समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 26 मई 2024 रविवार
=========
धारियाखेडी में आयोजित हो रही श्री शिव महापुराण कथा, आज होगा समापन
मंदसौर। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी ग्राम धारियाखेडी में समस्त ग्रामवासी के सहयोग से नव दिवसीय संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन विगत 17 मई से आयोजित हो रही है जिसका समापन आज 25 मई को होगा। पंडित मुरलीधर शर्मा शास्त्री (धारियाखेडी) भक्तों को कथा श्रवण करवा रहे है। वही पंडित अंशुमान शर्मा (धारियाखेड़ी) द्वारा मधुर भजन की पस्तुति आरती एवं शिव नटराज स्तुति कर भक्तो को आनंदित कर दिया।
इसी तारतम्य में कथा के आठवें दिन शुक्रवार को श्री शर्मा ने भोलेनाथ व माता पार्वती के विवाह के शादी के बार गगन विहार की कथा सुनाई। कथा सुनाते हुए महाराज ने कहा कि माता पार्वती ने हिमालय राज के यहां पर अवतरित हुए थे। पार्वती बचपन से ही भगवान भोलेनाथ को मानती थी। इसीलिए भोलेनाथ से माता पार्वती का विवाह हुआ। उन्होंने कथा सुनाते हुए कहा कि भोलेनाथ व माता पार्वती के विवाह के पहले से ही तारकासुर राक्षस का तीनों लोकों में अत्याचार था और उसका वध भोलेनाथ व माता पार्वती के पुत्र से होना था। कथा के दौरान पंडित भीमाशंकर शास्त्री का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है।
इस अवसर पर भारतीय कुमावत क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय पदाधिकारीगण पूनम चंद कुमावत, कन्हैयालाल कांजी पटेल, महेश कुमावत, बंटी कुमावत, पत्रकार ओम कुमावत आदि ने पं. मुरलीधर शर्मा का स्वागत कर सम्मान किया।
=================
ग्रीष्म ऋतु में पशुपालक पशुओं में हिट स्ट्रोक से करें बचाव
मंदसौर 25 मई 24/ उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा बताया गया कि ग्रीष्म ऋतु में
माह मई एवं जून में अत्यधिक तापमान होने से पशुओं पर इसका सीधा असर होता है। जिससे पशुओं में हिट
स्ट्रोक होने पर पशु सुस्त हो जाते, पशु सिर नीचे रखते हुये मुँह खोल कर सॉस लेते, पशु का तापमान बढ़
जाता, पशु के मुँह से लार गिरती, श्वान गति बढ़ जाती, नाक व नथुने सुख जाते एवं पशु का दुग्ध उत्पादन
अचानक कम हो जाता है।
हिट स्ट्रोक से बचाव हेतु पशुओं को चारा दाना सुबह जल्दी एवं देर शाम को दे क्योंकि इनके पाचन
से शरीर में उष्मा पैदा होती है। दिन में पशुओं को हरा चारा एवं आवश्यक खनिज तत्व देवें। पशुओं को पुरे
दिन में ठंडा जल चार से पॉच बार पिलाए। पशुओं को रखने का स्थान साफ एवं खुला हवादार होना चाहिये।
पशुशाला में टाट बोरिया आदि भिगोकर लगा सकते है। शेड में पंखे एवं पानी के फव्वारे भी उपयोग कर
सकते है। पशुओं को सुबह एवं शाम ठंडे पानी से नहलाये ।
===============
जिले के डाकघरों में स्थित आधार नामांकन और अपडेशन की सुविधा उपलब्ध
मंदसौर 25 मई 24/ अधीक्षक डाकघर मंदसौर ने बताया कि मंदसौर जिले के डाकघरों में आधार
नामांकन और अपडेशन की सुविधा उपलब्ध है। मंदसौर जिले के चयनित डाकघरों में मंदसौर प्रधान
डाकघर, मंदसौर सिटी उपडाकघर, गुराडिया देदा शाखा डाकघ्ज्ञर, सीतामउ उपडाकघर, नाहरगढ
उपडाकघर, दलौदा उपडाकघर, पिपलिया उपडाकघर, मल्हारगढ उपडाकघर, सुवासरा मंडी उपडाकघर,
शामगढ उपडाकघर, गरोठ उपडाकघर, भानपुरा उपडाकघर में नवीन आधार पंजीयन एवं आधर अपडेशन
का कार्य किया जा रहा है। जिले की जनता से अनुरोध है कि डाकघरों में से अपने क्षेत्र के नजदीक डाकघरों में
सम्पर्क कर सुविधा का अधिक से अधिक लाभ लेवें।
==============
जिला सड़क सुरक्षा उपसमिति की बैठक 27 मई को
मंदसौर 25 मई 24/ सदस्य सचिव जिला सड़क सुरक्षा समिति द्वारा बताया गया कि जिला सड़क
सुरक्षा उपसमिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक 27 मई 2024 को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में
टी.एल बैठक के पश्चात आयोजित की जाएगी।
===============
यौन शोषण से पीड़ित बच्चों के लिये डिजिटल और पारदर्शी तंत्र है पॉक्सो ट्रेकिंग पोर्टल
मंदसौर 25 मई 24/ पॉक्सो अधिनियम-2012 की धारा-44 के तहत उल्लेखित अधिनियम के कार्यान्वयन की निगरानी और
पॉक्सो पीड़ितों की सेवाओं की सुविधा के लिये समर्पित प्रणाली की आवश्यकता को समझते हुए 17 जुलाई, 2022 को पॉक्सो ट्रेकिंग
पोर्टल लांच किया गया। भारत में बच्चों के यौन उत्पीड़न से संबंधित जटिल और संवेदनशील मुद्दों को ध्यान में रखते हुए वर्ष
2012 में पॉक्सो अधिनियम लागू किया गया था। इस अधिनियम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को यौन उत्पीड़न, यौन प्रताड़ना और
अश्लीलता जैसे अपराधों से बचाना है।
ट्रेकिंग पोर्टल की संकल्पना राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण (NALSA) और राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के संयुक्त सहयोग
से की गई है। यह पोर्टल आयोग की एक ऐसी पहल है, जहाँ पहली बार तकनीक के माध्यम से बाल यौन शोषण से पीड़ित बच्चों
के अधिकारों और उन्हें मिलने वाली सुविधाओं की निगरानी सुनिश्चित की जा रही है। वर्तमान में यह पोर्टल बाल यौन शोषण
पीड़ित बच्चों की सुरक्षा, देखभाल, मुआवजे तथा पुनर्वास आदि सेवाओं की निगरानी के लिये कार्यरत है।
ट्रेकिंग पोर्टल की विशेषताएँ
यह पोर्टल बच्चों से संबंधित सेवाओं के लिये एक डिजिटल और पारदर्शी तंत्र है। यह पुलिस और DCPA को उनके कर्त्तव्यों के
प्रभावी निर्वहन के लिये आसान और उपयोगी प्रणाली प्रदान करता है। DCPU, CWC और पुलिस की कार्य-प्रणाली में सुधार करता है।
यह बाल मैत्रीपूर्ण प्रक्रियाओं का कार्यान्वयन करता है। पुलिस विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग और कानूनी सेवा प्राधिकरणों
के बीच सूचनाओं के आदान-प्रदान की सुविधा प्रदान करता है। बाल यौन शोषण के मामलों में पुनर्वास की प्रक्रिया पर नजर रखना,
बाल यौन शोषण के मामलों में कर्त्तव्य धारकों की जवाबदेही तय करना, मामलों की बेहतर निगरानी के लिये SCPCR को सहायता
प्रदान करना भी इसका कार्य है। इसके माध्यम से NALSA/SLSA जिला स्तरीय DLSA के विचाराधीन मामलों की स्थिति देख सकेंगे
और पीड़ितों से जुड़े सहायक व्यक्तियों, दुभाषियों, अनुवादकों, विशेषज्ञों और परामर्शदाताओं के बारे में जानकारी तक पहुँच सकेंगे।
==============
कलश यात्रा के साथ आज से शुरू होगी श्री शिवमहापुराण कथा
मंदसौर। नगर के किटियानी क्षेत्र में श्री शिवमहापुराण कथा आज रविवार से प्रारंभ होगी। कथा से पहले कलश यात्रा निकलेगी। श्री शिव महापुराण कथा रविवार २६ मई से शुरु होकर १ जून शनिवार दोपहर २ बजे से शाम ५ बजे तक चलेगी। इस दौरान कथा व्यास पंडित विष्णु शर्मा (रठाना वाले) के मुखारविंद से शिव महापुराण का वाचन किया जाएगा। कथा प्रारंभ होने से पूर्व श्री कल्याण गुरु व्यायाम शाला आयोध्या बस्ती से कथा स्थल तक एक विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा मुख्य मार्गो से होती हुई कथा स्थल वैâलाश नगर किटियानी पर जाकर समाप्त होगी। कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाएं जल से भरा कलश सिर पर रखकर चलेगी।
कथा के लाभार्थी दिलीप मदनलाल मौर्य ने नगर की धर्मप्रेमी जनता से आग्रह किया कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्मलाभ लें।
=================
अचानक मोटर सायकल मे अचानक आग
साठखेड़ा- तेज गर्मी के कारण अचानक मोटर सायकल मे अचानक आग लगने से मोटर सायकल पुरी तरह जलकर खाक हो गयी। यह घटना साठखेड़ा से पनवाड़ी के मध्य की बतायी जा रहि है। सभी नागरिक बंधुओं से निवेदन की इस तपती धुप मे अति आवश्यक कार्य हो तो हि घर से बाहर निकले ये तो गनिमत रहि की मोटर सायकल खड़ी थी उस समय पास मे कोई नही था । मोटर सायकल दुर खड़ी थी वरना बड़ी घटना घटित हो सकती थी।