शामगढ़मंदसौर जिला
18लाख के महा घोटाले का पर्दा उठायेगे अध्यक्ष

=================
शामगढ़।नपा अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव अपने कार्यकाल में किसी प्रकार के भ्रष्टाचार एवं घोटाले को उजागर करने में कोई भी देरी नहीं करती है
गरीब एवं निम्न तपके लोगो की गाड़ी कमाई कोई भी नपा कर्मचारी नहि छीने! इसके लिए हमेशा सजक रहने वाली अध्यक्ष कविता नरेंद्र यादव ने नपा कर्मचारियों के एक और घोटाले को उजागर किया है श्रीमती यादव ने जानकारी देते हुवे बताया कि 18 लाख रुपए का एक घोटाला नपा कर्मचारियों ने किया है जिसका खुलासा कल सुबह 11:00 बजे नगर परिषद कार्यालय में एक पत्रकार वार्ता रखकर किया जाएगा और नपा कर्मचारियों के नाम पत्रकारवार्ता में उजागर किए जाएंगे और उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जाएगी!