व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर, भगवान सिंह रक्षाबंधन पर पहुंचा रहे गरीब परिवारो के घर खुशियां

सुवासरा। तहसील के गांव धान्याखेड़ी का खेड़ा के रहने वाले भगवान सिंह सिसोदिया द्वारा लगातार 4 वर्षो से बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है । श्री सिसोदिया द्वारा एक छोटी सी पहल की और शोशल मीडिया वॉट्सएप पर पर एक हैप्पी किट रक्षा बंधन नाम से एक ग्रुप बनाया गया जिस ग्रुप में उन्होंने अपनें सभी दोस्तों से अपील की ओर राशि एकत्रित की उस राशि से राशन सामग्री खरीदी गई। वह राशन सामग्री अत्यधिक स्थिति से गरीब निर्धन परिवार में घर घर पहुंचाई जा रही है श्री सिसोदिया द्वारा यह पुनीत कार्य लगातार 4 वर्षो से किया जा रहा है। श्री सिसोदिया और उनके साथियो द्वारा प्रत्येक वर्ष सुवासरा ,रुनिजा और डग क्षेत्र के आस पास गांव में लगभग 100 गरीब निर्धन परिवारो में खुशियों से रक्षा बंधन का त्यौहार मानने के लिए घर घर जाकर यह यह राशन सामग्री वितरण की जा रही है।
श्री सिसोदिया द्वारा ऐसे कई उदाहरण हैं जो लगातार समाज सेवा में समर्पित है उनके द्वारा ऐसे ही शोशल मीडिया वॉट्सएप पर ग्रुप बनाया गया जिसका नाम जॉब एंड कैरियर हेल्पलाइन है जिसमे मंदसौर जिले और क्षेत्र के हजारों युवा जुड़े हुए हैं और सैंकड़ो युवाओं को ग्रुप के माध्यम से प्राइवेट सैक्टर में रोजगार उपलब्ध करवाया गया है।
श्री सिसोदिया और उनके साथियों द्वारा लगातार 4 वर्षो से नि शुल्क नेत्र परिक्षण शिविर और नि शुल्क नेत्र ऑपरेशन शिविर आयोजित करवाया जाता है जिसमे क्षेत्र के सैंकड़ों लोगों के आंखों की जांचें और उनके आंखों के ऑपरेशन नि शुल्क करवाए जाते हैं। ऐसे ही श्री सिसोदिया द्वारा प्रत्येक वर्ष सर्दी के मौसम में शासकीय विद्यालयों में गरीब बच्चो को सूती कपड़े (ऊनी स्वेटर) वितरण किये जाते है। श्री सिसोदिया समाजिक कार्य में भी हर समय समर्पित रहते हैं।