स्वर्गीय उमरावमल पुरोहित जी की स्मृति में यूनियन द्वारा 85 यूनिट रक्तदान

शामगढ- स्वर्गीय उमरावमल पुरोहित जी की स्मृति में यूनियन द्वारा शामगढ़ रेलवे हॉस्पिटल में रक्तदान आयोजित किया गया रक्तदान शिविर में उद्घाटनकर्ता रेलवे डॉक्टर श्री आर.सी.जीवन और ADEN श्री किरण पाल एवं सेक्शन इंचार्ज मुकेश माली, शामगढ़ CHI राजेश मीणा, मंडल संगठन सचिव कोमलसिंह चौहान, TI रामावतार, शामगढ़ ब्रांच सचिव दीपकसिंह चौहान, आलोट ब्रांच सचिव रमेश नायक, शामगढ़ एवं आलोट ब्रांच यूनियन के नेतृत्व में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। जिसमे 85 यूनिट रक्तदान हुआ जिसमे शामगढ़, भवानीमंडी, आलोट, चौमेहला, महिदपुर, रोहलखूर्द, के रेल कर्मचारियों एवं नगरवासियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया वही यूनियन पदाधिकारियों में ओपी शर्मा, एफएम खान, जयसिंह, भारत सिंह, मंगतुखान, सुरेश, फिरोज खान, अजय, दिलीप नापित, गुलाब शर्मा, मदनलाल पीरू, नदीम खान आबिद हुसेन , दिनेश कोरी, सुनील मीणा, श्यामगोस्वामी, आदि ने भाग लिया कोटा मण्डल सोसायटी से सरद जैन, सोमेश भटनागर, शुभम, महेंद्रसिंह, कौशिक गोस्वामी, गिरिराज सहित अन्य कर्मचारियों द्वारा रक्तदान शिविर में अपना योगदान दिया गया
==================