25 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय संत डॉ. कृष्णानंदजी महाराज के करकमलों द्वारा सुवासरा मधुबन रिसोर्ट का होगा शुभारंभ
////////////////////
सुवासरा (निप्र) सुवासरा तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत गुराडिया प्रताप की सीमा में लगने वाला शहर सुवासरा पेट्रोल पंप चौराहा स्थित शामगढ़ रोड स्थित श्री बालाजी बिल्डिकॉन प्रतिष्ठान के पास सुवासरा नगर में सुवासरा पेट्रोल पंप चौराहा पर प्रथम मधुबन रिजॉर्ट बनाया गया यह रिजॉर्ट पाटीदार परिवार के कालूराम पाटीदार (पट्टी वाले )के अनुज भाई परमेश्वर पाटीदार के द्वारा इसका संचालित किया जावेगा वही मधुबन रिसोर्ट का भव्य शुभारंभ परम पूज्य अंतरराष्ट्रीय संत श्री डॉ. कृष्णानंदजी महाराज (अजमेर) के करकमलों के द्वारा दिनांक 25 जनवरी 2024 वार गुरुवार को समय प्रातः 11:00 बजे इनके करकमलों के द्वारा मधुबन रिसोर्ट का शुभारंभ किया जावेगा जिसमें सुवासरा क्षेत्र एवं सुवासरा तहसील वासियों के लिए गौरव का विषय है वही मधुबन रिसोर्ट के सर्व संयुक्त फैसिलिटी से निर्मित बनाया गया वहीं सुवासरा पेट्रोल पंप चौराहा पर 11 वर्षों से निरंतर राजस्थान के रामदेवरा जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए जो भंडारा लगाया जाता है उसके संचालक पंकज बैरागी ने उक्त आशय की जानकारी एक प्रेस नोट माध्यम से दी।