सरकार एवं कर्मचारी दमनकारी नीति से साधु संत हुवे नाराज दिया ज्ञापन

///////////////////////////////////
पिपरिया 27 /9/ 2024 / श्री राम जानकी बढ़िया वाला मंदिर पिपरिया जिला नर्मदा पुरम मंदिर पर आर्यावर्त सब दर्शन साधु मंडल भारत के बैनर तले एसडीएम रिसीवर नियुक्त करने पर साधु मंडल के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया एवं कलेक्टर को चेतावनी दी गई की अगर रिसीवर को नहीं हटाया गया तो साधु मंडल जल्द ही मुख्यमंत्री से भोपाल में मुलाकात करेगा और अगर नहीं मानते हैं तो मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा अगर इस सरकार में इसी प्रकार पुजारी और संतों महंतो पर सरकार एवं सरकार के कर्मचारी इसी प्रकार दमनकारी नीति अपनाकर मठ मंदिर और आश्रमों को हथियाने की कोशिश करेगी तो संत समाज एक जुट होकर सरकार की नीव हीलादेगे
इस अवसर परराष्ट्रीय अध्यक्ष महंत मोहन दास जी राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष महामंडलेश्वर भूषण दास जीप्रदेश अध्यक्ष महंत जितेंद्र दास जी राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री महंत देवगिरी जी राष्ट्रीय संयोजक स्वामी रविंद्र दास जी स्वामी धरमदास जी महाराज महंत प्रेमदास जी आदि सभी साधु मंडल के सदस्य उपस्थित रहे।