जन स्वास्थ्य रक्षको ने दिया कलेक्टर के नाम ज्ञापन
जिले के कई जानस्वास्थ्य रक्षक हुए शामिल
*नीमच*
*डॉ. बबलू चौधरी*
आज प्रांतीय जन स्वास्थ्य रक्षक कल्याण संघ के बैनर तले नीमच इकाई द्वारा जिला कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर रस्मी श्री वास्तव को दिया ज्ञापन में बताया कि प्रदेश सरकार के द्वारा झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ जो मुहिम चलाई जा रही है उसमें जन स्वास्थ्य रक्षको को परेशान नहीं किया जाए क्योंकि जन स्वास्थ्य रक्षक जोला छाप नहीं है जिसकी एक सूची प्रशासन को भी उपलब्ध करवा दी है ताकि जन स्वास्थ्य रक्षक् की पहचान हो सके ज्ञापन के वाचन में बताया कि उन्हें स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 6 माह का प्रशिक्षण दिया गया है जिसमें प्राथमिक उपचार करने की अनुमति दी गई है एवं उनके द्वारा समय-समय पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित टीकाकरण कुष्ठ रोग आदि स्वास्थ विभाग् के कार्यक्रमों में भी सहयोग लिया जाता है ऐसे में उनकी मांग है कि आदेश की आड़ में किसी भी जन स्वास्थ्य रक्षक को परेशान नहीं किया जाए मध्य प्रदेश शासन द्वारा
शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पि.एस.सी. सेंटरो पर 6 माह की ट्रेनिंग दी गई तथा ट्रेनिंग के साथ 500रु प्रति माह के हिसाब से 3000रु दिए गए पंजीकृत जन स्वास्थ्य रक्षक् को प्रमाण पत्र जन स्वास्थ्य रक्षक क्लीनिक लिखा हुआ बोर्ड,टूल्स, किट,वेटिंग मशीन तथा मलेरिया स्लाइड बनाने की सामग्री एवं थर्मामीटर तथा 16 प्रकार की एलोपैथिक मेडिसिन के साथ आयुर्वेदिक तथा अन्य मेडिसिन से प्राथमिक उपचार करने का अधिकार दिया गया है जन स्वास्थ्य क्लिनिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए ट्राई सेन योजना के अंतर्गत₹50000 का लोन दिया गया अतः श्रीमान जी से निवेदन है
कि सभी नीमच जिले के जन स्वास्थ्य रक्षक् को विभाग द्वारा परेशान नहीं किया जावे क्यों की हम भी स्वास्थ्य विभाग के ही अंग हैं ज्ञापन देने में नीमच जिले के सिंगोली,रतनगढ़, रामपुरा, जीरन, मनासा, जावद, एवं जिले के आसपास ग्रामीण क्षेत्र से आए कई जनस्वास्थ्य रक्षक मौजूद थे