संघर्षों का हिस्सा बनना चाहिए। इन हमलों को संयुक्त आंदोलनों के माध्यम से ही रोका जा सकता है। बढ़ती हुई चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए संघर्ष को तेज करना होगा । प्रदर्शन में सीटू, बैंक यूनियन, मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव यूनियन, एल आई सी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि ने भाग लिया ।
प्रदर्शन को गोपाल कृष्ण मोड़, सईद चौधरी, रमेश चंद जैन , दिनेश चंदवानी, राजेश सोनी , गजेंद्र तिवारी, मुन्नालाल चंदेल ,सुरेन्द्र संघवी ने सम्बोधित किया । प्रदर्शन में शिव राजेन्द्र शास्ता, सुनील जैन, उपेंद्र राय, आशीष जैन, महेश धनोतिया, संजय मेहता, मुकेश कुमावत, धीरेंद्र रैकवार, रमेश देवड़ा, हितेंद्र परमार, बालूसिंह, सहित कई श्रम संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।