खेल-स्वास्थ्यतालरतलाम
उप स्वास्थ्य केंद्र किशनगढ़ में 60 से अधिक मरीजों को निशुल्क फिजियोथेरेपी चिकित्सा सेवा कि गई
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
महामाया भादवा माता मंदिर परिसर में हंस हेल्थ केयर एवं फिजियोथेरा क्लिनिक के द्वारा 60 से अधिक मरीजों का योगा प्रशिक्षण किया गया।
हंस हेल्थ केयर एंड फिजियोथेरेपी क्लिनिक आलोट एवम ताल की तरफ से डाॅ.जी एस कृष्णा पाटीदार एवं डॉ. संदीप कुमार ने उप स्वास्थ्य केंद्र किशनगढ़ में निशुल्क फिजियोथेरेपी चिकित्सा सेवा दी जिसमे 60 से अधिक मरीजों ने लाभ लिया।और बताया गया की लकवे के मरीज को कसरत कैसे करवाए उनकी देखभाल कैसे करे व योगा प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अरुण कुमार , सहयोगी निकिता सूर्यवंशी,श्यामसुंदर पांचाल ,पवन सिसोदिया ,धर्मेंद्र चौहान आदि के सहयोग सेवा प्रदान की गई।