शामगढ़ तहसील के रुंडी गांव में पिता पुत्र पुत्री के पेड़ पर लटके मिले,पुलिस ने सात लोगों परप्रकरण दर्ज किया

==============
मंदसौर जिले के शामगढ़ तहसील की चंदवासा चौकी के अधीन आने वाले रुंडी गांव में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई कंबल के व्यापार से पिता पुत्र पुत्री से मिलने आया वह खेत पर गया सुबह देखा तो पिता प्रकाश पुत्री सुमन पुत्र विशाल तीनों के शव पेड़ पर लटके हुए दिखाई दिए पुलिस को परिजनों ने दी सूचना पुलिस मौके पर पहुंची वहीं परिजन काफी देर हंगामा करते हुए शंका के आधार पर आरोपी राजू के मकान को तोड़ने की जिद पर अड़े रहे काफी देर तक चलता रहा हंगामा के बाद अधिकारियों ने समझाया और आश्वासन देने के पश्चात तीनों शव को पीएम के लिए भेजा वही मकान तोड़ने को लेकर प्रशासन से मांग करते हुए दिखाई दिए वहीं परिजनों ने तीनों की हत्या हत्या की आशंका जताई और आरोपी पर तुरंत कार्रवाई की मांग की
जानकारी के अनुसार 04/03/2024 को थाना शामगढ़ के गांव भुंडिया रुण्डी में तीन व्यक्तियों के शव पेङ से फांसी लगी हुई अवस्था में मिले, जिनकी पहचान गांव भुंडिया रुण्डी के प्रकाश पिता सूरजमल बंजारा उम्र 29 वर्ष, सुमन पिता प्रकाश बंजारा उम्र 12 वर्ष, और विशाल पिता प्रकाश बंजारा उम्र 10 वर्ष के रुप में हुई । मृतक प्रकाश बंजारा के जेब से एक सुसाईड नोट मिला जिसमें पत्नी से मारपीट ,कपड़े उतारना व बेइज्जत करने के संबंध में लेख है । इस संबंध में 30/11/23 को फरियादिया नैनी बाई बंजारा द्वारा की गई रिपोर्ट पर आरोपी लीला बाई बंजारा के विरु्ध्द अपराध क्रमांक 573/23 दर्ज कर चालान प्रस्तुत किया जा चुका है जो की न्यायालय में विचाराधीन है । इस प्रकरण में महिला-महिला का विवाद था तथा निर्वस्र करने के संबंध कोई रिपोर्ट नहीं की गई थी। फिलहाल घटना क्रम में शांति हे, शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस फोर्स गाँव में लगाई गई पुलिस ने सात लोगों पर धारा 306, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।जिसमे राजू पिता मांगीलाल राठौर, कालू पिता मांगीलाल राठौर, सोनू पिता राजू राठौर, गोविंद पिता कालू राठौर, लीलाबाई पति राजू राठौर, नोजीबाई पति कालू राठौर, गीताबाई पति मांगीलाल राठौर सभी निवासी भूण्डिया रूण्डी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।