गांव चौकड़ी के हाई सेकंडरी विद्यालय के बालक हुए घायल
====================
राजू पटेल
कुकड़ेश्वर -नीमच जिला गांव चौकड़ी के हाई सेकंडरी विद्यालय के बालक हुए घायल गांधी सागर बांध पर घुमने गए बच्चों से भरी ट्राली खाई पल्टी, सभी घायलों को पहले भानपुरा अस्पताल एवं उसके बाद झालावाड़ अस्पताल रैफर किया गया। बच्चे कंजार्डा के पास चौकड़ी गांव के बताए जा रहे हैं जो घुमने गए थे। ट्रेक्टर ट्राली बांध के घाट पर ही पल्टी खाई है उक्त बात आने जाने वाले राहगीरों के द्वारा बताई गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांधीसागर कंजार्डा गांव चौकड़ी स्कूल के बच्चों से भरी टेकटर ट्राली पलटी 38बच्चों को लगी 4गंभीर झालावाड़ रैफर ट्राली में 61बच्चे थे।
गांधी सागर के निकट ट्राली पलटने से हुए बच्चे घायल सूचना मिलने पर विधायक सिसोदिया पहुंचे अस्पताल गांधीसागर के निकट स्कूली बच्चे घूमने आए थे ट्रेक्टर ट्राली से जहां ट्रॉली पलटी खा जाने से कई बच्चों के घायल होने की चार बच्चों को उपचार हेतु झालावाड़ रेफर किया गया है।
जानकारी मिलते ही भानपुरा सिविल अस्पताल पूर्व विधायक देवीलाल धाकड़ एवं क्षेत्रीय विधायक चंदर सिंह सिसोदिया ने पहुंचकर बच्चों की कुशलक्षेम जानी एवं चिकित्सकों एवं अधिकारियों से चर्चा की।
विधायक सिसोदिया ने स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों से चर्चा कर उचित उपचार एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा है। सभी बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की