मंदसौरमंदसौर जिला
सेवा भारती समिति द्वारा मल्हारगढ़ में संस्कार केन्द्र का शुभारंभ
मन्दसौर। सेवा भारती समिति मन्दसौर का मल्हारगढ़ नगर में बाबा साहब अम्बेडकर संस्कार केन्द्र का शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर खण्ड संघ चालक श्री ओमप्रकाश बटवाल, विभाग प्रचारक श्री अरुण जैन, कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री मदनसिंह जाट, सेवा भारती समिति के सचिव श्री गिरिजाशंकर मोदी, कोषाध्यक्ष श्री पिंकेश चौराड़िया, विभाग प्रचार प्रमुख श्री नटवर अठवाल, खण्ड कार्यवाह श्री आशीष जोशी, नगर कार्यवाह श्री प्रकाश बैरागी, नगर सेवा प्रमुख श्री दिलीप जाट, समाजजन श्री मांगीलाल भाना, श्री रामेश्वर गवरी, श्री जगदीश लील, श्री समरथ बैरागी, श्री विजय राठौर, श्री कमलजीत गुप्ता, श्रीमती माया राठौर व माता बहने व बालक बालिकाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। विभाग प्रचारक श्री अरुण व श्री गिरिजाशंकर मोदी द्वारा कार्यक्रम को सम्बोधित किया गया, कार्यक्रम का संचालन जिला सेवा प्रमुख श्री हर्षल कुलकर्णी ने किया व आभार श्री पिंकेश चौराड़िया द्वारा माना गया। अब से नियमित रूप से संस्कार केंद्र संचालित होगा जिसमें 6टी कक्षा तक के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा व संस्कार की बातें सिखाई जावेगी।
इस अवसर पर खण्ड संघ चालक श्री ओमप्रकाश बटवाल, विभाग प्रचारक श्री अरुण जैन, कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री मदनसिंह जाट, सेवा भारती समिति के सचिव श्री गिरिजाशंकर मोदी, कोषाध्यक्ष श्री पिंकेश चौराड़िया, विभाग प्रचार प्रमुख श्री नटवर अठवाल, खण्ड कार्यवाह श्री आशीष जोशी, नगर कार्यवाह श्री प्रकाश बैरागी, नगर सेवा प्रमुख श्री दिलीप जाट, समाजजन श्री मांगीलाल भाना, श्री रामेश्वर गवरी, श्री जगदीश लील, श्री समरथ बैरागी, श्री विजय राठौर, श्री कमलजीत गुप्ता, श्रीमती माया राठौर व माता बहने व बालक बालिकाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। विभाग प्रचारक श्री अरुण व श्री गिरिजाशंकर मोदी द्वारा कार्यक्रम को सम्बोधित किया गया, कार्यक्रम का संचालन जिला सेवा प्रमुख श्री हर्षल कुलकर्णी ने किया व आभार श्री पिंकेश चौराड़िया द्वारा माना गया। अब से नियमित रूप से संस्कार केंद्र संचालित होगा जिसमें 6टी कक्षा तक के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा व संस्कार की बातें सिखाई जावेगी।