विज्ञान पर आस्था भारी, खाकर देवराज के चमत्कार से महिला पुर्ण स्वस्थ

/////////////////////////////////////////
गरोठ -जिला मंदसौर कि एक महिला घिसा बाई उम्र 70 वर्ष. किसी जहरीले जानवर में जहर की फुक मारी इससे महिला के पैर पर कुछ बुदं जहर कि गिरी उससे कुछ समय बाद महिला का पेर भारी-भारी हो गया वह तबीयत खराब होने लगी उन्होंने घर वालों को बताया तो घर वाले तुरंत गरोठ सिविल अस्पताल में लेकर आए जहां डॉक्टर लोग देखने के बाद मंदसौर रेफर कर दिया वही मंदसौर पहुंचने के बाद सिविल अस्पताल में उनके द्वारा भर्ती करवाया गया और जाच करवाई गई जिसमें जहर बताया गया डॉक्टर ने जहर पर काबू पाने की सभी प्रकार की कोशिश की लेकिन कोशिश नाकाम रही थी वहीं डॉक्टरों ने अंतिम निर्णय लिया कि महिला का पैर काटना पड़ेगा
यह बात महिला के परिजनों को बताई तो परिवार को भी एक जोरदार झटका लगा ओर ऐसे समय में अपने रिश्तेदारों से बात कि नजदीक रिश्तेदार भाणेज गुलरिया वाले से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि आप पेर मत कटवाईये और उनको बाबुल्दा खाकर देव मंदिर स्थान पर लेकर आए इस पर महिला व उनके परिजन स्थान पर पहुचे खाकर देव महाराज मंदिर धोरा पर पहुंचे
जहां पवन आने के बाद खाकर देव महाराज के पुजारी के द्वारा जहर पेड़ हॉट से चुस कर बाहर निकाल दिया यह एक देखा हुआ चमत्कार है जहां डॉक्टर पैर काटने के लिए तैयार थे वही कहते हैं कि दुख की घड़ी भी है लेकिन सुख भी आपके जीवन में आएगा विज्ञान पर आस्था एक बार फिर भारी पड़ी खाकर देवराज के चमत्कार से आज महिला 6 दिन से मंदिर पर है और स्वस्थ है यह जानकारी उनके परिजन शंकर सिंह द्वारा दी गई उल्लेखनीय है कि उक्त स्थान का इस क्षेत्र में बहुत महत्व है ओर चमत्कार हे क्षेत्र वासियों कि आस्था व विश्वास का केन्द्र हे आज महिला पुर्णतया स्वस्थ हे ।