ताल –शिवशक्ति
स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है। युवाओं को आत्मनिर्भर बनाकर उन्हें स्वयं का व्यवसाय करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
केंद्र और प्रदेश सरकार की इसी नीति के चलते विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा चल रही है। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताल में 1 मई से 22 मई तक ऑन द जॉब ट्रेनिंग के अंतर्गत डाटा एंट्री ऑपरेटर की ट्रेनिंग दी गई। 22 दिनों तक सक्सेस कंप्यूटर ताल पर चले इस प्रशिक्षण में संचालक अब्दुल रज्जाक शाह, व्यावसायिक शिक्षक मोहम्मद असलम ने विद्यार्थियों को कंप्यूटर की ट्रेनिंग दी ।इस दौरान उन्होंने कंप्यूटर पर काम करने के तरीके विद्यार्थियों को बताए ।कंप्यूटर पर डाटा एंट्री करना ,टाइपिंग एवं अन्य कार्यों की जानकारी दी। प्रशिक्षण पूर्ण होने पर बुधवार को प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्राचार्य विनोद कुमार शर्मा ने प्रमाण पत्र प्रदान किये।