मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 23 मई 2024 गुरुवार

 

===================

केन्या डेलीगेशन ने किया गांधीसागर अभयारण्य का भ्रमण

गांधीसागर अभयारण्य में प्रचलित चीता पुनर्स्थापना योजना अन्तर्गत प्रचलित कार्यों का लिया जायज़ा

मन्दसौर 22 मई 24/ भारत सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी योजना चीता पुनर्स्थापना योजना अन्तर्गत केन्या सरकार का 06 सदस्यीय दल गांधीसागर में दो दिवसीय भ्रमण के लिए आया । प्रथम दिवस में भ्रमण दल को अभयारण्य में चीता पुनर्स्थापना के लिए की गई तैयारियों एवं कुनो राष्ट्रीय उद्यान में चीता प्रोजेक्ट के सफ़लतम एक वर्ष के संबंध में विस्तृत प्रस्तुतीकरण गांधीसागर एवं कुनो प्रबंधन द्वारा दिया गया । दूसरे दिन किया क्षेत्र का भ्रमण किया । दल ने गांधीसागर में प्रचलित एवं पूर्ण हुए कार्यों का भ्रमण किया । अभयारण्य में चीता पुनर्स्थापना अन्तर्गत 6400 हैक्टेयर में बने बाड़े एवं क्षेत्र का भ्रमण । चीतों को भारत सरकार की क्वारंटाइन गाइडलाइन अनुसार गांधीसागर में लाने के उपरांत 30 दिवस के प्रारंभिक क्वारंटाइन के लिये बनाये गये क्वारंटाइन बाड़ो का भ्रमण एवं बाड़े अन्तर्गत चीतों की मॉनिटरिंग के लिए लगाए गए हायमास्ट कैमरा, जल स्त्रोत आदि का भ्रमण । चीतों की मॉनिटरिंग के लिए बनाये गये मॉनिटरिंग रूम का भ्रमण । चीता हेतु निर्मित किए जा रहे उपचार केंद्र का भ्रमण ।

भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून एवं नेशनल टाइगर कंज़र्वेशन अथॉरिटी के विशेषज्ञों द्वारा भारत में वन्यप्राणियों की मॉनिटरिंग के लिए उपयोग किए जा रहे उपकरणों एवं तकनीकी के संबंध में भी भ्रमण दल को अवगत कराया ।

दक्षिणअफ़्रीका एवं नामीबिया के साथ हो चुका है MOU – भारत से विलुप्त हो चुके चीतों को पुनः बसाने के लिए भारत सरकार द्वारा दक्षिणअफ़्रीका एवं नामीबिया के साथ पूर्व में ही MOU हस्ताक्षरित किया जा चुका है ।

वर्तमान में केन्या से आये दल द्वारा भी चीता पुनर्स्थापना हेतु चयनित स्थलों को भ्रमण किया जाएगा, ताकि निकट भविष्य में केन्या के साथ भी चीता के संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जा सके जो की भारत में चीता पुनर्स्थापना एवं इनके संरक्षण हेतु चीता प्रोजेक्ट के माध्यम से किए जा रहे प्रयासों को और अधिक बल देगी ।

स्थानीय अधिकारी भी रहे भ्रमण दल के साथ -केन्या से आये दल के साथ नेशनल टाइगर कंज़र्वेशन अथॉरिटी के AIG स्तर के अधिकारी, कुनो नेशनल पार्क डायरेक्टर , वन संरक्षक उज्जैन , वन मंडल अधिकारी मंदसौर एवं गांधीसागर का स्थानीय स्टाफ़ उपस्थित थे।

================

कलेक्‍टर श्री यादव ने किया स्‍ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

मंदसौर 22 मई 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत निर्वाचन मतगणना की कार्यवाही आगामी 4 जून को सम्‍पन्‍न की जाना हैं। कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने मतगणना केन्‍द्र स्‍थल जिले के शासकीय महाविद्यालय के परिसर एवं स्‍ट्रांग रूम का औचक निरीक्षण करते हुए स्‍ट्रांग रूम एवं सुरक्षा व्‍यवस्‍था की निगरानी हेतु लगे सीसीटीवी का जायजा लिया । निरीक्षण के दौरान उन्‍होंने मतगणना में लगे नोडल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अपने दिये हुए कार्य को कुशलतापूर्वक सम्‍पादित कर पूर्ण करें।

====================

किशोर न्‍याय बोर्ड कार्यालय के लिए किराये पर भवन की आवश्‍यकता

इच्‍छुक व्‍यक्ति मो. 8989411013 पर करें सम्‍पर्क

मंदसौर 22 मई 24/ जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास मंदसौर द्वारा बताया गया कि किशोर न्‍याय बोर्ड कार्यालय के लिए किराये पर भवन की आवश्‍यकता है। भवन किराये पर देने वाले इच्‍छुक व्‍यक्ति महिला एवं बाल विकास में कार्यरत श्री अंकित शर्मा के मो. नं. 8989411013 पर सम्‍पर्क कर सकते है। भवन किराया कलेक्‍टर द्वारा निर्धारित दर से दिया जाएगा।

================

डूब क्षेत्र में कृषि करने के लिए पट्टे पर भूमि प्राप्‍त करने हेतु 30 जून तक करें आवेदन

मंदसौर 22 मई 24/ कार्यपालन यंत्री गांधीसागर बॉंध संभाग श्री के.एल. कछावा द्वारा बताया गया कि गॉधीसागर बॉंध की लघु सिंचाई योजनाएं एवं गॉंधीसागर जलाशय का जलस्‍तर (आर.एल) 1312 फीट से नीचे के तल पर खुलने वाली डूब भूमि पर वर्ष 2024- 25 के लिये रबी एवं खरीफ फसल की कृषि करने के लिये पट्टे पर भूमि प्राप्‍त करने के लिये डूब से प्रभावित व्‍यक्तियों से निर्धारित प्रारुप में पूर्ण रूप से भरे आवेदन पत्र 30 जून 2024 तक कार्यालयीन समय में हल्‍का अनुसार कार्यालय में प्राप्‍त किये जावेगे। खड़ावदा, बालोदा, चचावदा, बंजारी अनुविभागीय अधिकारी गॉधीसागर पुनर्वास उपसंभाग क्रं. 2 गरोठ, कंवला अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन उपसंभाग भानपुरा एवं हल्‍का गरोठ एवं भानपुरा तहसील क्षेत्र के समस्‍त सिंचाई लघु तालाब अनुविभागीय अधिकारी गॉंधीसागर पुनर्वास उपसंभाग क्रं. 2 गरोठ/ अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन उपसंभाग भानपुरा में 30 जून 2024 तक आवेदन कर सकते है।

==========

जिला सड़क सुरक्षा उपसमिति की बैठक 27 मई को

मंदसौर 22 मई 24/ सदस्‍य सचिव जिला सड़क सुरक्षा समिति द्वारा बताया गया कि जिला सड़क सुरक्षा उपसमिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक 27 मई 2024 को कलेक्‍टर कार्यालय के सभाकक्ष में टी.एल बैठक के पश्‍चात आयोजित की जाएगी।

============

100% मतदान करवाकर देश में इतिहास बना दिया

  1. जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की मेहनत लाई रंग
  2. तीन गांवों में कराया 100 प्रतिशत मतदान
  3. वोटिंग से पहले लोगों को मतदान के लिए कर रहे थे जागरूक

जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की मेहनत और शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प एक बार फिर रंग लाया। हर बार की तरह ललितपुर जनपद झाँसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक मतदान करने में कामयाब रहा। इस बार तो 3 गाँवों में इतिहास ही रच गया। अक्षय तिवारी ललितपुर के DM हैं। इन्होंने अपने ज़िले के नाम देश भर में एक रिकॉर्ड बना दिया है। उत्तरप्रदेश के ललितपुर के एक गांव के बूथ पर 100% मतदान करवाकर देश में इतिहास बना दिया है। उस बूथ में सिर्फ 357 वोट थे। BLO रिपोर्ट के मुताबिक एक वोटर बेंगलुरु में था।

DM द्वारा उसका फ्लाइट से बंगलुरु से भोपाल का टिकट लगभग 18000 रुपए का बनवाया गया। उसके बाद भोपाल से सरकारी गाड़ी द्वारा अंतिम मतदाता को उस बूथ तक लाकर 1 बजे वोट डलवाकर मतदान संपूर्ण /समाप्ति की घोषणा कर दी गई है। उस व्यक्ति के आने जाने का फ्लाइट का किराया DM अक्षय तिवारी ने ही दिया। मतदान को लेकर जागरूक ऐसे काम बेहद प्रशंसनीय है।

====================

आगरा में जूता व्यापारियों के ठिकानों पर 80 घंटे तक चली इनकम टैक्स की रेड में 57 करोड़ रुपए कैश और 1 करोड़ की ज्वेलरी बरामद

आगरा में जूता व्यापारियों के 14 ठिकानों पर चल रही थी छापेमारी, 57 करोड़ कैश आयकर विभाग की टीम ने किया बरामद, 53 करोड़ रुपए हरमिलाप शूज कम्पनी के घर से बरामद, 4 करोड़ बीके शूज और मंशु फुटवियर के यहां से बरामद वहीं तीनों जूता व्यापारियों के यहां से एक करोड़ की ज्वैलरी मिली है और 30 करोड़ की जूता व्यापार की पर्चियां भी की बरामद। बीते 10 सालों में आयकर विभाग की यह सबसे सफल कार्रवाई मानी जा रही है, जिसमें नगदी के साथ पर्ची कारोबार सिस्टम का खुलासा हुआ, वहीं जूता कारोबार में अलग अलग तरीके से चल रही टैक्स की चोरी की जानकारी मिली है।

=================

सरकार, सीए और करदाता के बीच आईसीएआई की डायरेक्ट टैक्स कमेटी महत्वपूर्ण सेतु का कार्य करती है-सीए पियुष छाजेड़
भारतीय अंकेक्षकों द्वारा तैयार ऑडिट रिपोर्ट को विश्व में अत्यन्त उच्च मानकों पर माना जाता है- सीए अभय छाजेड़
मन्दसौर सीए ब्रांच द्वारा आयकर के विभिन्न प्रावधानों पर सेमिनार सम्पन्न
मन्दसौर। ‘दि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की डायरेक्ट टैक्स कमेटी सरकार, चार्टर्ड अकाउंटेंट व करदाता के बीच महत्वपूर्ण सेतु का कार्य करती है। बजट के पूर्व यह कमेटी अपने चार्टर्ड अकाउंटेंट साथियों के माध्यम से करदाताओं व चार्टर्ड अकाउंटेंट के व्यावहारिक सुझावों को आमंत्रित कर सरकार को प्रस्तुत करती है और उन सुझावों के आधार पर बजट तैयार करने में सरकार को अपना सहयोग प्रदान करती है। सरकार भी इन सुझावों पर अमल करके एक जनहितकारी बजट प्रस्तुत करने में कामयाब होती है।’
उक्त विचार दि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउण्टेन्ट्स ऑफ  इंडिया की डायरेक्ट टैक्स कमिटी के चेयरमेन मुंबई से पधारे सीए पियूष छाजेड़ ने मन्दसौर में आयोजित चार्टर्ड अकाउण्टेन्ट्स की आयकर के प्रावधानों पर आयोजित वर्कशाप को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। इस अवसर पर आपने अपनी कमेटी के कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि डायरेक्ट टैक्स कमेटी इंस्टीट्यूट की एक महत्वपूर्ण कमेटी है और इस कमेटी के माध्यम से देश भर में प्रैक्टिस कर रहे चार्टर्ड अकाउण्टेन्ट कर निर्धारण प्रक्रिया में आ रही व्यावहारिक समस्याओं व उनके समाधानों को सरकार तक पहुॅंचा सकते हैं। इस अवसर पर आपने टैक्स ऑडिट से सम्बन्धित विभिन्न प्रावधानों के बारे में भी सदस्यों को जानकारी प्रदान की व उनकी जिज्ञासाओं का भी समाधान किया।
कार्यक्रम में भोपाल से पधारे सेन्ट्रल कौंसिल सदस्य व अकाउंटिंग स्टैण्डर्ड बोर्ड के वाइस चेयरमेन सीए अभय छाजेड़ ने इंस्टीट्यूट के द्वारा निर्धारित अकाउंटिंग स्टैण्डर्ड के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ऑडिट के दौरान समस्त अकाउंटिंग स्टैण्डर्ड का ध्यान रखते हुए ही ऑडिट रिपोर्ट तैयार की जानी चाहिये। आपने बताया कि इन स्टैण्डर्ड के पालन की वजह से ही भारतीय अंकेक्षकों द्वारा तैयार ऑडिट रिपोर्ट को विश्व में अत्यन्त उच्च मानकों पर माना जाता है। अनेक देशों के चार्टर्ड अकाउण्टेन्ट संस्थानों ने भी भारतीय अकाउंटिंग स्टैण्डर्ड को अपने यहॉं पर लागू किया है।
भोपाल से पधारे भोपाल ब्रांच के पूर्व अध्यक्ष सीए अमित जैन ने आयकर में टीडीएस के प्रावधानों पर विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए टीडीएस रिटर्न भरने में होने वाली सामान्य गलतियों व उनके प्रभावों पर भी चर्चा की। आपने बताया कि टीडीएस रिटर्न भरने में होने वाली गलती का खामियाजा टैक्स काटने वाले करदाता के साथ साथ टैक्स कटवाने वाले करदाता को भी भुगतना पड़ता है। इसलिये टीडीएस रिटर्न को अत्यन्त सावधानीपूर्वक फाइल किया जाना आवश्यक है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत भाषण के दौरान ब्रांच चेयरमेन सीए दिनेश जैन ने ब्रांच की गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 1 माह के दौरान विभिन्न गतिविधियों में इंस्टीट्यूट की अनेक कमेटी चेयरमैन व सेंट्रल कौंसिल सदस्य व विशिष्ट वक्ताओं का मन्दसौर में आगमन हुआ है और इसका प्रत्यक्ष लाभ मन्दसौर के सदस्यों व अप्रत्यक्ष लाभ मन्दसौर जिले के करदाताओं को भी प्राप्त होगा। शीघ्र ही मन्दसौर की व्यापारिक संस्थाओं के साथ मिलकर भी इसी प्रकार के सेमिनार आयोजित करने का मन्दसौर ब्रांच का लक्ष्य है।
सीए मोटो सांग विद्यार्थीगण कु. महिमा मोटवानी, लवीना भगतानी व नंदिनी बैरागी ने प्रस्तुत किया।
अतिथि परिचय सीए अर्पित नागदा, सीए विकास भंडारी व सीए अर्पित नागर द्वारा दिया गया।
अतिथियों का स्वागत सीए दिनेश जैन, सीए राजेश मंडवारिया, सीए विकास भंडारी, सीए विरेन्द्र जैन, सीए नयन जैन, सीए अर्पित नागदा, सीए अंकित नागर, सीए सुमित सोनी, सीए नयन जैन आदि ने किया।
सीए राजेश मंडवारिया, सीए अर्पित नागदा, सीए सुबोध सिंहल, सीए योगेन्द्र जैन, सीए रितेश पारिख व सीए अंकुश जैन ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये।
कार्यक्रम का संचालन सीए विनय अग्रवाल ने किया व आभार प्रदर्शन सीए विरेन्द्र जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जावरा व प्रतापगढ़ के चार्टर्ड अकाउण्टेन्ट भी उपस्थित रहे।
====================
विद्युत उपभोक्ता आवश्यकतानुसार ही विद्युत का उपयोग करें

मंदसौर। ग्रीष्म ऋतु में भीषण गर्मी के चलते हुए विद्युत विभाग के उपकरण भी अधिकतम भार (लोड) के कारण काफी गरम हो रहे हैं आज मंदसौर शहर के चंबल ग्रिड पर ट्रांसफार्मर का टेंपरेचर 80 डिग्री सेल्सियस हो गया था।
शहर वितरण केन्द्र के सहायक यंत्री श्री पीयूष पंवार ने बताया कि चंबल ग्रिड से निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु ट्रांसफार्मर को ठंडा करने हेतु टेबल फेन लगाए गए हैं। शहर के सभी विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि विद्युत का उपयोग आवश्यकता अनुसार ही करें ताकि अन्य सभी उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति कर सके।
===========
म.प्र. विद्युत मंडल पेंशनर्स सहकारी साख संस्था द्वारा कुटुम्ब सहायता राशि का भुगतान

मन्दसौर। मध्यप्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर्स सहकारी साख संस्था के सदस्य श्री ताज मोहम्मद पिता शफी मोहम्मद के दिवंगत को जाने से उनकी उत्तराधिकारी पत्नी श्रीमती बशीरन बी की कुटुम्ब सहायता राशि व अन्य जमा राशि रुपए 95 हजार 685 का भुगतान चेक द्वारा संस्था अध्यक्ष श्री अर्जुन झलोया द्वारा उनके निवास स्थान धारियाखेड़ी जाकर संस्था उपाध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता व संचालक गुलाबचंद कछावा की उपस्थिति में किया गया तथा श्रीमती बशीरन बी द्वारा संस्था की सदस्यता ग्रहण की।
इसी प्रकार संस्था सदस्य श्रीमती मुन्नीबाई पति राधेश्याम पायक का निधन हो जाने से उनके उत्तराधिकारी पुत्र सर्व श्री महेशचंद्र एवं कालूराम को संस्था की बकाया राशि रुपए 36 हजार 996 का समायोजन कर शेष राशि रुपए 23 हजार 759 प्रत्येक को चेक द्वारा संस्था अध्यक्ष श्री अर्जुन झलोया द्वारा उपाध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता एवं गरोठ संभाग अध्यक्ष आरएस सेठिया, सोहनलाल सोनी एवं कमलेश कुमार दायमा की उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर सर्व श्री कुलदीप नकड़ा, श्रीमती कृष्णा देवी परिहार, श्री दिनेश कुमार शर्मा, श्री श्याम सुंदर विजयवर्गीय एवं श्री रमेशचंद्र अहीर द्वारा संस्था की सदस्यता ग्रहण की एवं अन्य कई सदस्यों ने भी सदस्य बनने हेतु सहमति व्यक्त की।
============

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}