सिन्हा कॉलेज में प्राचार्य की अध्यक्षता में आईक्यूएसी की बैठक का किया गया आयोजन
बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
सिन्हा कॉलेज में आईक्यूएसी कक्ष में प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आईक्यूएसी की बैठक आयोजित हुआ l जिसमें आईक्यूएसी के सभी सदस्य उपस्थित होकर अपनी-अपनी राय रखी l महाविद्यालय में गुणात्मक एवं परीणात्मक विकास का मापदंड के अनुरूप कार्य की रूपरेखा आइक्यूएसी सुनिश्चित करती है l आईक्यूएसी किसी भी संस्था का सर्वोच्च प्रकोष्ठ के रूप में स्वीकृत है l छात्र उन्नयन/ शिक्षक उन्नयन के लिए अनुसंधान आधारित गतिविधियों को बढ़ाने पर जोर दिया l एनआईआरएफ और एक्युएआर का रैंकिंग प्राप्त करने हेतु आईक्यूएसी ने यह निर्णय लिया गया कि विभाग स्तर पर शैक्षणिक उन्नयन को तेज किया जाएगा l फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम, ऐडमिनिशट्रैटीभ ट्रेनिंग प्रोग्राम, स्पोर्ट्स इवेंट्स, कंप्यूटर ट्रेनिंग प्रोग्राम, एनएसएस एक्टिविटी, एनसीसी एक्टिविटी, लेसन प्लान, नियमित वर्ग संचालन तथा प्लेसमेंट को तेज करने का का लक्ष्य सुनिश्चित किया गया l आइक्यूएसी डिप्टी कोऑर्डिनेटर ने कहा कि प्रत्येक महीने में दो बार आइक्यूएसी की बैठक आयोजित होगी l अगले बैठक में एसएसआर में चर्चा होगी l प्राचार्य महोदय ने कहा कि शिक्षक शोध उन्मुख कार्य को बढ़ावा दे l प्रधान सहायक, स्कॉलरशिप विभाग, लेखा शाखा एवं सभी विभागों के विभागाध्यक्ष को नियमित आंकड़ा तैयार करेंगे l प्रत्येक विभाग 15 मिनट का पीपीटी तैयार करेंगे l लगभग 25 स्लाइड पीपीटी में होंगे एनआईआरएफ एवं एनएएसी के क्राइटेरिया के अनुसार पठन-पाठन एवं अन्य क्रियाकलाप आयोजित सभी विभाग करेंगे l आइक्यूएसी में यह चर्चा हुई की शीघ्र ही बिहार विभूति श्री अनुग्रह बाबू की आदमकद मूर्ति छात्र छात्रावास में स्थापित होगा l आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर ने इस कार्य को करने के लिए कमेटी गठित करने का सुझाव दिया l अब महाविद्यालय अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हो चला है l इस बैठक में डॉ राजीव रंजन, सौरभ सुमन, उदय कुमार सिंह, राहुल कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, वीरेंद्र गुप्ता, राजेंद्र बाबू एवं अन्य उपस्थित रहे l