अपराधभानपुरामंदसौर जिला

भानपुरा पुलिस ने आरोपी प्रताप सिंह को 200 ग्राम स्मैक के साथ पकडा

 

भानपुरा पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 200 ग्राम स्मैक व एक मो.सा. सहित एक आरोपी गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक मन्दसौर श्री अनुराग सुजानिया के द्वारा आदेशित किया गया है। जिसके पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्री हेमलता कुरील, SDOP गरोठ श्री राजाराम धाकड के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी भानपुरा निरी.रोहित कछावा तथा चौकी प्रभारी उनि गौरव लाड के कुशल निर्देशन मे दिये गये दिशा निर्देशो से सउनि देवीसिंह डामोरव उनकी टीम द्वारा मुखबिर सुचना के आधार पर अवैध मादक पदार्थ 200 ग्राम स्मैक जप्त कि गई ।

30.03.2024 को सउनि देवीसिंह डामोर को मुखबीर सुचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जिसके छोटे बाल हैं जिसने हरे रंग की चौकडी वाली शर्ट एवं ब्लु कलर की जिंस पहनी हैं, एवं स्पोर्टस शु पहने एक बिना नंबर की मोटर साईकिल एच एफ डीलक्स सिल्वर रेड कलर से अपने साथ अवैध मादक पदार्थ स्मैक लेकर दुधाखेडी माता जी मंदिर की भानपुरा तरफ की पार्किग में आकर किसी बाहरी व्यक्ति को उक्त अवैध मादक पदार्थ स्मैक देने वाला है। यदि तत्काल उचित स्थान पर घेराबन्दी की जावे तो सफलता मिल सकती है अन्यथा देरी होने पर उक्त व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ स्मैक सहित निकल सकता है जो मुखबीर सुचना पर विश्वास कर एन.डी.पी.एस एक्ट के प्रावधानो का पालन करते हुए आरोपी प्रताप सिंह पिता धुलसिह जाति सौधिया राजपूत उम्र 50 साल नि खेडा देवीसिह जी का थाना शामगढ जिला मन्दसौर म.प्र को अवैध मादक पदार्थ 200 ग्राम स्मैक किमती 2000000 रूपये व एक बिना नंबर की मोटरसाइ्किल एच एफ डीलक्स इंजन नंबर HA11EJF4M 04097 चैचिस नंबर MBLHA11ATF4M 04147 किमती 20000 सहित पकड़ा जो आरोपी का कृत्य अपराध धारा 8/21 NDPS ACT के तहत दण्डनीय होने से आरोपी को गिरप्तार कर वापसी पर थाना भानपुरा पर अपराध क्र 120/24 धारा 8/21 NDPS ACT का पंजीबद्ध किया गया है । प्रकरण मे विवेचना जारी है।

गिरफ्तार  आरोपी –1. प्रताप सिंह पिता धुलसिह जाति सौधिया राजपूत उम्र 50 साल नि खेडा देवीसिह जी का थाना शामगढ

जप्त मश्रुकाः-स्मैक 200 ग्राम किमती 2000000तथा एक बिना नंबर की मोटरसाइ्किल एच एफ डीलक्स इंजन नंबर HA11EJF4M 04097 चैचिस नंबर MBLHA11ATF4M 04147 किमती 20000 कुल किमती 2020000 रूपये

पुलिस टीमः-उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक रोहित कछावा ,उनि गौरव लाड, सउनि देवीसिहं डामोर, आर 118 प्रेमकुमार रावत, आर 316 परिमालसिहं, 294 प्रेमसिंह , आर 565 लोकेन्द्र , सैनिक 1009 सत्यनारायण गुर्जर का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}