अपराधनीमचनीमच

हत्या कर शव फंदे पर लटकाया, विरोध प्रदर्शन के बाद एसपी कार्यालय का किया घेराव, सौपा ज्ञापन

=================

 

नीमच। युवक की हत्या की आशंका के मामले में मेघवाल समाज ने नीमच में विरोध प्रदर्शन किया व नीमच एसपी कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन सौपा। किसान नेता श्यामलाल जोकचंद सहित अन्य नेता मौजूद रहे। एसपी के नाम सोपे ज्ञापन में बताया कि विगत दिनों नीमच के समीपस्थ गांव डूंगलावदा में एक युवक का शव फंदे पर लटका मिला था। युवक के मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था। साथ ही हाथ पीछे की ओर बंधे हुए थे। जिसको लेकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी। युवक मनासा तहसील के गांव बनड़ा का रहने वाला था। मृतक युवक संतोष मेघवाल डूंगलावदा में ट्रांसपोर्ट व्यापारी के यहां काम करता था। उक्त घटना को लेकर युवा मेघवाल समाज संगठन मप्र के बैनर तले मेघवाल समाज के लोगों ने एसपी नीमच के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि जिस स्थिति में संतोष की लाश लटकी हुई मिली, उससे यही अंदेशा लगता हैं कि यह आत्महत्या नहीं हैं। संतोष की निर्मम हत्या करके उसे फंदे पर

लटकाया गया हैं। मेघवाल समाज ने ज्ञापन के माध्यम से न्याय की मांग करता हैं और जल्द से जल्द इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा क हत्यारों को गिरफ्तार करें। साथ ही मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दे। ज्ञापन में बताया गया कि एक सप्ताह के अंदर को कार्यवाई नहीं होती हैं तो नीमच और मंदसौर जिले के मेघवाल समाज के लोग फोरलेन पर चक्काजाम करेंगे। जिसकी पूरी जवाबदेही प्रशासन की रहेगी। ज्ञापन देने के दौरान युवा मेघवाल समाज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राकेश जावरिया, किसान नेता श्यामलाल जोकचंद कांग्रेस नेता उमराव सिंह गुर्जर सहित मेघवाल समाजजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}