स्नेह पेट्रोल पंप सीज, मोहल्ले के रहवासियों ने की थी शिकायत
//////////////////////////////////
जांच रिपोर्ट आने तक संचालन किया गया बंद, टैंक को भी कराया जाएगा खाली लगातार आ रही थी शिकायत
रीवा।शहर के खुटेही मोहल्ले के रह वासियों द्वारा पानी में डीजल और पेट्रोल की महक आने की लगातार की जा रही शिकायत के बाद प्रशासन की एक टीम स्नेह पेट्रोल पंप पहुंची जहां आसपास के लोगों के पानी के सैंपल लिए गए और पेट्रोल पंप को जांच रिपोर्ट आने तक सीज कर दिया गया है।
इस पूरी कार्यवाही को लेकर तहसीलदार शंकर शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते कई दिनों से खुटेही मोहल्ले के रह वासियों द्वारा शिकायत की जा रही थी कि उनके पानी में डीजल और पेट्रोल की महक आ रही है जिसके बाद मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया और आसपास के लोगों के घर के पानी के सैंपल लिए गए हैं जिसे लैब में परीक्षण के लिए भेजा जाएगा।
उन्होंने बताया कि रिपोर्ट आने तक स्नेह पेट्रोल पंप को सीज कर दिया गया है साथ ही पेट्रोलियम विभाग को टैंक खाली कराए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी।
पेट्रोल पंप के संचालक ने बताया कि उनके द्वारा किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं की जा रही है, आसपास के इलाके में ज्यादातर लोगों के घरों में बोर करवाया गया है जिसके चलते किसी गैस की भी महक आने की उम्मीद है फिलहाल प्रशासन द्वारा पेट्रोल पंप को सीज करते हुए रिपोर्ट आने के बाद ही आगे का निर्णय लिया जाएगा।