भाजपा के स्थापना के अवसर पर कार्यकर्ताओं ने बूथ लेवल पर स्थापना दिवस मनाया

मेरा बूथ सबसे मजबूत अबकी बार मोदी सरकार 370 प्लस प्रतीक बूथ का लक्ष्य जय भाजपा विजय भाजपा
भूपेंद्र परिहार
सीतामऊ। भाजपा स्थापना दिवस के उपलक्ष में सीतामऊ मंडल के अध्यक्ष श्री लाल सिंह देवड़ा की निदेशक अनुसार बूथ क्रमांक 101 रावटी में स्थापना दिवस के उपलक्ष में प्रभारी के रूप में श्री हेमन्त भार्गव मंडल उपाध्यक्ष बालमुकुंद पाटीदार आईटी सेल लाभार्थी प्रभारी भूपेंद्र परिहार राधेश्याम बूथ अध्यक्ष पप्पू पाटीदार डालूराम पाटीदार वरिष्ठ कार्यकर्ता भवनीलाल पाटीदार गोवर्धन लाल पाटीदार कालू लाल पाटीदार छगनलाल पाटीदार गोपालपतिदार आदि जस्ट श्रेष्ट कार्यकर्ताओं के बीच में भाजपा का स्थापना दिवस भारत माता वह दीनदयाल जी उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीरों पर माल्यार्पण किया गया कार्यक्रम का संचालन मंडल उपाध्यक्ष बालमुकुंद पाटीदार ने किया वह अपने उद्बोधन में भाजपा के किए हुए विकास कार्यों के विषय पर प्रकाश डाला लाभार्थी संपर्क अभियान के अंतर्गत जनसंपर्क किया गया जिसमें बूथ प्रभारी श्री भार्गव जी ने भी भाजपा को अधिक से अधिक मतों से विजय कर बनाने के ऊपर प्रकाश डाला आभार पप्पू पाटीदार ने माना इसके बाद बैठक संपन्न हुई