शामगढ़मंदसौर जिला
अंडर विच निर्माण को लेकर ब्लॉक से पहले अड़चन बन रहे 2 पेड़ों को हटाया
शामगढ़- शामगढ़ में वार्ड नंबर ,13 ,14 और 15एवम 40गावो को नगर से जोड़ने वाले अंडर ब्रिज निर्माण को लेकर जल्द ही सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है
संभवत जल्द रेलवे ब्लॉक लेकर अंडर ब्रिज के ब्लॉक सेट कर देगी
इसी को लेकर आज रेलवे अंडर ब्रिज निर्माण में बाधा बन रहे दो बड़े पेड़ों को नगर परिषद की टीम ने सारी व्यवस्थाएं सुचारित की लंबे समय से ओवरब्रिज बनने के बाद वार्ड नंबर 13 14 और 15 की जनता की मांग थी अंडर ब्रिज को लेकर कई आंदोलन हुए लेकिन नपा अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव ने अपने 1 वर्षीय कार्यकाल में ही सबसे पहले अंडर ब्रिज की स्वीकृति लेकर आम जनमानस में नगर परिषद के प्रति विश्वास अर्जित किया है आम जनमानस में हर्ष का माहौल है