घर-घर तक प्रधानमंत्री जी की जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं –विधायक

===================
नगरी
राजकुमार जैन
घर-घर तक प्रधानमंत्री जी की जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं शासन की योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिल सके उक्त विचार नगरी में करोड़ों रुपए की सौगात के अवसर पर विधायक यशपाल सिसोदिया ने कहे उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने स्वच्छता अभियान आसमान कार्ड प्रधानमंत्री आवास नल जल योजना आदि जैसी अनेक योजनाएं चलाकर जन-जन तक पहुंचाया है
जिला अध्यक्ष नानालाल अटोलिया ने कहा कि योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिल सके इसके लिए सभी को आगे ना आना चाहिए जिससे उन सभी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक मिल सके। अपने उद्बोधन में जिला अध्यक्ष ने कहा की नगरी में आबादी के मान से मंडी की बहुत आवश्यकता है विधायक इस ओर ध्यान देकर हमको विश्वास नहीं पूर्ण विश्वास है नगरी में मंडी खोली जाएगी।
दलोदा मंडल अध्यक्ष विकास सुराणा ने भी शासन की योजनाएं बताई।नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि घनश्याम बगड़ ने विधायक को नगर के विकास संबंधित मांग पत्र दिया।विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमि पूजन आक्या हनुमंतिया रोड का कीमत चार लाख से बनने वाले रोड का भूमि पूजन ,केशव कुटिया मार्ग का सीसी रोड कीमत 10 लाख 58 हजार से बनने वाले का भूमि पूजन
वार्ड क्रमांक एक में बुआ खेड़ी में टीन शेड 3लाख से बनने वाले का लोकार्पण किया। नगराज भेरूजी मंदिर परिसर तक रोड स्वीकृत किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत तीन मकानों का ग्रह प्रवेश एवं एक प्रधानमंत्री आवास में बनने वाले का भूमि पूजन किया।
अतिथियों का स्वागत नगर परिषद अध्यक्ष संगीता घनश्याम बगड़, मुख्य नगरपालिका अधिकारी धर्म चंद जैन , रामप्रताप वाकतरिया ,राजेश जैन, मंजू नरेंद्र वाकतरिया अंजू भेरूलाल धाकड़, राजू मुकेश चाचा वद, रमेश धाकड़ मनोज शिकारी श्यामसुंदर अटोलिया मुकेश चाचा वध आदित्य आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।
अतिथियों द्वारा कन्या पूजन की गई।शासन की योजनाओं के हितग्राहियों को प्रणाम पत्र दिए गए। संचालन अनिल बगड़ एवं आभार मुख्य नगरपालिका अधिकारी धर्मचंद जैन ने माना