मंदसौरमध्यप्रदेश

वर्ष 2023 में मंदसौर जिले में सड़क दुर्घटनाओं में 33 की कमी तथा ब्लैक स्पॉट में 2 की कमी

===================

 

वर्ष 2023 में 2022 के आधार पर जिला मंदसौर में सड़क दुर्घटना तथा उससे संबंधित अन्य आंकड़ों में कमी परिलक्षित हुई है ।वर्ष 2022 में जहां 648 सड़क दुर्घटनाएं हुई थी वहीं 2023 में 615 होकर 33 दुर्घटनाएं कम हुई, वहीं घायलों की संख्या में 681 की तुलना में 2023 में 546 कुल 135 की कमी हुई । सड़क दुर्घटनाओं में मृतकों की संख्या में 3 की कमी हुई।जिला मंदसौर में ब्लैक स्पॉट (जहां पिछले 3 वर्ष में 5 बड़ी सड़क दुर्घटनाएं या 10 से अधिक मृत्यु हुई है) 2023 के पांच की तुलना में 2 कम होकर अब तीन ब्लैक स्पॉट बचे हैं। वर्तमान वर्ष में नाका नंबर 10 प्रतापगढ़ रोड हाईवे तथा नया खेड़ा ग्राम के पास हाईवे ब्लैक स्पॉट की सूची से बाहर हुए हैं ।विदित हैं कि वर्ष 2020 में मंदसौर जिले में ब्लैक स्पॉट की संख्या 10 थी। एमपीआरडीसी तथा टोल कंपनी के सहयोग से बचे हुए ब्लैक स्पॉट समाप्त करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।विदित है कि प्रति माह जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित करवाई जाकर अध्यक्ष महोदय की अनुमति से एजेंडा बिंदुओं का पालन करवा कर विभिन्न परिशोधन कार्य एमपीआरडीसी, लोक निर्माण विभाग तथा संबंधित एजेंसी के माध्यम से करवाए जा रहे हैं।

विगत वर्षो में-

1. टोल कंपनी JTCL के सहयोग से नाका नंबर 10 एमआईटी चौराहे पर हाई मास्ट लाइट लगवाई गई।

2. ब्लैक स्पॉटों के दोनों और हाईवे पर दूरी लगभग 500 मीटर से पहले उनकी पहचान हेतु सफेद पेंट लाइन बनवाई गई तथा उचित दूरी पर संकेतक लगवाए गए।

3. सभी ब्लैक स्पॉट पर पीले रंग की सोलर ब्लिंकिंग लाइट कनेक्टिंग मार्गों की तरफ लगवाई गई, ताकि रात्रि कल में दूर से हाईवे की पहचान हो सके।

4. सभी मुख्य मार्गो पर देहात की ओर से आकर मिलने वाले रोड पर स्पीड ब्रेकर तथा रंबलर बनवाए गए।

5. मोड़ों पर स्पष्ट दृश्यता हेतु पेड़ों की शाखों झाड़ियां की कटाई छटाई करवाई गई।

6. जिले के मुख्य मार्गो की साइडों का भराव करवाया गया, जिले के कुछ मार्गों पर यह कार्य अभी भी जारी है।

इसके अलावा हाईवे पर इंटरसेप्टर व्हीकल के माध्यम से तेज गति से चलने वाले वाहनों पर लगातार चालानी कार्रवाई की जा रही है। राजमार्ग क्रमांक 79 के निर्माता JTCL व जिले के अन्य मार्गों की रोड एजेंसियों द्वारा रिफ्लेक्टर बोर्ड, दुर्घटना संभावित क्षेत्र के बोर्ड, गति सीमा के बोर्ड, प्लास्टिक के कोन, सिग्नल ब्लिंकर, केट आई ब्लिंकर, देहात से आकर मिलने वाले रोड पर रंबलर , गति अवरोधक के साइन बोर्ड टूटे-फूटे डिवाइडरों की मरम्मत आदि के कार्य भी करवाए जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}