संजीत क्षेत्र मे खनन माफिया सक्रिय रेती का अवैध कारोबार जोरो पर
===============
मुख्यमंत्री के आदेश केंद्रीय मंत्री के गुस्से व कप्तान के निर्देशो का नहीं हो रहा पालन
क्या प्रसासन की मोन स्वीकृति है?
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सख्त आदेश दिए की रेती का अवैध करोबार नहीं चलने दिया जाय तों केंद्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार खटिक़ का अवैध रेत खनन की लगातार मिल रही शिकायतों पर गुस्सा फूटा व बोले की मेरे बाप का बाप भी इसमें समलिप्त हो तों उस पर भी कारवाही करे उन्होंने छतरपुर के खनीज अधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा की लगातार शिकायते मिल रही है आँखे बंद कर नौकरी नहीं करे तों वही मंदसौर जिला कप्तान ने कल गुरुवार को क्राईम बैठक मे अवैध गतिविधियों को सख्त से सख्त कारवाई करने के निर्देश दिए लेकिन इन सभी के आदेश निर्देश व गुस्से का संजीत क्षेत्र मे कोई असर नहीं हो रहा व रेतम नदी मे रेती का अवैध कारोबार जोरशोर से चल रहा है।