महायोगी गोरखनाथ केवीके में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

महायोगी गोरखनाथ केवीके में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र, चौकमाफी, पीपीगंज, गोरखपुर में केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ आर के सिंह की अध्यक्षता में 79 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गोरक्षनाथ सेवा संस्थान के सचिव एवं गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ बाबा जी उपस्थित रहे। केंद्र के अध्यक्ष डॉ आर के सिंह एवं सचिव योगी कमलनाथ बाबा जी के द्वारा ध्वजारोहण के पश्चात किसान बंधुओं की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया । डॉ आर के सिंह ने किसान बंधुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता हमें केवल अधिकार ही नहीं अपितु कर्तव्य भी देती है । अतः भारत का नागरिक होने के नाते हमें सदैव अपने देश के उत्थान में योगदान देना चाहिए और उसका सम्मान करना चाहिए एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ अजीत कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आज़ादी सिर्फ़ एक एहसास नहीं है यह एक ऐसा भविष्य है जिसे हम सब मिलकर बनाते हैं एवं किसान बंधुओं को आह्वाहन किया कि आइए हानिकारक रसायनों से मुक्ति का संकल्प लें और आने वाली पीढ़ियों के लिए टिकाऊ कृषि की ओर कदम बढ़ाएँ । केंद्र की गृह विज्ञान विशेषज्ञ डॉ श्वेता सिंह ने कहा कि सही मायने में स्वतंत्रता की असली परिभाषा हर खेत हरा, हर किसान खुशहाल है। कार्यक्रम में ग्राम की बालिकाओं के द्वारा प्रार्थना, देशभक्ति गायन व कविता की प्रस्तुति की गई । इस अवसर पर केंद्र से डॉ संदीप प्रकाश उपाध्याय, डॉ अवनीश कुमार सिंह, डॉ विवेक प्रताप सिंह, शुभम पांडे, आशीष सिंह, जितेंद्र सिंह, गौरव सिंह सहित 70 से अधिक किसान बंधु उपस्थित रहे ।