किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
शनिवार की शाम पांच व साढे पांच बजे के मध्य ताल जावरा आगर टु लेन मार्ग पर एक बाईक चालक युवक को अज्ञात पिक अप वाहन के चालक द्वारा बाईक चालक को टक्कर मार दी जिससे बाईक चालक के सर पर वाहन का पहीया फिर जाने से युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई,सुचना मिलने पर पुलिस ने मोका पंचनामा की कार्यवाही करते हुवे मर्ग कायम कर अज्ञात पिकअप वाहन चालक के विरुद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी हे।
पुलिस थाना ताल के सहायक उप निरीक्षक कैलाश बोडाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार शंकर सिंह पिता गोर्धन सिंह आयु 45 वर्ष ,निवासी अरवल्या सौलंकी अपनी बाईक पर सवार था कि जावरा आगर टु लेन मार्ग हामपुरा फंटे के समीप किसी अज्ञात पिक अप वाहन के चालक ने तेजगति व लापरवाही पुर्वक पिक अप वाहन चलाते हुए बाईक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाईक पर सवार बाईक चालक अपने बहन के ससुराल ग्राम चारण खेड़ी ,ताल से अपने घर के लिए जा रहा था तभी हादसा हुआ
शंकर सिंह के सर में गंभीर रूप से चोंट आने की वजह से उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जिसे सामुदायीक स्वास्थ्य केन्द्र ताल पर लाया गया जिसके उपरांत चिकित्सक से मृत्तक युवक का शव परिक्षण करवाते हुवे शव परिजनों को सोंपा गया एवं पुलिस ने मामले मे मर्ग कायम कर अपराधिक प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं जैसे ही परिजनों को घटना की जानकारी मिली ,मृत्तक के परिजन एवं समाजजन सामुदायीक स्वास्थ्य केन्द्र ताल पर पहुंच गये थे। अस्पताल में काफी भीड़ पहुंच जाने से अस्पताल में पुलिस के करीबन चार पांच जवान एवं सहायक उप निरीक्षक थान सिंह चौहान भी मौजूद रहे।