अपराधमंदसौरमंदसौर जिला

सिदंपन मे शातिर चोरो की गैंग को वायडी.नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार, योजना बनाकर घटना को दिया था अंजाम

*************************

पडौसी ही निकले आरोपी जिन्हे फरियादी के सांवरिया जी मंदिर जाने के बारे मे जानकारी थी ।

23.05.23 को सूचना प्राप्त हुई कि फरियादी राधेश्याम पिता भंवरलाल भाटी उम्र 70 साल नि. नई आबादी ग्राम सिंदपन ने थाना उपस्थित होकर सूचना दिया कि अज्ञात आरोपी फरियादी के सुने मकान मे घुसकर पुराने इस्तेमाली आभूषण, मोबाईल फोन, पेनड्राईव, सोयाबीन, पोस्ता दाना एवं नगदी रुपये चुराकर ले गये है । सूचना पर से थाना वायडी.नगर मंदसौर पर अपराध क्रमांक 230/23 धारा 457,380 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।

पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक  श्री गौतम सोलंकी एवं  नगर पुलिस अधीक्षक श्री सतनाम सिंह के मार्गदर्शन मे निरीक्षक जितेन्द्र पाठक थाना प्रभारी थाना वायडी नगर, ने घटना के शीघ्र निराकरण हेतु अलग- अलग टीमो का गठन किया एवं माल मुल्जिम की तलाश हेतु हर संभव प्रयास किये ।

गिरफ्तार आरोपीयो को पुर्व मे थाने तलब कर संदिग्ध के तौर पर पुछताछ की गयी थी, पुलिस पुछताछ के बाद आरोपियों के गाँव लौटने पर आरोपियो ने गाँव मे जाकर पार्टी कर जश्न मनाया और पुलिस पर दबाव बनाने के लिये गिरफ्तार आरोपीयो के परिजनो ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय मंदसौर मे उपस्थित होकर संदिग्धो से पुछताछ नही करने के संबंध मे ज्ञापन दिया था ताकि पुलिस का ध्यान आरोपियो से हट जाये ।लेकिन विवेचना के दौरान तकनिकी साक्ष्य एवं मुखबिर सूचना पर दिनांक 06 – 07.07.23 की दरम्यानी रात्री वृंदावन ढाबे के सामने उन्ही आरोपियो के द्वारा किसी अन्य घटना को अंजाम देने की तैयारी मे खडे होने की सूचना पर कार्यवाही करते हुए उनि. जितेन्द्र सिंह चौहान व उनि. विनय बुंदेला की टीमो द्वारा तत्काल आरोपीयो को घेराबंदी कर अभिरक्षा मे लिया गया तथा मौके पर मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ करते आरोपीयो ने ग्राम सिंदपन मे चोरी करने का जूर्म कबुला तथा आरोपियो के द्वारा चुराया गया मशरूका नोकिया कम्पनी का मोबाईल फोन, सैनडिस्क कम्पनी की पैन ड्राईव, 02 कट्टे सोयाबीन तथा 01 कट्टा पोस्तादाना को जप्त किया गया एवं आरोपियो का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर चोरी किये गये शेष माल तथा जिले की अन्य नकबजनी के संबंध मे पुछताछ की जायेगी ।

गिरफ्तार आरोपी  – 1. करण पिता मनोहर बागरी उम्र 21 साल नि. नई आबादी सिंदपन

2. प्रेमसिंह पिता रंगलाल बावरी उम्र 20 साल नि. नई आबादी सिंदपन

3. राजू पिता प्रभुलाल बागरी उम्र 22 साल नि. नई आबादी सिंदपन

4. सोनू पिता मांगीलाल डांगी उम्र 20 साल नि. नई आबादी सिंदपन

पुलिस टीम– निरीक्षक जितेन्द्र कुमार पाठक, उनि जितेन्द्र चौहान, उनि. विनय बुंदेला, सउनि प्रदीप मिश्रा, प्र.आर. 111 धीरेन्द्र, प्रआर. 494 दिनेश धाकड, प्र.आर. 372 कमलेश वर्मा, प्रआर. 91 संजय सिंह, आर. 360 पुष्कर धनगर, आऱ.चालक. पंकज कदम का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}