बस स्टैंड एवं शॉपिंग कांप्लेक्स सहित शामगढ़ को मिली कई सौगातें
शामगढ- भोपाल में शामगढ नगर परिषद का प्रतिनिधि मंडल क्षेत्रीय विधायक श्री हरदीप सिंह डंग के नेतृत्व में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमति कविता यादव के साथ प्रतिनिधिमंडल ने नगर के विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव , उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा, विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर,नगरीय प्रशासन एव आवास विभाग मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय से भेंट की।
भेट के सुखद अवसर पर श्रीमती कविता नरेंद्र यादव की मेहनत रंग लाई है,लंबे समय से लंबित कई विकास कार्यों के लिए नगरीय प्रशासन मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय से भेंट हुई और नगर की विभिन्न मांगो की स्वीकृति लेकर प्रतिनिधि मंडल शामगढ़ आया है।जिसमें 22 करोड़ की लागत से बनने वाले बस स्टैंड एवं शॉपिंग कांप्लेक्स के प्रथम चरण की राशि लगभग 3 करोड रुपए स्वीकृत हो गई है। वहीं नगर को एक नवीन फायरफाइटर , जेसीबी , एक बोलेरो वाहन भी स्वीकृती हुई है , नगर की सीमा वृद्धि की नियमन को भी नगरी प्रशासन मंत्री ने जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है।
शॉपिंग कंपलेक्स का भूमि पूजन शनिवार को सीतामऊ सुवासरा विधायक हरदीप सिंह, श्रीमती कविता नरेंद्र यादव एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जाएगा