सुवासरा नगर हुआ भगवामय ,जय जय श्री राम जयकारों से गुंज उठा नगर, राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह दीपोत्सव कि तरह महापर्व के रूप में मनाया

//////////
सत्यनारायण सूर्यवंशी
सुवासरा। नगर में भगवान श्री राम के आगमन महोत्सव पर नगर के व्यापारी व अन्य व्यवसायी स्वेच्छा से अपना व्यापार व्यवसाय बंद रख कर 500 वर्षों से जिस सपने को देखा उसे पूर्ण होने पर 22 जनवरी के दिन को दीपोत्सव कि तरह महापर्व के रूप में मनाया गया।
अयोध्या में भगवान श्री राम के आगमन का उत्सव एवं श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पूरे देश में भव्य रूप से मनाया गया इस उमंग व उत्साह के लम्हों को और यादगार और ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी धर्म प्रेमी व्यापारी बंधु एकजुट होकर अपना व्यवसाय बंद कर इस महोत्सव को अपने परिवार के साथ पूरे उत्साह उमंग के साथ मनाया ।जब श्री राम की 14 वर्ष के वनवास को पूर्ण कर अयोध्या लौटे तब से दीपावली का महापर्व हम मानते आ रहे हैं।जरा सोचिए 500 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद जब हमें श्री राम का भव्य मंदिर मिला है तो हमें इस स्तर पर इस पर्व को मनाया।
https://www.facebook.com/share/v/HRkn5AFEvppxWsbC/?mibextid=SxAtJT
श्री राम जन्मभूमि पर श्री राम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर्व को लेकर पूरे देश में जगह-जगह अक्षत्र कलश यात्राएं बड़े धूमधाम आतिशबाजी से निकाली गई निश्चित रूप से हमारे लिए गर्व की बात है की 500 वर्ष पुराना सपना 22 जनवरी को श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पूर्ण हुआ है।
इसी तर्ज पर समस्त हिंदू समाज सुवासरा क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग के नेतृत्व में प्रातः प्रभात फेरी हजारों की तादात की संख्या में कदम से कदम मिलाकर भगवा वस्त्र धारण करे हुए सभी नगर के भक्तगण जय जय श्री राम सीता राम के जय जयकारों के साथ प्रभात फेरी निकाली गई। तत्पश्चात नगर में विशाल आयोजन हुआ जिसमें नगर के सुप्रसिद्ध हनुमान बालाजी मंदिर 52 क्वार्टर से 21 जनवरी को एक विशाल शोभायात्रा में नगर के सभी धर्म प्रेमी माताऐं बहने एवं भक्तगण एकत्रित हुए नगर के सभी स्कूल के छात्राओं द्वारा एक से एक झांकियां एवं श्री रामलला के चित्र प्रदर्शन प्रस्तुतियां भी दी गई ।
शोभायात्रा श्री हनुमान बालाजी मंदिर से प्रारंभ हुई जो नगर के पुराना बस स्टैंड सभा चौक पर जय जय श्री राम जयकारों से आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत पुष्प वर्षा की गई एवं नगर में चौराहे चौराहे पर शोभा यात्रा का भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया नगर के सुप्रसिद्ध श्री चिंताहरण गणेश जी मंदिर पर श्री हनुमान चालीसा का पाठ 11 बार किया गया शोभायात्रा का समापन एवं महाआरती श्री चारभुजानाथ राम मंदिर पर हुई तत्पश्चात नगर में एक विशाल संगीतमय भजन संध्या का आयोजन बड़े हर्षोल्लास धूमधाम से मनाया गया भजन संध्या में क्षेत्रीय विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंक एवं नगर के सभी समाज धर्मप्रेमी महानुभाव ने श्री रामलला के संगीत पर खूब ठुमके लगाए भजन संध्या समापन के पश्चात प्रातः प्रभात फेरी निकाली गई ओल्ड पलासिया पर स्थित श्री गणेशजी पर श्री रामायण का पाठ एवं हनुमान चालीसा का जाप लगातार निरंतर हुआ श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा का महान आयोजन श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में संपन्न हुआ जो नगर के सभा चौक पर सीधा लाइव प्रसारण हुआ प्राण प्रतिष्ठा एवं महाआरती के पश्चात नगर में जगह-जगह मंदिरों में भोजन महाआरती प्रसादी वितरण का आयोजन भी बड़े धूमधाम से किया गया तत्पश्चात सभी मंदिरों में संध्या को रामायण पाठ एवं सुंदरकांड का आयोजन भी रखा गया है दो दिवसीय महापर्व पर शासन प्रशासन नगर परिषद एवं पुलिस प्रशासन की कड़ी व्यवस्था भी रही।
https://www.facebook.com/share/v/ZKsPBAoPAWmzoS15/?mibextid=qi2Omg
दो दिवसीय महापर्व पर पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक श्री हरदीप सिंह डंग नेपालसिंह चौहान भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं तहसीलदार मोहित सिनम नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सविता डॉक्टर बालाराम परिहार मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय सिंह राठौर पुलिस थाना निरीक्षक रमुंडा कटारा व कार्यकारी निरीक्षक शिवांशु मालवीय एवं समस्त हिंदू समाज सभी धर्म प्रेमी महानुभाव भक्तगण की उपस्थिति में भव्य दो दिवसीय आयोजन संपन्न हुआ।