भक्ति/ आस्थामंदसौर जिलामल्हारगढ़
नवरात्रि पर्व पर आर्मी के जवान मां दूर्गा कि आराधना में हुए शामिल, की महाआरती

नवरात्रि पर्व पर आर्मी के जवान मां दूर्गा कि आराधना में हुए शामिल, की महाआरती

नवरात्रि के पावन पर्व पर नव युवक गरबा मंडल समिति बरखेडा डांगी द्वारा गरबा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। नवरात्रि पावन पर्व पर प्रतिदिन मां की आरती कर आराधना की जा रही है। एवं नन्ही मुन्नी बालिकाओं द्वारा गरबा की प्रस्तुतियां दी जा रही है। गरबा आयोजन में मुख्य अतिथि इंडियन आर्मी जवान सुनील डांगी सहित भारत डांगी टिड़वास, घनश्याम डांगी, अर्जुन डांगी, राकेश डांगी, जवानसिंह डांगी, नितेश डांगी, जीवन डांगी सहित सभी मां दुर्गा कि आराधना में पधार कर महा आरती कर क्षेत्र में सुख शांति की मंगल कामना की।
जिसके पश्चात नवयुवक गरबा मंडल समिति बरखेडा डांगी द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर समिति के सभी सदस्यों एवं ग्रामवासी उपस्थित रहें।



